झीलों के शहर की ख़ूबसूरती को यदि आप आंखों में कै़द कर चुके हैं और इसी के आसपास कुछ नया खोज रहे हैं तो आप निराश नहीं होंगे। उदयपुर के आसपास ऐसी कई जगह हैं, जो बारिश के मौसम में तो ख़ास करके बहुत सुंदर दिखाई देने लगती हैं। महीने के आख़िरी दिनों में जब जेब ढीली हो जाती है, तब भी आप इन जगहों तक पहुंच सकते हैं क्योंकि यहां पहुंचने का कोई मोटा ख़र्च नहीं है और यह मेरा ख़ुद का अनुभव है। तो आइए जानते हैं कौन-कौनसी जगह हम जा सकते हैं।
नाथद्वारा
उदयपुर से नाथद्वारा सिर्फ़ 45 किमी की दूरी पर है। कृष्ण भक्तों के लिए यह जगह किसी सौगात से कम नहीं है। यहां पहुंचने के लिए आपको उदयपुर बस स्टॉप से बस लेनी होगी। सुबह 5 बजे से प्रति 15 मिनट पर आपको यहां नाथद्वारा के लिए बस मिल जाएगी। किराया 50 रूपए के आसपास रहेगा और अधिकतम एक घंटे में आप नाथद्वारा पहुंच जाएंगे। यहां आप श्रीजी के 4 से 5 दर्शन कर सकते हैं। 50-100 रूपये में मिलने वाले घी से बने राजभोग का लुत्फ़ उठा सकते हैं। पास ही में बनी शिव जी की विशला मूर्ति के दर्शन भी करके आ सकते हैं।
हल्दीघाटी
उदयपुर से हल्दीघाटी की दूरी 58 किमी है। महाराणा प्रताप के प्रताप को जानने के साथ ही अपने रक्त में शौर्य के उबाल को महसूस करने के लिए आप तैयार बैठे हैं, तब तो यहां आपको जाना ही चाहिए। उदयपुर से ऊपर बताए तरीक़े से नाथद्वारा पहुंचे और बस स्टॉप से ही रिक्शा लेकर हल्दीघाटी हो आएं। हल्दीघाटी ले जाने वाला रिक्शा आपसे 200 रूपए लेगा। रिक्शा वहां आपको ले जाएगा। हल्दीघाटी दर्रा, रक्त तलाई, चेतक समाधि स्थल, संग्रहालय आदि दिखाकर वही रिक्शा वाला दो से तीन घंटे में आपको संपूर्ण हल्दीघाटी भ्रमण करवाकर पुन: नाथद्वारा ले आएगा और जिस बस स्टॉप से आप आए थे, उसी से आप उदयपुर लौट सकते हैं। हल्दीघाटी संग्रहालय में विशेष गुलाब व जामुन का अर्क मिलता है, आप उसे भी अपने साथ ला सकते हैं।
राजसमंद
यदि आपकी सौंदर्य व आस्था का सामूहिक अनुभव लेना चाहते हैं तो फिर राजसमंद के लिए निकल जाएं। राजसमंद में द्वारिकाधीश की हवेली है। यह हवेली राजसमंद झील के निकट बनी हुई है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको उदयपुर के सरकारी बस स्टॉप से कांकरोली के लिए बस लेना होगी जो कि उदयपुर से 62 किमी है। बस का किराया लगभग 55 रूपये होगा। डेढ़ घंटे में बस आपको कांकरोली बस स्टॉप पहुंचा देगी। यहां से आप पैदल-पैदल व ऑटो की सहायता से द्वारिकाधीश हवेली व झील तक जा सकेंगे। झील की ख़ूबसूरती व द्वारिकाधीश का रूप निश्चित ही आपका मन मोह लेगा।
कुंभलगढ़
कुंभलगढ़ को विश्व की दूसरी सबसे लंबी दीवार कहा जाता है। बारिश में तो इस किले की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। उदयपुर से कुंभलगढ़ 84 किमी है। यहां जाने के लिए सरकारी बस स्टॉप से सायरा के लिए बस लें। इसका किराया लगभग 70 रूपये आपको देना होगा। 2 घंटे में बस आपको सायरा पहुंचा देगी। सायरा बस स्टॉप से आपको अन्य बस व जीप मिलेगी, जो कि कुंभलगढ़ तक ले जाएगी। बस का किराया 25 से 30 रूपये होगा। आने के लिए कुंभलगढ़ किले से 6 बजे के पहले बाहर निकल जाएं ताकि सरकारी परिवहन आपको मिल सके। लौटते में भी इसी रूट का इस्तेमाल करें। किले पर भुट्टे व चाय का आनंद लें।