शहरी भीड़ भाड़ से दूर,भारत के इन 5 सबसे सुंदर गांवों में लें सर्दियों का आनंद, मज़ा होगा दुगुना

Tripoto
27th Dec 2022
Photo of शहरी भीड़ भाड़ से दूर,भारत के इन 5 सबसे सुंदर गांवों में लें सर्दियों का आनंद, मज़ा होगा दुगुना by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, नए साल के आते ही अधिकतर लोग घूमने की प्लानिंग में लग जाते हैं क्योंकि इस समय सर्दियाँ पड़ने लगती है कही बर्फ गिरती है तो कही मौसम सुहावना हो जाता है। और ऐसे में बहुत से लोग घूमने के लिए अपने घरों से निकल कर अच्छी जगहों की तलाश में लग जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जो कि शहरी भीड़ भाड़ वाले इलाकों से बहुत दूर हैं जहाँ आकर आपके मन को शांति मिलेगी और कुछ नई चीज़ों को एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलेगा। इसलिए अगर आप भी सर्दियों में कही घूमने जानें की सोच रहें हैं तो आपको इस बार भारत के इन खूबसूरत गांवों में जाकर सर्दियों का आनंद लेना चाहिए। वैसे देखा जाए तो भारत में घूमने के लिए कई ऐसी जगह है जहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर सर्दियों में घूम सकते हैं। लेकिन शहरी भीड़ भाड़ से दूर इन बेहतरीन गांवों में जाकर सर्दियों को एन्जॉय करने का मज़ा ही कुछ और होगा। तो आइए जानते हैं कि वो जगहें कौन सी हैं, जहाँ आपको एक बार घूमने जरूर जाना चाहिए।

1. पूवर, केरल

Photo of शहरी भीड़ भाड़ से दूर,भारत के इन 5 सबसे सुंदर गांवों में लें सर्दियों का आनंद, मज़ा होगा दुगुना by Smita Yadav

दोस्तों, यह छोटा सा गांव तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर मौजूद है। पूवर भारत के सबसे खूबसूरत गांवों में आता है, जहाँ की खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहें तो भारत के केरल में स्थित पूवर गांव में जरूर घूमें। दोस्तों, केरल के पूवर गांव में आकर आप कई चीजों का आनंद उठा सकते हैं, जैसे यहाँ आकर आप बीच पर आराम कर सकते हैं, नौका विहार का आनंद ले सकते हैं। या फिर अजिमाला शिव मंदिर जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं पूवर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच है।

2. खिमसर, राजस्थान

Photo of शहरी भीड़ भाड़ से दूर,भारत के इन 5 सबसे सुंदर गांवों में लें सर्दियों का आनंद, मज़ा होगा दुगुना by Smita Yadav

वैसे तो राजस्थान में बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं जो कि काफी मशहूर भी हैं लेकिन बात करें यहाँ के गांवों की खूबसूरती की तो यहाँ के गांव की खूबसूरती भी कुछ कम नहीं है। दरअसल हम बात कर रहें है राजस्थान के एक खूबसूरत गांव खिमसर की। जी हाँ, राजस्थान के इस खूबसूरत खिमसर गांव में आकर आपको अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। क्योंकि यह पूरा गांव मरुस्थल से घिरा हुआ है। यहाँ पर आकर आप जीप या ऊंट की मदद से डेजर्ट सफारी का आनंद ले सकते हैं। यह गांव खासकर अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहाँ आकर आप कैंपिंग भी कर सकते हैं।

3. लाचुंग, सिक्किम

Photo of शहरी भीड़ भाड़ से दूर,भारत के इन 5 सबसे सुंदर गांवों में लें सर्दियों का आनंद, मज़ा होगा दुगुना by Smita Yadav

सिक्किम में स्थित लाचुंग भी एक बेहद ही खूबसूरत गांव है, लाचुंग 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। वैसे तो सिक्किम अपनी सुंदर वादियों और खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है। इसलिए यहाँ हर साल लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से सराबोर इस गांव में घूमने के लिए सिर्फ भारत से ही लोग नहीं आते हैं, बल्कि विदेशों से भी लोग यहाँ का दौरा करते हैं। अगर आप भी नए साल पर सिक्किम घूमने जा रहे हैं तो तिब्बत बॉर्डर से सटे लाचुंग गांव जरूर जाएं। यह गांव चारों तरफ से बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। साथ ही आपको यहाँ आडू, सेब और खुबानी के बाग भी देखने को मिल जायेंगे।

4. मलाणा, हिमाचल प्रदेश

Photo of शहरी भीड़ भाड़ से दूर,भारत के इन 5 सबसे सुंदर गांवों में लें सर्दियों का आनंद, मज़ा होगा दुगुना by Smita Yadav

मलाणा हिमाचल प्रदेश राज्य में एक प्राचीन भारतीय गांव है। जो पार्वती घाटी की एक तरफ की घाटी है। मलाणा गांव कुल्लू जिले में स्थित है जो अपनी मजबूत संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाता है। यह जगह उन लोगों के लिए बहुत खास है जो आध्यात्मिक मार्गदर्शन चाहते हैं। यह स्थल सभी एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी आदर्श जगह है क्योंकि मलाणा तक ट्रेकिंग करके भी जा सकते हैं। इसके अलावा मलाणा में मंदिर मदग्नि मंदिर और रेणुका देवी के मंदिर प्रमुख आकर्षण है। इसके अलावा अगर आप यहाँ की साहसिक गतिविधियों में भाग लेना चाहते हैं या बर्फबारी देखना चाहते हैं तो सर्दियाँ सबसे अच्छी हैं।

5. लंढौर, उत्तराखंड

Photo of शहरी भीड़ भाड़ से दूर,भारत के इन 5 सबसे सुंदर गांवों में लें सर्दियों का आनंद, मज़ा होगा दुगुना by Smita Yadav

उत्तराखंड के प्रसिद्द पर्यटन स्थल मसूरी के पास ही एक छोटा सा पर्यटन स्थल लंढौर है। अपनी अनछुई खूबसूरती के लिए पहचाने जाने वाले लंढौर में हर वो चीज मौजूद है, जो किसी भी प्रकृति प्रेमी को अपनी और आकर्षित करने की क्षमता रखती है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि उत्तराखंड का लंढौर गांव सबसे मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड का घर है। इतना ही नहीं यहाँ कुछ ब्रिटिश के जमाने के चर्च भी हैं, जैसे केलॉग चर्च, सेंटपॉल और मेथोडिस्ट चर्च, जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए। लंढौर का मौसम सालभर खुशनुमा रहता है, इसलिए यहाँ साल के किसी भी मौसम में आया जा सकता है।

क्या अपने भारत के इन खूबसूरत गांवों में से किसी गांव की यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!

Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!

Further Reads