![Photo of अगर आप सर्दियों में सुकून से चाहते हैं घूमना, तो देश के इन 5 ऑफबीट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की करें सैर by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/TripDocument/1638431238_images_2.jpeg)
भारत के हर राज्य में इतनी विविधता है कि यहाँ घूमने पर ऐसा लगता है कि दुनिया के अलग-अलग देशों की सैर कर रहे हों। हमारे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक्साइटिंग ट्रेवल डेस्टिनेशन्स हैं, जहाँ घूमने पर सैलानियों को काफी मजा आता है। मसूरी, शिमला, नैनीताल, गोवा, हरिद्वार, जयपुर जैसे डेस्टिनेशन्स काफी फेमस हैं और कई बार इन जगहों पर सैलानियों की तादाद बहुत ज्यादा होती है। अगर आप चाहती हैं कि सुकून से नए इलाकों की सैर की जाए और खुद को रिलैक्स किया जाए तो आप देश के कुछ बेहतरीन ऑफबीट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स का रुख कर सकती हैं। तो आइए आज देश के 5 ऐसे ही एक्साइटिंग ट्रेवल डेस्टिनेशन्स के बारे में जानते हैं, जो बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं हैं।
किन्नौर
![Photo of अगर आप सर्दियों में सुकून से चाहते हैं घूमना, तो देश के इन 5 ऑफबीट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की करें सैर by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1638196215_1638196214509.jpg.webp)
शिमला ज्यादातर टूरिस्ट्स की बकेट लिस्ट में शामिल होता है, लेकिन शिमला के करीब स्थित किन्नौर में भी आपको स्नोफॉल के खूबसूरत नजारे देखने को मिल सकते हैं। यहाँ से हिंदुस्तान-तिब्बत की रोड ट्रिप पर आपको पहाड़ों के सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं। किन्नौर के बाशिंदों से मिलकर भी यहाँ की लोक-संस्कृति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। यहाँ से आगे बढ़ते हुए आप स्पीति वैली जा सकती हैं और यहाँ भी आपको रोमांचक दृश्य दिखाई देते हैं।
नग्गर
![Photo of अगर आप सर्दियों में सुकून से चाहते हैं घूमना, तो देश के इन 5 ऑफबीट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की करें सैर by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1638430577_1638430577245.jpg.webp)
मनाली से कुछ ही दूरी पर है एक छोटा सा इलाका नग्गर, जो अपने बेहतरीन नजारों के लिए जाना जाता है। नगर की छोटी-छोटी सड़कें और सामने से दिखते बर्फ के पहाड़ यहाँ आने वाले सैलानियों को घूमने का असली मजा देते हैं। मनाली की सैर करते हुए भी नग्गर एक दिन में आराम से घूमा जा सकता है। यहाँ आप निकोलस रोरिक का आर्ट गैलरी और म्यूजियम की भी सैर कर सकती हैं, जिसमें आपको रोरिक के समय की कई यादगार चीजें देखने को मिलेंगी।
शेखावटी
![Photo of अगर आप सर्दियों में सुकून से चाहते हैं घूमना, तो देश के इन 5 ऑफबीट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की करें सैर by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1638430581_1638430580730.jpg.webp)
जयपुर अपने खूबसूरत राजमहलों और बाजारों के लिए फेमस है। दिल्ली से करीब होने की वजह से यहाँ सैलानी बड़ी संख्या में आते हैं। लेकिन अगर आप जयपुर के बजाय शेखावटी जाएं तो आपको यहाँ के खूबसूरत लैंडस्केप्स काफी पसंद आएंगे। यह छोटा सा शहर है। यहाँ की पुरानी भव्य हवेलियां देखते हुए आपको ऐसा लगेगा कि आप गुजरे हुए वक्त की सुनहरी तस्वीरें देख रहे हैं। इन हवेलियों को 18वीं सदी से लेकर 20वीं सदी तक यहाँ के स्थानीय मारवाड़ी व्यापारियों ने बनवाया था, जो बाद में मुंबई और कोलकाता चले गए थे।
कुमारकोम
![Photo of अगर आप सर्दियों में सुकून से चाहते हैं घूमना, तो देश के इन 5 ऑफबीट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की करें सैर by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1638430760_1638430759868.jpg.webp)
एलेप्पी केरल का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है और यहाँ के वर्ल्ड फेमस बैकवॉटर्स में घूमने का मजा लेना हर सैलानी का सपना होता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से यहाँ टूरिस्ट की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाने की वजह से चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा है। अगर आप एलेप्पी की तरह का फील पाना चाहती हैं तो कुमाराकोम में बैकवॉटर्स और हाउसबोट्स में घूमने का मजा ले सकती हैं। यहाँ एलेप्पी में मिलने वाले सारे एक्सपीरियंस लिए जा सकते हैं और वो भी बिना किसी भीड़-भाड़ के। साथ ही यहाँ लग्जरी होटलों और वेलनेस सेंटर्स में भी रिलैक्स किया जा सकता है।
पहलगाम
![Photo of अगर आप सर्दियों में सुकून से चाहते हैं घूमना, तो देश के इन 5 ऑफबीट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की करें सैर by Smita Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1993513/SpotDocument/1638430981_1638430981258.jpg.webp)
अगर आप श्रीनगर घूम चुकी हैं और आप पहाड़ों की खूबसूरती को इत्मीनान से महसूस करना चाहती हैं तो आप पहलगाम जा सकती हैं। यहाँ लीडर नदी का कल-कल बहता पानी और सामने दिखने वाले बर्फ से ढंके पहाड़ सैलानियों का मन मोह लेते हैं। खासतौर पर सर्दियों में यहाँ का नजारा देखने लायक होता है।
अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।