मनाली-लेह हाईवे पर पड़ने वाले 5 ऊँचाई वाले हिमालयी दर्रे, जो इस यात्रा को बनाते हैं रोमांचक

Tripoto
Photo of मनाली-लेह हाईवे पर पड़ने वाले 5 ऊँचाई वाले हिमालयी दर्रे, जो इस यात्रा को बनाते हैं रोमांचक by Rishabh Dev

मनाली-लेह की रोमांचक यात्रा हर यात्री एक बार ज़रूर करना चाहता है। मनाली-लेह हाईवे पर मिलने वाले नज़ारे आप कभी नहीं भूल पाएँगे। इस रोमांचक यात्रा में कई बार आपको कई वजहों से भी रूकना भी पड़ता है। मनाली से लेह की दूरी लगभग 473 किमी. है। अगर सब कुछ सहा रहा, तब आप इस यात्रा को 12 घंटे में पूरा कर पाएँगे लेकिन ऐसा कम ही होता है। मनाली से लेह की यात्रा में 5 हिमालय के हाई माउंटैन पास पड़ते हैं। आइए आज हम आपको मनाली-लेह की यात्रा में पड़ने वाले 5 ऊँचाई वाले हिमालयी दर्रों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1- रोहतांग ला

रोहतांग पास को रोहतांग ला के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप मनाली से लेह की यात्रा कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको रोहतांग पास ही मिलेगा। रोहतांग पास हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में आता है और मरही व सिस्सू के बीच स्थित है। मनाली से रोहतांग दर्रे की दूरी लगभग 35 किमी. है और लेह से 420 किमी. की दूरी पर है। समुद्र तल से रोहतांग ला की ऊँचाई 3,980 मीटर है। मनाली घूमने वाले लोग रोहतांग पास को देखने के लिए ज़रूर जाते हैं। अगर आप मनाली जाते हैं तो रोहतांग ला की यात्रा कर सकते हैं।

2- बारालाचा ला

मनाली से लेह की यात्रा के दौरान रोहतांग ला के बाद आप बारालाचा पास मिलेगा। हिमाचल प्रदेश के लाहौल व स्पीति ज़िले में स्थित बारालाचा ला जिंग जिंग बार और भरतपुर के बीच में पड़ता है। मनाली-लेह हाईवे पर स्थित सभी माउंटेन पास में बारालाचा ला तीसरा सबसे ऊँचाई पर स्थित हिमालयी दर्रा है।बारालाचा पास समुद्र तल से 5,030 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। मनाली से बारालाचा 144 किमी. और लेह से 282 किमी. की दूरी पर है। बारालाचा पास साल में 3-4 महीने के लिए खुलता है। उस दौरान भी आपको भारी मात्रा में बर्फ़ देखने को मिलेगी। यहाँ ठहरकर आप हिमालय के खूबसूरत नज़ारों का दीदार कर सकते हैं।

3- नकी ला

मनाली-लेह की यात्रा में आपको नकी ला हिमालयी दर्रा भी मिलेगा। मनाली-लेह हाईवे पर स्थित सभी माउंटेन पास में नकीला ला चौथा सबसे ऊँचाई पर स्थित हिमालयी दर्रा है। समुद्र तल से नकी ला की ऊँचाई 4,739 मीटर है। नकीला लद्दाख के लेह ज़िले में आता है और सरचू व व्हिस्की नाली के बीच में स्थित है। रास्ते में आपको सरचू और गाटा लूप्स भी मिलेगा। मनाली से नकी ला की दूरी 259 किमी. और लेह से नकी ला 214 किमी. की दूरी पर स्थित है। मई से अक्टूबर का समय यहाँ आने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है।

4- लाचुंग ला

मनाली-लेह हाईवे पर आपको लाचुंग ला हिमालयी दर्रा भी देखने को मिलेगा। व्हिस्की नाला और पांग के बीच स्थित लाचुंग ला समुद्र तल से 5,065 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। मनाली से लाचुंग ला 195 किमी. और लेह से 278 किमी. की दूरी पर स्थित है। लाचुंग ला तक का रास्ता बहुत ज़्यादा अच्छा नहीं है, काफ़ी ऊबड़ खाबड़ और घुमावदार है। अगर आपने गाड़ी चलाने में लापरवाही की तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। लाचुंग ला की तेज़ हवाएँ आपको यहाँ ज़्यादा देर रूकने नहीं देंगी।

5- तांगलांग ला

मनाली-लेह हाईवे पर स्थित सभी माउंटेन पास में सबसे ऊँचाई पर स्थित है तांगलांग ला हिमालयी दर्रा। तांगलांग ला समुद्र तल से 5,328 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। लद्दाख के लेह ज़िले में स्थित तांगलांग ला डेबरिंग और रूमत्से के बीच में पड़ता है। आपको यहाँ भी खूब सारी बर्फ़ देखने को मिल जाएगी। तांगलांग ला मनाली से 365 किमी. और लेह से 108 किमी. की दूरी पर स्थित है। पांग के बाद तांगलांग तक रास्ता एकदम बढ़िया है, आपको गाड़ी चलाने में कहीं भी दिक़्क़त नहीं होगी। इसके अलावा जून में आप बस से भी मनाली से लेह की यात्रा को कर सकते हैं और बस से इन 5 ऊँचाई वाले हिमालयी दर्रों को देख सकते हैं।

अवश्य पढ़ें : baralacha pass

क्या आपने कभी मनाली-लेह हाईवे की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads