भारतीय पासपोर्ट का बढ़ा रुतबा अब कीजिए 57 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर यात्रा ।

Tripoto
30th Jul 2023
Photo of भारतीय पासपोर्ट का बढ़ा रुतबा अब कीजिए 57 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर यात्रा । by KAPIL PANDIT
Day 1

अपने जीवन काल में कम से कम एक बार तो हम सभी विदेश यात्रा करना ही चाहते हैं। लेकिन ये इतना भी आसान नही होता क्योंकि किसी दूसरे देश जाना मतलब पासपोर्ट , वीजा , और अन्य जरूरी कागजात इत्यादि । काफी सारी तैयारी करनी पड़ती है। किसी अन्य देश का वीजा मिलना दो देशों के आपसी व्यवहार पर भी निर्भर करता है। और अपने देश की दुनिया में कैसी साख है उस पर भी निर्भर करता है।
दुनिया में एक एजेंसी है जिसका नाम हेनले हैं। जोकि हर वर्ष विभिन्न देशों की साख की जांच करता है और अपने इंडेक्स पर उन सभी देशों की जांच पड़ताल करता है। इसी इंडेक्स ( सूचकांक ) के आधार पर ये पता चलता है की
कौन सा देश कितना खास है।  किस देश का पासपोर्ट दुनिया में सबसे विश्वसनीय और शक्तिशाली है।  किस देश के पासपोर्ट के साथ आप कितने देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर यात्रा कर सकते हो। 

Photo of चाणक्यपुरी by KAPIL PANDIT
Photo of चाणक्यपुरी by KAPIL PANDIT

भारतीय पासपोर्ट ने इस साल अपनी रैंकिंग में पांच पायदान के सुधार के साथ 80 वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही भारतीयों को अब दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल रही है। 80वें स्थान पर ना केवल भारत है बल्कि इसमें टोगो और सेनेगल जैसे देशों का नाम भी शामिल है। पिछले साल इसी इंडेक्स में भारत के पासपोर्ट की गिनती 85 वे नंबर पर थी । इस साल भारतीय पासपोर्ट 5 स्थानों की बढ़त के साथ 80 वे स्थान पर है।  जोकि एक गर्व करने वाली बात है । देश की स्थिति सुधर रही है।  जो की इस इंडेक्स के माध्यम से हम लोग समझ सकते है । जैसे जैसे इस इंडेक्स में हमारे पासपोर्ट की स्थिति सुधरती रहेगी हम भारतीय लोग अपने पासपोर्ट के साथ ज्यादा से ज्यादा देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर यात्रा कर सकेंगे। 

Photo of भारतीय पासपोर्ट का बढ़ा रुतबा अब कीजिए 57 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर यात्रा । by KAPIL PANDIT
Photo of भारतीय पासपोर्ट का बढ़ा रुतबा अब कीजिए 57 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर यात्रा । by KAPIL PANDIT

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने साल की ताजा लिस्ट जारी की है, जिसमें टॉप पर इस वर्ष सिंगापुर पहुंच चुका है। जी हां, पिछले कई सालों से अपने स्ट्रांग पासपोर्ट के साथ जापान पहले नंबर पर टिका हुआ था। लेकिन इस साल सिंगापुर ने ये जगह हासिल कर ली है। सिंगापुर के पासपोर्ट से यहां के लोग 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री ली जा सकती है। 
अब बात अगर सबसे कमजोर पासपोर्ट की की जाए तो इस लिस्ट में नाम आता है इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान , ईराक, सोमालिया, नेपाल , पाकिस्तान इत्यादि देशों का

Photo of भारतीय पासपोर्ट का बढ़ा रुतबा अब कीजिए 57 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर यात्रा । by KAPIL PANDIT
Photo of भारतीय पासपोर्ट का बढ़ा रुतबा अब कीजिए 57 देशों में वीजा फ्री या वीजा ऑन अराइवल पर यात्रा । by KAPIL PANDIT

जैसे भारतीय संस्कृति की धूम आज पूरी दुनिया में है । और भारतीय अर्थव्यवस्था भी दिनोदिन मजबूत हो रही हैं। वो दिन भी ज्यादा दूर नहीं जब हम लोग अपने पासपोर्ट के साथ दुनिया के किसी भी मुल्क में आसानी से आ जा सकेंगे।  आप सभी तैयार रहिए वो दिन भी जल्दी आयेगा ।

जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Further Reads