पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो हमारे भारत देश में घूमने के लिए स्थलों की कोई कमी नहीं है। पहाड़ हो या समतल क्षेत्र, हर तरफ घूमने के लिए आपको प्राकृतिक जगहें मिल ही जाती हैं। इसलिए घूमने के साथ साथ आपको थोड़ा सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। क्योंकि बहुत से पर्यटक घूमने के दौरान होने वाले ठगी से अनभिज्ञ रहते हैं और अक्सर उनके साथ ठगी हो ही जाता है।
आपने जरूर कहीं देखा या सुना होगा। कि कोई पर्यटक किसी जगह पर घूमने गया और किसी अनजान व्यक्ति द्वारा ठगा गया। लेकिन अब समय चक्र के साथ साथ ठगी का दौर भी बदल चुका है। इसी कारण अब पर्यटकों को घूमने बाली जगहों में बाहरी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का विश्वास करने से बचना चाहिए। इसलिए हम आज उन्हीं ठगने के 5 तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिससे आप भी अपनी अगली ठगी के शिकार होने से बच सकें।
1) पूजा के नाम पर ठगी
पूजा पाठ के नाम पर कोई आज की ठगी नहीं चल रही है अपितु ऐसा बहुत समय से आज भी चलता आ रहा है। यह कहावत आपको याद होगी ना, कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है यह कहावत भी आज पूजा पाठ करने बाले उन पाखंडी लोगों पर स्टीक बैठती है जो पुजारियों की वेश में आपको पूजा के लिए पूर्ण सामग्री मंगाने के साथ साथ उस कर्म कांड को पूर्ण करने की जिम्मेदारी तो लेते हैं पर आपको उस कर्म कांड की फीस पहले बिल्कुल भी नहीं बताते हैं।
लेकिन उस कर्म कांड के पूर्ण होने पर वही पुजारी आप से मुँह मांगी फीस ले लेता है और आपको बिना कोई तमाशा किए हुए मजबूरन उसकी मांगी गई फीस उसे देने ही पड़ती है। इसलिए आप कहीं धार्मिक स्थान पर कोई कर्म कांड करने की सोच भी रहे हैं तो उस पुजारी से पहले लेन देन की बात जरूर पूरी कर लेनी चाहिए।
2) गाइड के नाम से ठगी
ज्यादातर पर्यटक गाइड के ऊपर निर्भर रहते हैं और उस गाइड का पूर्ण कर्तव्य भी बनता है कि वह अपने उस पर्यटक को अच्छे से मार्गदर्शन करें। हम यह नहीं कहते हैं कि सभी गाइड एक जैसे होतें हैं लेकिन कुछ ऐसे गाइड भी होतें हैं जो जल्दी जल्दी में आपसे कम पैसों में बढ़िया पैकेज का लालच देकर केवल एक दो जगहों पर ही घुमाते हैं और आपसे अपनी फीस देने के लिए मजबूर करते हैं।
इस दौरान आप अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। इसलिए किसी भी गाइड को बुक करने से पहले उससे उस जगहों के पर्यटन स्थलों की सूची ले लें जहां गाइड आपको घुमाने बाला हो और उसी सूची के अनुसार उस गाइड से पैकेज के भुगतान की पेशकश रखें।
3) यौन के नाम पर ठगी
जब आप किसी ऐसी अनजान जगहों पर घूमने के लिए निकल जाते हैं जिस जगह के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती है तो आप थोड़ा मुश्किल में पड़ सकते हैं क्योंकि यह ऐसे ठग होतें हैं जिनकी नजर हमेशा आप जैसे लोगों पर ही होती है। क्योंकि इन ठगों को पता चल जाता है कि आप बाहर से और अनजान जगहों पर घूम रहे हैं और इसी दौरान वह ठग आपको अकेला देख आपसे यौन सुख की पेशकश कर बैठता है।
यकीनन आप उस ठगी का शिकार भी हो जातें हैं और यह ठग आपसे मोटी रकम वसूल कर पाने में कामयाब भी हो जातें हैं। क्योंकि यह ठग हमेशा लड़कों के ग्रुप को ही निशाने पर लेते हैं। इसलिए हमेशा अपने ध्यान में रखें कि इन ठगों के झांसे में आप ना ही आयें तो बेहतर होगा।
4) रेंटल गाड़ी में ठगी
आप कभी किसी जगह पर घूमने निकलते हैं तो लाजमी है कि आपको उस जगह में जाकर वहां आसपास के जगहों पर घूमने के लिए रेंटल गाड़ी की आवश्यकता पड़ती ही है और उस जरूरत के अनुसार कुछ घंटों के लिए आप रेंटल गाड़ी ले भी लेते हैं। लेकिन रेंटल गाड़ी को वापिस करते समय गाड़ी में कई तरह के तोड़ फोड़ या उसमें कुछ खराबी दिखाकर आपसे मोटी रकम हेंठ लेते हैं।
बेशक उस रेंटल गाड़ी में यह खराबी पहले से ही क्यूँ ना हो, लेकिन उस समय आपको आभास होता है कि आप गाड़ी ओनर द्वारा ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसलिए आप कभी भी रेंटल गाड़ी लेने से पहले उस गाड़ी को अच्छे से जांच परख लें और गाड़ी ओनर को उस गाड़ी की खराबी या टूट फुट के बारे में पहले ही बता कर एक दो फोटो खिंच कर भी रख लें ताकि गाड़ी वापिस करते समय आपको यह फोटो सबूत के तौर पर काम आ सकें।
5) होटल बुकिंग पर ठगी
कुछ समय पहले होटल की बुकिंग ऑफलाइन ही हुआ करती थीं। लेकिन आज के समय में बुकिंग की सुविधा इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन द्वारा आसानी से हो जाती है। जब से इन्टरनेट की सुविधा चली हैं तब से पलक झपकते ही होटल बुकिंग तो आसानी से हो जाती है। लेकिन आपको मालूम है कि होटल की बुकिंग के लिए कुछ ऐसी भी साईट होतीं हैं जिसमें झांसे के तौर पर आपको आकर्षक और सस्ते होटल पैकेज पेश किए जाते हैं।
उस बुकिंग के बाद आप उस होटल पहुँचते हैं तो आपको बताए गए उस सस्ते पैकेज की बजाय आपको महंगा पैकेज दिया जाता है या यूँ कहें कि सस्ते पैकेज को ही महंगा पैकेज बना दिया जाता है इसके बावजूद अच्छी सुविधा के नाम पर आपसे अतिरिक्त रुपये भी वसूल लिए जाते हैं और उस दौरान आपको ठगा हुआ महसुस होने लगता है। इसलिए कभी भी होटल की बुकिंग करें तो विश्वसनीय होटल की साइट पर जाकर ही बुकिंग करें।
अगर आप भी ऐसी ठगी से बचना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण होगी और आप भी अपनी अगली यात्रा में इस ठगी की जानकारी को अम्ल में लाएँ। जिससे आप ऐसे ठगों से बच सकें।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत