पंजाब के आफबीट शहर फाजिल्का की यात्रा भाग -5

Tripoto
16th Aug 2020
Day 1

#फाजिल्का_यात्रा
#भाग_5

#भारत_पाक_सरहद_पर_बेरीवाला_गांव_की_यात्रा

दोस्तों फाजिल्का शहर के बाद मैं सादकी बारडर देखने के लिए चल पड़ा, फाजिल्का से 13 किमी हैं सादकी बारडर जो भारत पाकिस्तान में हद बनाती हैं, पाकिस्तान में सुलेमानकी नाम हैं बारडर का, एक चीज और भारत वाले हिस्से में फाजिल्का शहर सिर्फ 13 किमी हैं लेकिन पाकिस्तान वाले हिस्से में 50 किमी दूर पाकपटन शहर हैं, सुलेमानकी हैडवरकस बना हुआ है जहां पाकिस्तान में
सतलुज दरिया के ऊपर जिसमें तीन नहरें निकाल कर सिंचाई की जाती हैं, यह नहरें पाकिस्तान के लिए बारडर एरिया में सुरक्षा भी प्रदान करती हैं। मेरा मकसद सादकी बारडर देखना था लेकिन BSF अधिकारी ने सादकी बारडर में जाने नहीं दिया, कोरोना की वजह से बारडर बंद हैं, लेकिन सामने बारडर का गेट दिख रहा था पर फोटोग्राफी सख्त मना हैं यहां पर, लेकिन भारत- पाकिस्तान बारडर पर लगी हुई कंडियाली तार दिखाई दे रही थी। बारडर न देखना थोड़ा मायूस तो हुआ आप को पता हैं पंजाब में भारत-पाकिस्तान बारडर पर तीन चैक पोस्ट पर रीटरीट सैरेमनी होती हैं
1. अटारी बारडर अमृतसर
2. हुसैनीवाला बारडर फिरोजपुर
3. सादकी बारडर फाजिल्का

#बेरीवाला_पुल
अब मैं बारडर से सटे हुए गांव बेरीवाला गांव देखने के लिए निकल पड़ा, असल में जब 1971 में भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ था तब बेरीवाला पुल के ऊपर पाकिस्तान में एकदम हमला कर दिया था, बेरीवाला गांव के पास एक नहर हैं जिसके ऊपर बेरीवाला पुल बना हुआ था, इस पुल के ऊपर पाकिस्तानी आरमी ने तोपों से हमला कर दिया था, टूटा हुआ बेरीवाला पुल अब भी उसी हालत में मौजूद हैं। सबसे पहले मैं बेरीवाला गांव पहुंचा जहां बिल्कुल सामने बारडर की कंडियाली तार दिख रही थी, बेरीवाला में एक टियूबवैल पर हाथ मुंह धोकर ठंडा पानी पिया, हरे भरे खेत की फोटो खींचने के बाद ,बेरीवाला पुल के बारे में पूछा, रास्ता पता करना के बाद मैं गांव के बाहर बेरीवाला पुल पहुंच गया, टूटे हुए पुल को देखा, यही पुल भारत-पाकिस्तान युद्ध की निशानी हैं जहां से युद्ध शुरू हुआ था, 14 दिनों तक चला था, पाकिस्तान का मकसद फाजिल्का पर कबजा करना था लेकिन भारत के जांबाज वीरों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी, इसके बारे में अगली पोस्ट में लिखूंगा।
नमस्कार
🙏🙏🙏🙏

बेरीवाला पुल

Photo of Fazilka by Dr. Yadwinder Singh

सेम या डरने

Photo of Fazilka by Dr. Yadwinder Singh

बेरीवाला पुल के ऊपर मैं

Photo of Fazilka by Dr. Yadwinder Singh

बेरीवाला गाँव में टयूबवैल का ठंडा पानी

Photo of Fazilka by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads