गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं

Tripoto
Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia
Day 1

गर्मियों में समतल इलाक़ों में गर्मी की बजह से हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है। गर्मी से हर एक व्यक्ति परेशान है। इस परेशानी से बचने के लिए बहुत लोग ऐसे हैं जो ऐसी जगह छुट्टियों को इन्जॉय करना चाहते हैं, जहां पानी के साथ सुन्दर नज़ारे और मौज मस्ती हो।

कुछ लोग शांति वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार वो जगह को लेकर काफी कन्फ्यूज़ रहते हैं। तो आज हम आपको भारत के 6 बेस्ट बीच के बारे में बताते हैं। जहां आप अपनी छुट्टियों को जमकर इन्जॉय कर सकते हैं।

अगोंडा बीच

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

शांतिपूर्ण माहौल में बीच घूमना चाहते हैं तो आप गोवा के अगोंडा बीच पर समय बिता सकते हैं। यहां का पानी नीला है और इस बीच का माहौल बेहद शांत है।

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

यहां अगोंडा नाम का चर्च भी है। वैसे इस बीच को सन बाथ के लिए जाना जाता है क्योंकि यहां पर लोग सन बाथ का आनंद लेने के लिए आना पसंद करते हैं।


राधानगर बीच

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए आप राधानगर बीच की ओर रुख कर सकते हैं। ये बीच काफी फेमस है और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हैवलॉक द्वीप पर स्थित है। ये एशिया के सबसे लंबे और शानदार द्वीपों में से एक है। इसी वजह से इस द्वीप को टाइम्स मैगज़ीन के द्वारा इंडिया के बेस्ट बीच में से एक माना गया है।

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

ये बीच हनीमून कपल्स की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स एक्टविटीज को भी लोग काफी पसंद करते हैं।


पलोलेम बीच

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

अगर आप पार्टी, मस्ती के लिए बीच पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए गोवा का पालोलेम बीच बेहतर रहेगा। इस बीच पर बहुत ज्यादा भीड़भाड़ रहती है और लोग पार्टी, सेमिनार, मसाज, योगा जैसे चीजों का आनंद लेते हैं। नारियल के पेड़ों से घिरे इस बीच पर पानी नीले क्रिस्टल जैसा साफ नजर आता है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है।

पुरी बीच

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

पुरी बीच आस्था के बीच के तौर पर जाना जाता है और इसको गोल्डन बीच भी कहा जाता है। ये बीच बंगाल की खाड़ी की सीमा से लगे पूर्वी भारत के खूबसूरत तटों में से एक है। इस बीच पर फेमस सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक अक्सर रेत के जरिए खूबसूरत मूर्तियां बनाते रहते हैं।

मालपे बीच

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

मालपे बीच इंडिया के खूबसूरत तटों में शामिल है। ये बीच कर्नाटक में स्थित है और द्वीप विशाल बेसाल्ट चट्टानों के लिए जाना जाता है।

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

 ये बीच एक छोटे से द्वीपसेंट मैरी से लगभग 15 किलो मीटर की दूरी पर है। इस द्वीप को कोकोनट आइल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसके चारों ओर नारियल के सैकड़ों पेड़ हैं।

ओम बीच

Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia
Photo of गर्मियों में समुद्र किनारे घुमने वाले भारत के 6 बेस्ट बीच,आपके ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं by Sachin walia

मौज-मस्ती के लिए ही नहीं अगर आप आध्यात्मिक दृष्टि से किसी बीच पर जाना चाहते हैं तो आप गोकर्ण में ओम बीच की ओर रुख कर सकते हैं। ये बीच अपने आकार को लेकर काफी फेमस है क्योंकि यहां दो अर्ध चंद्राकार टुकड़ों को मिलते हुए दिखाई देता है। जिससे इसका आकार ओम (ॐ) के जैसा दिखता है। बेहद खूबसूरत और शांत ये बीच वॉटर स्पोर्टस के लिए भी जाना जाता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएं।
जय भारत

Further Reads