कोरोना काल में करे वर्चुअल ट्रैवलिंग, जानिए ऑनलाइन टूर के 5 रास्ते जो घर से घुमा देंगे पूरी दुनिया

Tripoto
28th Apr 2021
Photo of कोरोना काल में करे वर्चुअल ट्रैवलिंग, जानिए ऑनलाइन टूर के 5 रास्ते जो घर से घुमा देंगे पूरी दुनिया by Smita Yadav
Day 1

कोरोना वायरस नाम के जानलेवा संक्रमण ने सारी दुनिया को खौफ में जीने को मजबूर कर दिया। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया हैं। हर किसी ने अपनी जिंदगी में पहली बार ट्रेन, जहाज, बस, बाजार, हर चीज बंद होती देखी हैं। फिर इस दौरान हर कोई अपने घरों में बंद होने को मजबूर हो गया। जबकि कई जगहों पर लॉकडाउन में ढिलाई दे दी गई है, उसके बावजूद भी लोग कोरोना संक्रमण के डर से बाहर घूमने से बच रहे हैं। यह सोच बिल्कुल सही भी है क्योंकि कोरोना संक्रमण अभी तेजी से फैल रहा है। लॉकडाउन की वजह से नई जगहों को एक्सप्लोर करने वालों को और न जाने कितने दिन यूं ही घर में कैद रहना पड़ेगा। इसे देखते हुए अब वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के जरिए आज आप हम आपको कुछ ऐसे रास्तों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आपकी घूमने की हसरत पूरी हो जाएगी। लेकिन उससे पहले मैं आपको बता दूं कि वर्चुअल ट्रैवलिंग होती क्या हैं? तो आइए जानते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़े

वर्चुअल ट्रैवलिंग क्या है?

वर्चुअल ट्रैवलिंग का मतलब घर बैठे देश-दुनिया घूमना। आप अपने मोबाइल, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप के जरिए दुनिया के किसी भी जगह का लाइव व्यू ले सकते हैं। इसके जरिए गाइड डिजिटली इक्विप्ड होकर आपको जगहों का लाइव-व्यू देता है। साथ ही उस जगह की बारीकियों और खूबियों के बारे में भी जानकारी देता है। आसान शब्दों में कहूं तो वर्चुअल ट्रैवलिंग से आप अपने घर से निकले बिना ही पूरी दुनिया की सैर पर निकल सकते हैं।

वर्चुअल ट्रैवलिंग कैसे करें?

आजकल मोबाइल पर ऐसे कई ऐप मौजूद हैं, जो वर्चुअल ट्रैवलिंग को आसान बनाते हैं। जिसके जरिए ऑनलाइन विजिटर बनकर आप वर्चुअल ट्रैवलिंग का आनंद उठा सकते हैं।

वर्चुअल ट्रैवलिंग को ऐसे करें यूज

वर्चुअल ट्रैवलिंग एक नया कॉन्सेप्ट है। इसे एक्सेस करने के लिए बहुत से मोबाइल ऐप और वेबसाइट मौजूद हैं। आप ऐप डाउनलोड कर या वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन करने का प्रॉसेस सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलने जैसा आसान है। इस तरह आपको इसे यूज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

वर्चुअल ट्रैवलिंग करने के 5 बेहतरीन तरीके

किसी भी व्यक्ति के लिए ये एक बेहतरीन अनुभव है जिससे वो घर में बैठकर ही नेचुरल ब्यूटी का मजा ले सकता है। तो आइए जानते हैं वर्चुअल ट्रैवलिंग करने के 5 बेहतरीन तरीके कौन कौन से हैं।

गूगल स्ट्रीट व्यू के जरिए वर्चुअल ट्रैवलिंग

Photo of कोरोना काल में करे वर्चुअल ट्रैवलिंग, जानिए ऑनलाइन टूर के 5 रास्ते जो घर से घुमा देंगे पूरी दुनिया by Smita Yadav

इसके लिए आपको बस एक अच्छे फोन और बेहतर इंटरनेट नेटवर्क की जरूरत होगी। यह ऐप एंड्रॉइड और IOS पर उपलब्ध है। जो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल स्ट्रीट व्यू एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा आप दुनिया की किसी बाजार और टूरिज्म साइट पर अपने घर पर बैठे ही आसानी से विजिट कर सकते हैं। इस तरह गूगल स्ट्रीट व्यू के जरिए आप पूरी दुनिया में घर बैठे ही वर्चुअल ट्रैवलिंग कर सकते हैं।

VR ट्रैवल ऐप के जरिए वर्चुअल ट्रैवलिंग

Photo of कोरोना काल में करे वर्चुअल ट्रैवलिंग, जानिए ऑनलाइन टूर के 5 रास्ते जो घर से घुमा देंगे पूरी दुनिया by Smita Yadav
Photo of कोरोना काल में करे वर्चुअल ट्रैवलिंग, जानिए ऑनलाइन टूर के 5 रास्ते जो घर से घुमा देंगे पूरी दुनिया by Smita Yadav

आजकल VR ट्रैवलिंग के कई मोबाइल ऐप्लिकेशन उपलब्ध हैं। इन्हें एंड्रॉइड और IOS पर डाउनलोड किया जा सकता है। आप इन्हें डाउनलोड कर 3D व्यू में घर बैठे ही दुनिया की 10 हजार से भी ज्यादा ट्रैवल और टूरिस्ट प्लेस पर विजिट कर सकते हैं। आजकल के यूथ जनरेशन को VR ट्रैवल ऐप के जरिए वर्चुअल ट्रैवलिंग काफी पसंद आ रही हैं। ये 5 लोकप्रिय VR ट्रैवेलिंग एप जो लोगों की काफी पसंद आ रहे हैं।

1.गूगल कार्डबोर्ड

2.एस्केप VR

3.यू-विजिट

4.VeeR

5.क्वांट्स

डिजनी वर्ल्ड के जरिए वर्चुअल ट्रैवलिंग

Photo of कोरोना काल में करे वर्चुअल ट्रैवलिंग, जानिए ऑनलाइन टूर के 5 रास्ते जो घर से घुमा देंगे पूरी दुनिया by Smita Yadav

डिजनी वर्ल्ड अब वर्चुअल ट्रैवेलिंग भी प्रोवाइड करा रहा है। आमतौर पर डिजनी वर्ल्ड बच्चों के टूर और ट्रैवल साइट्स को अपनी वेबसाइट पर ऑफर करता है। अगर आप भी वर्चुअल ट्रेवलिंग का आनंद उठाने के सोच रहे हैं तो इसकी वेबसाइट पर साइन-अप करके एक्सेस कर सकते हैं। इस तरह बच्चे घर बैठे ही अपनी पसंद की सभी जगहों पर घूम सकते हैं। वो भी बिना कही गए।

ऑनलाइन म्यूजियम विजिट के जरिए वर्चुअल ट्रैवलिंग

Photo of कोरोना काल में करे वर्चुअल ट्रैवलिंग, जानिए ऑनलाइन टूर के 5 रास्ते जो घर से घुमा देंगे पूरी दुनिया by Smita Yadav

अब आप दुनिया के कई म्यूजियम में ऑनलाइन विजिट कर सकते हैं। वहाँ मौजूद गाइड वेबकैम के द्वारा आप उनकी खूबियों को बारिकियों से भी समझ सकेंगे। इसके लिए आपको टूर कंपनी ट्रैवल लेजर की वेबसाइट पर जाना होगा। जो आपको घर बैठे ही पूरी दुनिया की सैर कराएंगी।

ऑनलाइन होटल, जू और पार्क विजिट के जरिए वर्चुअल ट्रैवलिंग

Photo of कोरोना काल में करे वर्चुअल ट्रैवलिंग, जानिए ऑनलाइन टूर के 5 रास्ते जो घर से घुमा देंगे पूरी दुनिया by Smita Yadav

दुनिया में ऐसे बहुत होटल, पार्क और जू हैं, जहाँ इंसान लाइफ में एक बार जरूर विजिट करना चाहता है। लेकिन ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स भी हैं, जो ऑनलाइन होटल, जू और पार्क विजिट करा रही हैं। आप घर बैठे बहुत कम पैसों को खर्च कर अपनी यह ख्वाहिश पूरी कर सकते है।

1.जू में वर्चुअल ट्रैवलिंग करने के यहाँ क्लिक करें।

2.होटल टूर के वर्चुअल ट्रैवलिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

3.पार्क के वर्चुअल ट्रैवलिंग के लिए यहाँ क्लिक करें।

क्या आपने कभी वर्चुअल ट्रैवलिंग की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads