
1.बाली


दोस्तों, अगर आप भी इस दिवाली पे जाना चाहते है, किसी विदेश ट्रिप पर तो आप ऑप्शन में 40, 000से भीं कम बजट में आप बाली का ट्रिप कर सकते हैं, जी हां शायद आप को यकीन नहीं होगा। लेकिन ये बात सच हैं, की आप बाली का ट्रिप कम बजट में कर सकते हैं। जैसा कि आप को बता दें बाली की ट्रिप प्लान करने के दौरान ध्यान रखें कि बाली भारतीयों को फ्री वीजा उपलब्ध कराता है। और जब आप एक महीने की यात्रा के लिए बाली में हों, तो आपको किसी वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी।तो ऐसे में आपका काम और आसान हो जाएगा, और आप मात्र40,000रूपए अगर आप साथ लेकर जाते हैं,बाली तो आप बेफिक्र होकर जा सकते हैं। तो आइए आप की यह यात्रा और आसान कर देते हैं,की कैसे क्या करना है आपकों।
★ बाली के लिए फ्लाइट।
ये बात तो एकदम सही है,कि अगर आपको यात्रा करनी है, तो पहले से ही पूरी प्लानिंग करनी पड़ेंगी।आपको डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनाें फ्लाइट बहुत सस्ते में मिल जाएंगी। लेकिन बाली के लिए आपको एक महीने पहले से ही टिकट बुक करानी पड़ेगी।और कुल खर्च 20,000 रूपए आएगा। और अगर आप और बेहतर प्लानिंग कर रहें है,तो 14,000 में भी फ्लाइट की टिकट बुक की जा सकती है।
★ बाली में ट्रांसपोर्टेशन।
अगर आप भी उबर और ओला के आदी हैं,तो एयरपोर्ट पे ट्रांसफर मुश्किल नहीं है। क्योंकि इंडोनेशिया की अपनी बहुत बड़ी टैक्सी सेवा उपलब्ध है,जिसे गोजेक कहाँ जाता है। और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी सिम की जरूरत भी नहीं है।अगर आप एयरपोर्ट के वाईफाई से कनेक्ट करते है, तो सिर्फ 20-70 रूपए में ही ड्राइवर आपको खुद आपकी मंजिल तक पहुंचा देगा। और बाली में घूमने के लिए आपको अपनी जरूरत के अनुसार स्कूटर या साइकिल किराए पर भी ले सकते हैं। जैसा की आपको बता दें,एक स्कूटर की कीमत आपको वहा पे औसतन प्रतिदिन लगभग 300 रुपये देनी पड़ती हैं।
★ बाली में स्टे
बाली हर तरह से पर्यटकाें की उम्मीदों पर खरा उतरता है। अगर आप सोलो ट्रैवल कर रहे हैं,तो ठहरने के लिए बैकपैकर्स हॉसटल को चुनें।यहाँ बहुत ही सामाजिक और बेहतरीन सुविधाएं होती हैं। और बाली में एक डॉर्म बेड की कीमत 1000-1200 के बीच होगी।यहाँ पर न्यू उबड़ हॉस्टल में ठहरना बहुत अच्छा ऑप्शन है। और बहुत कम कीमत में आपको नाश्ते और लॉकर के साथ एक एसी रूम भी मिल जाता हैं।
★ बाली में हॉपिंग।

बाली की यात्रा के दौरान,कई लोग आइलैंड पर घूमने का आनंद लेते हैं। तो आप भी ये आनंद ले सकते है, और यहाँ आसपास कई सुंदर और कम देखे जाने वाले आइलैंड हैं। जिसमें गिली और नुसा आइलैंड बहुत प्रसिद्ध हैं। अगर आप भी एक शांतिपूर्ण, रोमांटिक और नाइटलाइफ को एन्जॉय करने के लिए यह आइलैंड बहुत अच्छे हैं। आपको यहाँ पर बोटिंग के लिए 500-1000 रूपए लगभग चार्ज किए जाते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस आइलैंड पर जाना चाहते हैं।
★ खाने में तो बस खर्च होंगे 50-200 रूपए।
दोस्तों,इसमें कोई शक नहीं है,कि बाली में भोजन बहुत सस्ता और स्वादिष्ट होता है।आपको क्या खाना पसंद है इसके आधार पर बाली में हर विकल्प मौजूद है।यहाँ के रेस्टोरेंट़स में वेजीटेरियन से लेकर बाली की स्पेशल डिशेज तक आपके पास कई ऑप्शन रहते हैं।यहाँ लंच में आपको चावल,चिकन, करी और सॉस कम से कम 50 रुपए में मिल जाएंगे। अगर आपके पास लिमिटेड बजट ही है, तो फिक्र करने की कोई बात नही है,आपको यहाँ का लोकल फूड एन्जॉय कर सकते है।ऐसा करने से आपका बहुत सारा पैसा बच जाएगा। और आप इस यात्रा का आनंद भी ले पाएंगे।
★ बाली में किफायती दाम में स्कूबा डाइविंग का लें मजा।

जैसा कि आप को बता दें,आप बाली में अपनी नाइटलाइफ का अनुभव बहुत अच्छे और सस्ते में कर सकते हैं। क्योंकि यहाँ सेमीन्यक में ला फ़ेवेला है और सेनिन्याक में पोटैटो हेड और ला प्लांचा और सनडाउनर्स के लिए कांगगु में ओल्ड मैन्स जैसे बीच क्लब हैं,जहाँ पर आपको एंट्री फ्री में मिलती है।नुसा लेम्बोन्गॉन में स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग सबसे अच्छा है,इसका कुल खर्च आपको 1000 - 2000 रूपए के बीच आएगा।
★ बाली में शॉपिंग।


शायद आप को पता होगा कि इन सभी जगहों पर जाने के लिए आपको साैदेबाजी बहुत अच्छे से आनी चाहिए। और यदि आपके पास कौशल है तो आप आधी कीमत पर सब कुछ खरीद सकते हैं। और जैसा कि आप को बता दें,बाली में उबड आर्ट मार्केट सबसे अच्छी जगह है। और आप बेशक यहां से कुछ भी ना खरीदें, लेकिन यहाँ की यात्रा आपको जरूर करनी चाहिए। तो आइए हम आपको ऐसी ही कुछ और जगहों के बारे में बताते है,विदेश यात्रा करने के लिए।
2.थाईलैंड


शायद आपको पता होगा,की सस्ती, पास, बजट फ्रेंडली लिस्ट में हम थाईलैंड को न जोड़ें, ऐसे कैसे हो सकता है। दोस्तो, थाईलैंड घूमने के लिहाज से एकदम परफेक्ट जगह है।यहाँ की आकर्षक नाइटलाइफ, प्राचीन समुद्र तट और स्वादिष्ट खाना कुछ ऐसे मेल हैं, जो आपको यहाँ बिल्कुल भी बोर नहीं होने देंगे। और यहां के लिए फ्लाइट टिकट भारत के बड़े शहर से सस्ते में खरीद सकते हैं।यहाँ के फ्लोटिंग मार्केट को भी एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। आप लोग नई दिल्ली से बैंकॉक फ्लाइट से 3 घंटे 30 मिनट में आसनी से पहुंच सकते हैं। और आपको बता दें कि थाईलैंड में घूमने की बहुत सारी बेहतरीन और रोमांटिक जगहें हैं, एक बात और बता दें कि थाईलैंड के ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं। और भगवान बुद्ध की प्रतिमा को बहुत आदर और सम्मान के साथ देखा जाता है। ऐसे में आप घूमने-फिरने के दौरान कोई भी बुद्ध की प्रतिमा मिलती है तो उसे आप आदर भाव से देखें। और बुद्ध प्रतिमा के साथ तस्वीर खींचते समय आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत है। और बुद्ध के सामने आप पैर भूलकर भी न रखे।
★ थाईलैंड जाने से पहले इन टिप्स को भी एक बार जरूर फॉलो करें।
दोस्तों,थाईलैंड जाने से पहले आप भारतीय रुपये को थाईलैंड रुपये में बदलवा लें, और ट्रिप के दौरान अंजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। और थाईलैंड पहुंचकर ही होटल बुक करें।यात्रा में कीमती सामान लेकर न जाए और एक बात और थाईलैंड पहुंचकर आपको क्या खाना है क्या नहीं खाना है इसका भी ध्यान जरूर रखें। और एक बात और आपको बता दें,कि कुछ ऐसे देश हैं,जहाँ घूमने के लिए भारतीय को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। उन्हीं में से एक है थाईलैंड। जी हां दोस्तो,ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए। कि थाईलैंड घूमने के लिए वीजा नहीं, बल्कि पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। और आजकल तो कई सारे ट्रैवल एजेंट वीजा के नाम पर पैसा ठग लेते हैं। और ऐसे में आपको वीजा से जुड़ी धोखा–धड़ी से बचना चाहिए।
3.मालदीव


दोस्तो,अगर आप भी बीच लवर हैं, तो ये जगह आपके लिए ये जगह बेस्ट है, जी हां आप को बता दे,की आप भारत से मालदीव केवल चार घंटे में पहुंच सकते हैं। और आप यदि अपने फैमिली या कपल्स के साथ जाते हैं तो ये जगह आपकी सबसे पसंदीदा जगहों में शामिल हो जायेगी। और यहाँ आप कई वाटर एक्टिविटीज में भी जा सकते हैं और यहाँ का स्वादिष्ट खाना तो यकीनन आपका दिल जीत लेगा। समुद्र के किनारे यहाँ के सी फूड का मजा लेना न भूलें। और मालदीव सिलेब्रिटीज के बीच भी काफी ज्यादा फेमस है, क्या पता आपको कब यहाँ मशहूर हस्तियां दिख जाएं। सबसे बड़ी बात यह है कि आप लोग काफी एंजॉय कर सकते है इस ट्रिप में।
4.मलेशिया

भारत से मलेशिया आप महज चार घंटे में पहुंच सकते हैं। मलेशिया एक बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन होने के साथ-साथ स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के लिए भी मशहूर है। मलेशिया अपने सफेद रेत से घिरे समुद्र तटों और पर्यटन स्थलों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। और मलेशिया प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिम में स्थित पेनांग राज्य में स्वयं पेनांग द्वीप और मुख्य द्वीप की भूपट्टी है। और यह पूर्व की सिलिकॉन घाटी के नाम से विख्यात पेनांग में सूर्य की रोशनी बिखरी रहती है। दोस्तों,आप चाहे परिवार के साथ आएं या किसी काम से, लेकिन मलेशिया आपको बोर नहीं होने देगा। चेन्नई से कुआला लुम्पुर फ्लाइट से 4 घंटे दूर है।मलेशिया एक ऐसा देश है।जिसके द्वीप प्राकृतिक खूबसूरती और यहाँ धूप सेंकने का अपना ही मजा है। और यहाँ पर मंदिर में हिंदू देवी-देवता की प्रतिमाएँ प्रतिष्ठित हैं। और श्री मरियम्मन और इसकी भव्यता देखने लायक है । दोस्तों, आप को बता दें, कि यह ट्रिप आपके लिए बहुत ही सुंदर और अच्छा ट्रिप बन सकता है। तो एक बार जरूर जाएं।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अपने विचारों को प्रकट करने के लिए हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।