माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में

Tripoto
22nd Apr 2023
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Day 1

जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का अगर आप भी प्लान बना रहे है और पैसे हैम है तो सिर्फ 5000 रुपये रख लो और दर्शन करने निकल जाओ माता जी के दर्शन करने। और साथ मे रघुनाथ टेम्पल और एक एक दिन के लिए पटनीटॉप भी घूम सकते है इतने ही पैसों में और और यह प्लान सिर्फ 4 दिन में पूरा किया जा सकता है। 4 दिन में ही आप ये सब घूम सकते है। अगर आपको लगता है। कि इतना सब कुछ 4 दिन में कैसे हो सकता सकता हैं तो मेरे पास प्लान है पूरा जान लीजिए और निकल जाइये इस टूर को पूरा करने जिसमे आपको माता के दर्शन के अलावा एक हिल स्टेशन को भी घूमने का मौका मिल जाएगा । तो देर मत करियेगा इस गर्मी में अगर आप भी प्लान कर रहे है । कही घूमने जाने का लेकिन आप कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे है। जहाँ पर आपको धार्मिक स्थान के भी दर्शन हो जाये और हिलस्टेशन भी घूमने को मिल जाये ये प्लान आपके लिये ही है। जिसमे आप बहुत ही कम पैसों में यह सब प्लान कर सकते हैं । और अपनी फैमिली के साथ भी जा सकते है। अगर आप अपनी फैमिली के साथ जाना चाहते है। तो यह जगह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। जिसमे आप अपनी फैमिली के साथ वैष्णो माता के दर्शन करने के साथ साथ हिल स्टेशन की सैर भी कर सकते है।

Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Day 2

कैसे जाए :-
अगर आप दिल्ली ये उसके आस पास रहते है तो आपको सबसे पहले ट्रैन का टिकट लेना होगा जम्मू तवी स्टेशन तक अपने शहर के किसी बड़े रेलवे स्टेशन से और फिर निकल जाए अपनी यात्रा पर अगर आप चाहे तो बस से या अपनी गाड़ी से सड़क मार्ग से भी जा सकते है। या फिर जम्मू पहुचने के लिए आप फ्लाइट भी ले सकते है। लेकिन इन दोनों तरीको से जाने में आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पैड जाएंगे और कोई मतलब भी नही निकलेगा । क्यों कि जम्मू तक ट्रेन से जाने में ज्यादा सही रहेगा। और आपको जम्मू तवी तक का खर्च भी कम आएगा। आप चाहे तो अपने शहर से कटरा तक सीधा ट्रैन से भी पहुच सकते हैं । लेकिन बहुत ही कम शहरो से डायरेक्ट ट्रैन मिलती है। अगर आप के शहर से कोई डायरेक्ट ट्रैन उपलब्ध है तो आप सीधा अपने शहर से  कटरा के लिए ट्रेन पकड़ ले । अगर आप अपने शहर से जम्मू तवी स्टेशन तक आते है। तो भी कोई दिक्कत नही होगी क्यों कि स्टेशन के बह्यर से ही आपको कटरा के लिए सीधी बस मिल जाएगी जिसका किराया 150 तक लगता है। और ट्रैन का किराया आपको 500 से 800 तक लग जायेगा । जो कि स्लीपर क्लास का होता है। तो आपको कटरा तक का किराया आने जाने का देखा जय तो लगभग 1500 रुपये तक लग जायेगा । जम्मू स्टेशन पर आप सुबह 10 से 12 बजे के बीच मे पहुच जाए आप उसी ट्रैन की टिकट करवाये जो आपको अगले दिन सुबह 10 से 12 बजे तक जम्मू तवी स्टेशन पर उतर दे। आपको जम्मू तवी स्टेशन से कटरा तक जाने में 1:30  घंटे का समय लगेगा।

Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Day 3

कटरा पहुचने में बाद क्या करे :-
  पहले दिन कटरा पहुचने के बाद आप अपना रूम कटरा में ही ले ले और कोसिस करे कि रूम आप जो भी ले वो वैष्णो देवी जाने वाले मार्ग पर हो तो ज्यादा सही रहेगा । रूम लेने से पहले बस स्टैंड पर उतर कर ही बस स्टैंड के  बाहर ही यात्रा रजिस्ट्रेशन होता है। जहाँ पर जा कर आप अपनी यात्रा पर्ची जरूर ले ले जिसे आपको बाणगंगा के पास बने प्रवेश द्वार पर दिखा कर अपनी यात्रा सुरु कर सकेंगे। अगर आप बस से उतरने के बाद पर्ची ले लेंगे तो आप को दोबारा यहाँ नही आना पड़ेगा। पर्ची लेने के बाद आप अपना रूम किसी होटल में ले ले । आपको कटरा में होटल 300 से ले कर 800 में प्रतिरात के हिसाब से मिल जाएंगे।
आप 3 रात के लिए रूम बुक कर लीजियेगा शाम को 6 से 7 बजे तक निकल जायेगा  पैदल यात्रा पर जो कि 24 घंटे चलती है। रात में पैदल चलने में दिक्कत कम होती है। क्यों कि गर्मी कम लगेगी। 12 किमी आपको पैदल चलना होगा भवन तक पहुचने के लिए। आप चाहे तो घोड़ा या पालकी से भी जा सकते है। जो कि आपको बाणगंगा से मिल जाएंगे।
पैदल यात्रा में आपको पूरी चढ़ाई चढ़ने में 6 से 8 घंटे लग जाएंगे। आप चढ़ाई चढ़ते समय बिल्कुल भी जल्दबाजी न करे और आराम आराम ही चढ़े। भवन पहुचते पहुचते 1 से 2 बाज जाएंगे वहाँ पहुचने के बाद आप थोड़ी देर आराम करे। उसके बाद नहाकर दर्शन के लिए निकल जाए। दर्शन करने के बाद आप निकल जाए भैरव बाबा के दर्शन। करने के लिए जिसके लिए आपको 3 किमी के सीधी चढ़ाई करनी पड़ती है। या फिर आप केबल कार से भी जा सकते है। जिसका किराया भी बहुत कम है। सुबह 6 से 7 बजे तक पहुच जाए आप भैरव बाबा के दर्शन करने वहाँ दर्शन करने के बाद आप वापस निकल जाए नीचे की तरफ बीच मे अर्धकुमारी गर्भ गृह मिलेगा आप चाहे तो वहाँ पर भी थोड़ी देर रुक सकते है। नीचे उतरने में आपको 4 से 5 घंटे का समय लग जायेगा। आप अपने रूम पर 12 से 1 बजे तक पहिच जाएंगे और आराम कर लेंगे ।ताकि अगले दिन घूम सके। 5 से 6 घण्टे सो ले और फिर शाम को निकाल जाए कटरा मार्किट में घूमने और खाना खाने के लिए जब खाना खाने जाए तभी आप अपने लिए वहाँ पर किसी ट्रेवल एजेंट से पटनीटॉप के लिए बस का टिकट ले ले। जो कि आपको अगले दिन सुबह जाना होगा। कटरा में खाना आपको 100 से 150 रुपये थाल के हिसाब से मिल जाएगा। आप कोसिस करे कि खाना आप माता वैष्णो देवी ट्रस्ट की  कैंटीन में खाये वाह पर आपको खाना सस्ता भी मिलेगा और अच्छा भी रहता है। वहाँ पर मिलने वाला राजमा चावल तो आप एक बार जरूर ट्राई करियेगा।
इन सब मे आपके 2 दिन कंप्लीट हो जाएंगे। पटनीटॉप के लिए बस का किराया आपको 600 से 800 तक देना पड़ेगा जो कि आने और जाने का होगा।
तीसरे दिन आप सुबह जल्दी उठ जाए और फ्रेश हो कर अपने एजेंट द्वारा बताए गए समय पर उसके पास पहुच जाए जहा से आपको बस मिल जाएगी। और आप निकल जाए पटनीटॉप हिल स्टेशन पर घूमने पूरा दिन आपका बहुत ही रोमांचित होने वाला है। बस से पूरा पटनीटॉप घूम के आप शाम को फिर कटरा में अपने रूम पर आ जाएंगे। रूम पर पहुचने के बाद थोड़ा आराम कर ले और फिर रात का भोजन कर ले । और सो जाएं ।
चौथे दिन सुबह उठ जाए और फ्रेश होने के बाद रूम से अपना सामान पैक कर के रूम छोड़ दे और निकल जाए बस स्टैंड और वह से जम्मू जाने वाली बस पर बैठ जाये और फिर जम्मू शहर में उतर जाए। जम्मू शहर में उतारने के बाद पैदल निकल जाए
रघुनाथ मंदिर और मंदिर में दर्शन करने के बाद आप वहाँ पर स्थित मार्किट में खरीदारी कर सकते है। उसके बाद आप टैक्सी कर के जम्मू तवी रेलवेस्टेशन पर आ जाये और अपनी ट्रैन में बैठ कर वापस अपने घर आ जाएं। अपने साथ माता वैष्णो देवी जी का आशीर्वाद और पटनीटॉप के यादे ले कर।

Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Day 4

टोटल खर्च :-
ट्रैन का किराया आने जाने का - 1400
जम्मू तवी से कतरा तक आने जाने का बस का किराया - 300
खाने का खर्च 4 दिन का 1200 जो कि 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से है। और इतने में हो भी जाएगा बस आप किस तरह के होटल पे खाते है। इस पर निर्भर करेगा । इस मे आपका सुबह का नास्ता 1 चाय 1 पराठा दोपहर में हल्का लंच और शाम का डिनर है।
पटनीटॉप आने जाने में बस का खर्च 800 रुपये
और रूम का खर्च 1200  रुपये है। तो इस हिसाब से टोटल खर्च 4900 के आस पास होगा । अगर आप इस हिसाब से यह यात्रा करेंगे तो आप एक बजट यात्रा कर सकते है। और बहुत ही कम पैसे ये इतना सब कुछ घूम सकते हैं ।

Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar
Photo of माता वैष्णो देवी और पटनीटॉप की करे सैर सिर्फ 5000 रुपये में by kapil kumar

Further Reads