विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें

Tripoto
1st Aug 2022
Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia
Day 1

भारत के हर नागरिक का विदेशों में घूमने का अपना सपना रहता ही है चाहे उस नागरिक को विदेश जाने का अवसर मिलें या ना मिलें। अक्सर भारतीय पर्यटक विदेशों की आकर्षक जगहों की जानकारी पाकर विदेश जाने के लिए बहुत उत्साहित हो जातें हैं। हालांकि विदेश जाना हो तो लाजमी है कि ख़र्चे भी होंगे। जो कि किसी का भी बजट हिला सकतें हैं।

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

हम भारतीय किसी भी माध्यम से विदेश जाने की कोशिश भी भरपूर करते हैं। जिससे कि वह कई बार एजेंट द्वारा ठगे भी जातें हैं। इसलिए आप विदेश घूमने की इच्छा को विराम दीजिए और घूमने के लिए भारतीय जगहों पर नजर डालिए जहां आपको कम बजट के साथ-साथ विदेशों जैसी खूबसूरत जगहें भी देखने को मिलेंगी।

यह भारतीय जगहें हू ब हू विदेशों जैसी ही खूबसूरत हैं। उनको देखने मात्र से ही ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने विदेशों की सुन्दर जगहों को कॉपी करके भारत की इन जगहों पर हू ब हू पेस्ट कर दिया हो। आज हम आपको भारत की 4 ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी विदेशों से कम नहीं हैं।

1) स्विट्जरलैंड में आल्प्स की बजाय उत्तराखंड में औली

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

स्विट्जरलैंड का नाम हो और वहाँ घूमने का प्लान ना बने ऐसा हो नहीं सकता है। माना कि स्विट्जरलैंड किसी जन्नत से कम नहीं हैं। लेकिन अगर हम बात करें भारत के खूबसूरत उत्तराखंड कि तो यह भी किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं।

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

आपने सही पढा, हम बात कर रहे हैं उत्तराखण्ड के औली की, जो हू ब हू स्विट्जरलैंड जैसा ही दिखता है। हिमालय की गोद में बसा यह औली स्कीयर को क्रास कंट्री, स्लैलम और डाउन द हिल जैसे कई संसाधनों की सुविधा देता आ रहा है। मानसून में औली क्षेत्र देखने के लिए और भी सुन्दर दिखता है।

2) ब्राजील की बजाय कूर्ग

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

अगर आप खाने पीने के शौकिन है तो आपको ब्राजील जाने का सपना तक नहीं देखना चाहिए क्योंकि भारत में भी कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं। जहां आप आसानी से खाने और घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

अगर हम बात करें ब्राजील के बजाय, भारत की वह कौन सी सुन्दर जगह है। जो ब्राजिल तक को भी बहुत पीछे छोड़ दें, तो आपको बताते चलें कि भारत की उस जगह का नाम है कूर्ग। जो बास्तव में अपनी खूबसूरती के लिहाज से ब्राजील को भी पीछे छोड़ दे।

3) सहारा मरुस्थल की बजाय थार मरुस्थल

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

अगर रेगिस्तान की बात हो और वहाँ की खूबसूरती की बात ना की जाये तो ऐसा कैसे सम्भव हो सकता है। आपको एक बार जरूर इस अनुभव का आनंद लेना चाहिए जहां रेगिस्तान में रेत के बड़े बड़े टीलों में चलने के कारण ऊंटों को बहुत महत्व दिया जाता हो।

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

इस कारण आपको सहारा मरूस्थल की बजाय थार मरूस्थल अवश्य देखना चाहिए। थार मरूस्थल में आप ऊंटों की सवारी का लुत्फ ले सकते हैं। थार मरूस्थल हू ब हू सहारा रेगिस्तान से मेल खाता है।

4) थाईलैंड की बजाय लक्षद्वीप

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

बहुत से घुमक्कड़ी लोग आइलैंड घूमने के शौकिन होते हैं। लेकिन हमें इतना भी मालूम है कि आइलैंड घूमने के लिए घुमक्कड़ी लोग विदेशों की ओर रुख करते हैं। वैसे आइलैंड के लिए लोग शुरू से ही थाइलैंड को बेस्ट मानते आ रहे हैं और वहां जाते भी हैं।

Photo of विदेशों की कॉपी पेस्ट की भूमिका में हैं भारत की हूबहू यह 4 खूबसूरत जगहें by Sachin walia

लेकिन अगर हम बात करें भारतीय आइलैंड कि तो भारत में भी हू ब हू थाइलैंड जैसा ही आइलैंड मौजूद हैं जहां आप कम ख़र्चे में घूम सकते हैं। जी हां हम बात लक्षद्विप आइलैंड की कर रहे हैं। जहां आपको हू ब हू थाइलैंड जैसी ही एक्टिविटीस करायी जाती हैं और यह आईलैंड आपके बजट के लिए परफेक्ट भी होगा।


आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads