Day 1
दोस्तों पिछले भाग में हमने सीख था cairn और Scree shoot के बारे में।आज मैं आपके लिये 3 नये शब्द ले के आया हूँ। तो शुरू कर करते हैं ।
1- Chimney -
दोस्तों दो चट्टानों के बीच गैप जो दरार की तुलना में ज्यादा बड़ा होता है और एक गली की तुलना में संकीर्ण होता है,उसको chimney बोलते है।एक रॉक पर चढ़ने के लिए चिमनी का उपयोग किया जा सकता है।
2- Gully-
दोस्तों gully का मतलब है, कटाव के कारण दो buttress के बीच दरार जो बहुत व्यापक या संकीर्ण हो सकती है और इसमें एक धारा हो सकती है। छोटे पत्थरों से भरी gully को scree gully कहते है।
3-Buttress- एक पहाड़ पर एक पतला रिज या स्पिन। जिसे दोनों तरफ से gully हो उसको #buttress बोलते है।