अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन

Tripoto
19th Mar 2021
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Day 1

मौसम में बदलाव देखा जा रहा हैं और सर्दियों में कमी आ गई हैं। कुछ दिनों बाद गर्मियों की शुरुआत हो जाएगी। गर्मियों के दिनों में बच्चों की छुट्टियाँ रहती हैं जिसके चलते सभी परिवार संग घूमने का तय करते हैं। गर्मियों के दिनों में ऐसी जगह का चुनाव किया जाता हैं जो ठंडक प्रदान करें। अक्सर लोग अपनी फैमली, फ्रेंड्स या अपने कपल के साथ अप्रैल महीने की गर्मी से दूर भारत की सबसे अच्छी जगहें सर्च करने लगते है। अगर आप भारत में ऐसी किसी जगह पर रहते हैं जहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है और अप्रैल के महीने में आप देश में किसी ठंडी जगह पर घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दूं कि भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर कई हिल स्टेशन है जो काफी ठंडे हैं। जो अप्रैल में घूमने के लिए बिलकुल सही प्लेस हैं, इन हिल स्टेशन की यात्रा करने आप गर्मियों में भी ठंडी का मजा ले सकते हैं। अगर आप भी आने वाली अप्रैल में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो श्रीनगर का चुनाव कर सकते हैं जो प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही मन की शांति और सुकून प्रदान करता हैं। झेलम नदी के मार्ग पर स्थित श्रीनगर बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिसे कश्मीर घाटी का दिल भी कहा जाता है। पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप प्रसिद्ध श्रीनगर चिलचिलाती गर्मियों से दूर अप्रैल में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है। आज इस आर्टिकल में हम आपको श्रीनगर की कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहाँ आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को बिता सकते हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से इन जगहों के बारे में।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
डल झील

Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav

डल झील श्रीनगर का गहना मानी जाती है। 26 वर्ग किलोमीटर में फैली यह झील पृथ्वी पर स्वर्ग की तरह है। डल झील कश्मीर को एक अलग पहचान दिलाती है। ये झील तीन झीलों से मिलकर बनी है, जिसमें लोकट और बौदेध झील मिले हुए हैं। डल झील 26 स्क्वायर किलोमीटर में फैली हुई है। डल झील में आप बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। डल झील के किनारे पर कई होटल और गार्डन भी मौजूद है। जहाँ आप जा सकते हैं। यहाँ म्यूजिकल फव्वारा और लेजर शो भी होता है, जो हर शाम को होता है। श्रीनगर हमेशा गर्मियों में घूमने के लिए एक सुखद स्थान रहा है। इसलिए यह मुगलों और अंग्रेजों की पसंदीदा जगहों में से एक है। डल झील पर हाउस बोट का आनंद पर्यटक ले सकते हैं। जब कभी भी आप श्रीनगर की यात्रा करने की योजना बनाए तो अपनी लिस्ट में डल झील को सबसे पहले प्राथमिकता दें। क्योंकि यहाँ सबसे सुंदर और मन को लुभाने वाली अगर कोई झील है, तो वह है डल झील।

इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन

Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav

श्रीनगर से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन। ये गार्डन डल झील के किनारे पर मौजूद जबरबाल पहाड़ियों के ऊपर स्थित है। इसका एरिया लगभग 75 एकड़ में फैला हुआ है। हर साल अप्रैल महीने में सात दिनों तक यहाँ ट्यूलिप फेस्टविल चलता है। हर साल जितने भी लोग घूमने के लिए श्रीनगर पहुंचते हैं, वो यहाँ जरूर जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी श्रीनगर जा रहे हैं, तो यहाँ घूमने जा सकते हैं।

नागिन झील

Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav

आप घूमने के लिए नागिन झील जा सकते हैं, जिसे लोग ज्वेल इन द रिंग के नाम से भी जानते हैं। ये झील चारों तरफ से पेड़ों से घिरी हुई है। साथ ही ये झील काफी साफ है और इसका पानी बिल्कुल नीले रंग का है। इसी वजह से इसका नाम नागिन झील है। ये झील गहरी है और यहाँ प्रदूषण भी काफी कम है। इसलिए इस जगह पर लोग स्विमिंग करते हैं और साथ ही ये जगह वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जानी जाती है। ऐसे में अगर आप भी श्रीनगर जा रहे हैं, तो यहाँ घूमने जा सकते हैं।

वुलर झील

Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav

वुलर झील श्रीनगर में हरमुक पर्वत की तलहटी में स्थित में एक सुरम्य और आकर्षक झील है। पहाड़ो की सुरम्य वादियों, सुखद वातावरण और प्राकृतिक सुन्दरता से घिरी हुई वुलर झील श्रीनगर के पसंदीदा पर्यटक आकर्षणों में से एक है जो हर साल कई हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होती है। वुलर झील एशिया की दूसरी सबसे बड़ी ताज़े पानी की झील है, जो लगभग 200 वर्ग किमी के कुल क्षेत्र में फैली हुई है, जिसकी लंबाई लगभग 24 किमी है। यह झील अपने सुखद और शांतिमय वातावरण के साथ साथ नौका विहार, वाटर स्कीइंग, जैसे वाटर स्पोर्ट्स और सनसेट पॉइंट और पिकनिक स्पॉट के रूप में भी लोकप्रिय है। हर साल जितने भी लोग घूमने के लिए श्रीनगर पहुंचते हैं, वो यहाँ जरूर जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी श्रीनगर जा रहे हैं, तो यहाँ घूमने जा सकते हैं।

गुलमर्ग

Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav
Photo of अप्रैल में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो श्रीनगर की ये 5 जगहें रहेगी काफ़ी बेहतरीन by Smita Yadav

गुलमर्ग भारत के आकर्षक लक्जरी हिल स्टेशनों में से एक हैं और इतिहास के पन्नो में गुलमर्ग का नाम दर्ज हैं। गुलमर्ग की स्थापना का श्रेय अंग्रेजो को जाता हैं जिन्होंने सन 1927 में इस हिल स्टेशन की स्थापना की थी। यहाँ वो गर्मियों के मौसम में अपना वक्त बिताते थे। लेकिन अब आप भी गर्मियों के मौसम में यहाँ अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं। ये जगह 2030 मीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है और यहाँ आप कार के जरिए पहुंच सकते हैं। गुलमर्ग की दूरी श्रीनगर से 65 किलोमीटर है। यहाँ दुनिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स भी है। यहाँ कई अच्छे रिसोर्ट भी हैं, जहाँ आप अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं। धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले गुलमर्ग हिल स्टेशन के आसपास भी कई दार्शनिक और टूरिस्ट प्लेस हैं जिनकी यात्रा आप कर सकते हैं।

क्या आपने भी श्रीनगर की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads