3 हजार से भी कम दाम वाले इन होटलों में रहकर बनाएँ सर्दियों के मौसम को और भी शानदार!

Tripoto
Photo of 3 हजार से भी कम दाम वाले इन होटलों में रहकर बनाएँ सर्दियों के मौसम को और भी शानदार! by Deeksha

घुमक्कड़ भी कई तरह के होते हैं। कुछ लोग होते हैं जो ठंड के मौसम में पहाड़ी इलाकों में ना जाकर बीच या मैदानी इलाकों में घूमना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ घुमक्कड़ ऐसे भी होते हैं जो ठंड का मौसम शुरू होते ही पहाड़ों की तरफ निकल जाते हैं। ऐसे लोगों ना तो बर्फ देखते हैं और ना ही बारिश। ये लोग बिना किसी चीज की चिंता करे बस निकल पड़ते हैं। अगर आप भी उन घुमक्कड़ों की टोली में से हैं जिन्हें ठंड का मौसम पहाड़ों में रहकर बिताने में मजा आता है और अगर आप रहने के लिए आरामदायक ठिकाना तलाश रहे हैं तो ये लिस्ट देखने के बाद आपको ज्यादा सोचने-विचारने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन होटलों की सबसे अच्छी बात है कि इन सभी जगहों पर आपको कम पैसों में बेशुमार पहाड़ी खूबसूरती फ्री मिलती है जो आपकी छुट्टियों को और भी शानदार बना देगी।

ग्लांप इको स्टे मनाली

मनाली का ग्लांप इको स्टे मेरी सबसे पसंदीदा जगहों में से है और इसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। मनाली के हम्ता में स्थित इस जगह पर आपको ऑफ बीट घुमक्कड़ी का पूरा स्वाद मिलेगा जो आपके लिए बेहद खास होगा। ग्लांप इको स्टे में आपके पास रहने के लिए 3 तरह के विकल्प हैं जिन्हें आप अपने बजट और आराम के हिसाब से चुन सकते हैं। चाहे आप उनके मिट्टी से बने आरामदायक हिमाचली घर में रहिए, डोरमेट्री में रहिए या उनके आलीशान जियोडसिक डोम में रहिए, तीनों में आपको भरपूर आनंद आएगा। यकीन मानिए ग्लांप इको स्टे में बिताया हुआ हर एक पल आपके लिए खास होगा।

क्या है खास: 8500 फीट की ऊँचाई पर स्थित हम्ता में बड़ी मात्रा में स्नोफॉल होती है। अगर आप बर्फ के बीच रहने का अनुभव लेना चाहते हैं तो ग्लांप इको स्टे आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा।

कमरे: मडहाउस में प्राइवेट कमरे, डोरमेट्री और आलीशान जियोडसिक डोम

खर्च: डोर्म में रहने के लिए एक इंसान को 600 रुपए देने होते हैं। अगर आप प्राइवेट कमरा लेते है तब आपको एक रात के लिए 1600 रुपए देने होंगे। इसके अलावा अगर आप इनके जियोडसिक डोम को चुनते हैं तब आपको दो लोगों के लिए 5000 रुपए प्रति रात के हिसाब से देने होते हैं।


उत्तराखंड को घुमक्कड़ों के सबसे पसंदीदा राज्यों में से माना जाता है। उन्हीं वादियों के बीच बना हशनेस्ट रेट्रीट्स इस राज्य की राजसी शान का परिचय देता है। इस कैंप में रहने से आपको कई फायदे मिलते हैं। क्योंकि यहाँ आपको कंक्रीट की दीवारों के बीच ना रहकर खुले टेंट में रहना होता है इसलिए आपको प्रकृति से मिलने का भरपूर समय मिलता है। मुक्तेश्वर के सांकिया में बने इन लग्जरी टेंट में रहने के बाद यकीनन आपका कैंपिंग की तरफ लगाव बढ़ जाएगा। केवल यही नहीं यहाँ टेंट्स के नाम भी बड़ा सोच समझकर रखे गए हैं। आब्रा और कडाब्रा टेंट में रहने पर आपको सामने बैठे बर्फीले पहाड़ों का सीधा नजारा दिखाई देता है जो आपको बहुत पसंद आएगा। इनके सभी टेंट्स की सजावट भी बहुत समय लगाकर और सलीके से की गई है। टेंट की हर एक चीज पर खास ध्यान दिया गया है जो आपके स्टे को और भी मोहक बना देगा।

क्या है खास: हशनेस्ट रिट्रीट के कॉमन एरिया में हैमोक की सुविधा भी है जहाँ आप सर्दियों की धूप लेने का मजा उठा सकते हैं।

कमरे: आलीशान टेंट

खर्च: टेंट में एक रात ठहरने के लिए एक इंसान को 2200 रुपए देने होते है जिसमें सुबह का नाश्ता भी जुड़ा होता है।

नॉट ऑन मैप्स - मिस्टिक विलेज भोडोली

नॉट ऑन मैप्स को होमस्टे की दुनिया का सबसे बेहतरीन आविष्कार कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस संस्था की वजह से ही हिमाचल के कई ऐसे लोगों को रोजगार मिला है जिनके पास पहले उतने संसाधन नहीं हुआ करता थे। नॉट ऑन मैप्स ऐसी जगहों पर घुमक्कड़ों के रहने की व्यवस्था कर दी है जिनके बारे में पहले लोगों को पता भी नहीं था और यही इसकी खासियत है-ऑफ बीट जगहों की खोज करना। नॉट ऑन मैप्स से जुड़े सभी होमस्टे में ऑफ बीट घुमक्कड़ी के साथ-साथ सस्टेनेबल ट्रेवल का भी ध्यान रखा जाता है। पर्यावरण को किसी भी तरह का कोई नुक्सान ना है इसके लिए खास तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। कम साधनों के साथ भी कैसे रहा जा सकता है इसका परिचय आपको नॉट ऑन मैप्स से जुड़े होमस्टे में आकर पता चलेगा। अगर आप भी स्लो ट्रेवल के साथ-साथ सार्थकता में विश्वास रखते हैं तो खज्जियर में बने मिस्टिक विलेज में जरूर रहना चाहिए।

क्या है खास: सर्दियों के समय ये पूरा गाँव बर्फ की मोटी चादर से ढक जाता है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

कमरे: नॉर्मल कमरा, बड़े कमरे और परिवार के साथ रहने के लिए कमरे

खर्च: 2200 रुपए से शुरू

वंजारा फॉरेस्ट रिट्रीट

अगर आप उन लोगों में से हैं जो पहाड़ी सर्दी का मजा तो लेना चाहते हैं लेकिन बहुत ज्यादा ऊँचाई पर नहीं जाना चाहते तो आपको वंजारा फॉरेस्ट रिट्रीट आना चाहिए। देहरादून के सुरम्य पहाड़ों के बीच बना वंजारा जंगल के बीच बने किसी आशियाना जैसा है। देहरादून और मसूरी की भीड़ से कुछ दूरी पर बनी इस जगह पर रहने में आपको शांति और सुकून का अच्छा अनुभव मिलेगा। इसके अलावा आपको जंगलों से जो प्यार होगा सो अलग!

क्या है खास: कपकपाती ठंड के बीच घर के बने गर्म गर्म खाने के स्वाद से अच्छा और कुछ नहीं।

कमरे: बढ़िया कमरे जहाँ से आपको जंगल का नजारा दिखाई देगा

खर्च: 2500 रुपए से शुरू

नार्वेजियन वुड कैफे एंड कॉटेज

बंजर की शांत पहाड़ियों के बीच बनी ये जगह अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। घुमक्कड़ों की पसंद बन रही तीर्थन घाटी की ये जगह अभी हाल ही में बनाई गई है। घाटी के बाकी होटलों की तुलना में ये जगह सबसे नई है जो आपको स्लो ट्रेवल की खूबसूरती देखने पर मजबूर कर देगी। देखने पर लगता है जैसे इस जगह को प्रकृति की गोद में बनाया गया है। होटल के आसपास कई सारे बढ़िया ट्रेक हैं जिन्हें आप कर सकते हैं। आप तीर्थन की फेमस जीभी वॉटरफॉल तक हाइक करके जा सकते हैं। इस कॉटेज में आप या तो इनके पहाड़ी केबिन में रह सकते हैं और खुले मे टेंट लगाकर कैंपिंग करने का मजा भी ले सकते हैं।

क्या है खास: सर्दियों का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो इनके पहाड़ी केबिन में रहने का अनुभव लेना चाहिए।

कमरे: टेंट और केबिन

खर्च: टेंट के लिए 1800 और केबिन के लिए 3500 रुपए देने होते हैं। इन दोनों की कीमतों में सुबह के नाश्ते का खर्च भी जुड़ा हुआ है।

मडहाउस हॉस्टल्स - एक्सपेरिमेंटल लिविंग प्रोजेक्ट

जीभी में स्थित मडहाउस हॉस्टल्स-एक्सपेरिमेंटल लिविंग प्रोजेक्ट में आपको अपने है जैसे तमाम घुमक्कड़ों के साथ रहने का मौका मिलता है। कमर्शियल माहौल से दूर, इस हॉस्टल में आप प्रकृति के करीब रहने का मजा ले सकते हैं। इस हॉस्टल में आपको बढ़िया वाईफाई के साथ-साथ सभी तरह की आधुनिक सुविधाएँ मिलती हैं जिससे आप भीड़ से दूर रहते हुए भी अपना काम आसानी से कर सकें। ये हॉस्टल सोलो ट्रेवलर्स, कलाकारों और संगीतकारों के लिए बढ़िया विकल्प है। इस हॉस्टल में आप कई लोगों के साथ रहते हुए भी अपने साथ समय बिता सकते हैं। इस हॉस्टल में यकीनन आपको खुशी के साथ-साथ भरपूर अपनेपन के बीच रहने का अनुभव मिलेगा।

क्या है खास: जी में हर साल भरी बर्फबारी होती है इसलिए अगर आप स्नोफॉल का मजा लेना चाहते हैं तो आपको ठंड के मौसम में आना चाहिए। अगर आप एडवेंचर पसंद है तब आपको जालोरी पास और तक हाइक करके जाने में भी खूब आनंद आएगा।

कमरे: डोरमेट्री

खर्च: 750 रुपए से शुरू

इस सूची को देखने के बाद आपका मन पहाड़ों में जाने का जरूर कर रहा होगा। इन सभी जगहों पर आपको कम दाम में बढ़िया सुविधाओं का पैकेज मिलता है जो आपको रिलैक्स कर देगा।

क्या आप भी कभी ऐसे किसी शानदार लेकिन बजट वाले होटलों में रहने का अनुभव किया है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads