म्यूजियम वो जगह है जहाँ हमें पुरातन काल की कई चीजें देखने व उनका इतिहास जनाने को मिलेगा। कहीं आपको जानवरों की प्रजातियां तो कहीं अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े चीजें को समझने का मौका मिलता है। मगर आज मैं आप सभी को एक ऐसे म्यूजियम के बारे में बताने जा रही हूं। जहाँ जाकर आपको अनूठे एक्सपीरिएंस का अनुभव होगा। इस म्यूजियम में आप अपनी फैमिली के साथ घूमने जा सकते है और फुल एन्जॉय कर सकते है। दरअसल, इस 3D म्यूजियम में बोलती हुई तस्वीरें कुछ इस तरह आकर्षित करती हैं कि बस लगने लगता है कि हम उसी दुनिया का हिस्सा बन गए हो। लगे भी क्यों न आखिर दिल्ली में बने इस पहले म्यूजियम में 3D टेक्नीक का जादू ही कुछ ऐसा है। जी हाँ, दिल्ली के रोहिणी शहर में 3D म्यूजियम खुल चुका है जहां आप बेहतरीन एक्सपीरियंस का अनुभव कर सकते हैं। इस म्यूजियम में आप दुनिया के ऐसे बेहतरीन एक्सपीरियंस का अनुभव कर सकते हैं, जहाँ जाने के लिए हजारों डॉलर का खर्च आता है। तो सोच क्या रही हैं, अपने स्मार्टफोन और कैमरा लेकर तैयार हो जाइए, रोहिणी के 3D म्यूजियम में जाने के लिए। इस म्यूजियम की एक-एक तस्वीर इतनी दिलचस्प है कि वह आपकी आंखों के सामने वर्चुअल रियलिटी जैसा लगेगा। इस म्यूजियम में लगी एक-एक तस्वीर इतनी दिलचस्प है कि वह आपकी आंखों के सामने वर्चुअल रियलिटी जैसा लगेगा। तो आइए जानते हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
भविष्य में ये आर्ट म्यूजियम बनेगा दिल्ली की शान
दिल्ली में ऐसा म्यूजियम होना बड़ा बात है, क्योंकि इसकी बदौलत आर्ट वर्ल्ड में दिल्ली की शान और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। यह म्यूजियम दुनिया के मशहूर 3D म्यूजियम्स जैसे कि सिंगापुर का ट्रिक आई म्यूजियम या फिलिपीन्स के मनीला का आर्ट इन आइलैंड। अगर आपको यह सोचकर परेशान हैं कि 3D तस्वीरों को आप अपने कैमरे में कैसे क्लिक करेंगी या फिर उनके साथ सेल्फी कैसे खींचेंगी तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहाँ का स्टाफ इसमें आपकी मदद करेगा और आपको आर्ट वर्क को एक्सप्लोर करने में भी मदद करेगा। साथ ही आप अपनी इमेजिनेशन का इस्तेमाल करते हुए क्रिएटिव तरीके से इमेज क्लिक कर सकती हैं। हालांकि हम आपको सुझाव देंगे कि आपको हर एंगल से यहाँ की तस्वीरें लेनी चाहिए ताकि कोई बेहतरीन तस्वीर आपसे मिस ना हो जाए। और आप यहाँ पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें।
यहाँ आकर बनिए क्लिक आर्ट की एक्सपर्ट
म्यूजियम में लगी गैलरी की सभी तस्वीरें सेंसरी इल्यूशन तकनीक पर आधारित हैं, जिनकी वजह से ये बिल्कुल असली जैसी ही लगती हैं। यहाँ आप अपनी मनपसंद तस्वीरें खींच सकते हैं और सोशल अकाउंट पर शेयर कर ढेरों लाइक्स ले सकते हैं। अगर आप यह सोचकर परेशान हैं कि 3D तस्वीरों के साथ पिक्चर कैसे क्लिक करेंगी तो परेशान न हो क्योंकि यहाँ का स्टाफ इसमें आपकी पूरी मदद करेगा और आपको आर्ट वर्क को एक्सप्लोर करने में भी हैल्प देगा। जैसे ही आप म्यूजियम में एंट्री लेंगी, वैसे ही आपको बता दिया जाएगा कि आप इसे कैसे एंजॉय कर सकती हैं। आप यहाँ अपने हिसाब से मनपसंद तस्वीरें खींच सकती हैं।
बेहतरीन एक्सपीरिएंस लेने को हो जाइए तैयार
यहाँ के 3D तस्वीरों का जादू ऐसा है कि आप इसमें पूरी तरह से एंगेज हो जाएंगे। मुमकिन है कि आपको वक्त का पता ही ना चले और आप एक-एक तस्वीर के डिजाइन और उसके एक्शन के बारे में सोचती रह जाएं। ऐसे में अगर आप इन तस्वीरों का भरपूर मजा लेना चाहती हैं तो सुबह भरपेट नाश्ता करके जाएं और पूरे जोश के साथ म्यूजियम की हर तस्वीर का मुआएना करें। साथ ही खूब एन्जॉय करें।
कहाँ है 3D म्यूजियम
पता: क्लिक आर्ट म्यूजियम, ब्लॉक 'C' एडवेंचर आइलैंड लिमिटेड-मैट्रो वॉक, सैक्टर 10 रोहिनी।
समय: 11AM - 8PM
टिकट की कीमत: 150 रुपये से शुरुआत।
दिल्ली कैसे पहुंचें
दिल्ली भारत की राजधानी सिटी और सबसे विकसित शहरों में से एक है जिस वजह से दिल्ली फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग द्वारा भारत के सभी शहरों से बहुत अच्छी तरह से कनेक्ट है यहाँ पर्यटन बड़े आसानी से फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग से ट्रेवल करके आ सकते हैं।
फ्लाइट द्वारा: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शहर के पश्चिम भाग में स्थित है और दुनिया के सबसे अच्छे हवाई अड्डों में से एक है। इसके तीन ऑपरेशनल टर्मिनल हैं- टर्मिनल 1 सी, 1 डी जो घरेलू टर्मिनल है, जिसका इस्तेमाल इंडिगो, स्पाइसजेट और गोएयर जैसे टर्मिनल 3, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और घरेलू वाहक जेट एयरवेज और एयर इंडिया और टर्मिनल 2 द्वारा उपयोग किए जाने वाले टर्मिनल 3 के दौरान किया जाता है। हवाई अड्डे से मुख्य शहर की यात्रा करने के लिए आप टर्मिनल 3 से चलने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस का उपयोग कर सकते हैं।
ट्रेन द्वारा: दिल्ली में चार मुख्य स्टेशन हैं- दिल्ली जंक्शन जिसे “ पुरानी दिल्ली” भी कहा जाता है, मध्य दिल्ली में स्थित नई दिल्ली, शहर के दक्षिण भाग में हज़रत निज़ामुद्दीन और पूर्व में आनंद विहार है। दिल्ली जंक्शन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मेट्रो लाइन 2 से जुड़े हुए हैं, जबकि आनंद विहार मेट्रो लाइन 3 से जुड़ा हुआ है। हज़रत निज़ामुद्दीन दक्षिण की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों के लिए प्रस्थान बिंदु है और आनंद विहार पूर्व में चलने वाली अधिकांश सेवाओं को संचालित करता है। आपको शहर के विभिन्न हिस्सों में ले जाने के लिए सभी स्टेशनों के बाहर टैक्सी और बसें उपलब्ध हैं।
सड़क द्वारा: दिल्ली देश के सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। दिल्ली में कई बस टर्मिनल हैं और प्रमुख ऑपरेटर दिल्ली परिवहन निगम है। कश्मीरी गेट आईएसबीटी, जिसे “आईएसबीटी” कहा जाता है, सबसे बड़ा टर्मिनल है। अन्य प्रमुख टर्मिनलों में सराय काले खान आईएसबीटी (हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास), आनंद विहार आईएसबीटी, बीकानेर हाउस (इंडिया गेट के पास), मंडी हाउस (बाराखंभा रोड के पास) और मजनू डी टीला हैं। इस प्रकार आपको यहाँ आने में कोई दिक्कत नही होगी।
तो देर किस बात की है, कर लीजिए प्लानिंग और इस वीकेंड दिल्ली के इस बेहतरीन म्यूजियम में अनूठे एक्सपीरिएंस के लिए हो जाइए तैयार। यहाँ घूमते हुए आप और आपकी पूरी फैमिली खूब एंजॉय करेंगे। अगर आप भी फैमिली के साथ वीकेंड प्लानिंग कर रहे है तो इस म्यूजियम को देखना न भूलें जो आपके वीकेंड को और भी रोमांचक बना देगा।
क्या आपने भी दिल्ली के इस बेहतरीन 3D म्यूजियम की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।