मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर

Tripoto
20th Mar 2023
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Day 1

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है। लोग भी अब हिल स्टेशन पर जाना सुरु हो गए है । हिल स्टेशन पर गर्मियों में बहुत ही ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है। अब तो बोर्ड के एग्जाम भी लगभग खत्म हो गए है। या खत्म होने वाले है। तो बोर्ड के एग्जाम खत्म होने के बाद अगर आप भी कही हिल स्टेशन पर घूमने जाने चाहते है। और आपका बजट कम है तो हैम आप को आज बताएंगे एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जहा पर सबसे ज्यादा लोग जाना पासन्द करते है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए यह हिल स्टेशन अपने घर जैसे हो गया है जब मन करता है लोग निकल जाते है। इस हिल स्टेशन की ओर क्यों कि यह हिल स्टेशन खूबसूरत होने के साथ साथ सस्ता भी हैं । अगर आपका भी प्लान है इस बार आपने दोस्तो के साथ या फैमिली के साथ इस हिल स्टशन पर आने का तो हम आपको बताएंगे कि किस तरह इस हिल स्टेशन पर आप बहजत ही सस्ते में अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते है। और साथ मे हरिद्वार में रुक कर गंगा जी मे डुबकी भी लगा सकते है और हरिद्वारी के स्वादिस्ट व्यंजन और खरीदारी का लुप्त उठा सकते है।

Day 2

कैसे पहुचे :-
अगर आप दिल्ली से है उसके आस पास रहते है। तो आपको हरिद्वार के लिए सीधी ट्रैन मिल जाएगी ट्रैन से आने में आपका खर्च कम लगेगा और साथ मे ट्रैन से आप एक सुरक्षित सफर कर सकते हैं। ट्रैन से हरिद्वार आने में आपको ट्रैन का टिकेट आने और जाने का 600 से 700 के आस पास मिल जाएगा । जिसमे आपका आना जाना दोनों हो जाएंगे । आप बस से भी आ सकते हैं । जिसका किराया थोड़ा ज्यादा लगेगा इसीलिए मै आपको ट्रैन से आने की सराह दूंगा। आप यह टूर 4 दिन का बना सकते है। जिसमे आप इन 4 दिनों में हरिद्वार मसूरी केम्पटी फॉल आसानी से घूम सकते है।

Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Day 3

पहला दिन:- रात की ट्रेन पकड़ कर सुबह ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुच जाए और यही से आपका सफर सुरु  हो जाएगा स्टेशन से बाहर आ कर आप हर की पौड़ी के लिए रिक्सा पकड़ ले और पहुच जाए हर की पौड़ी उसके आस पास आपको रूम सस्ते में मिल जाएंगे। रूम किराया 300 से 500 तक के रूम आसानी से मिल जाएंगे । आप रूम ले कर राम कर ले उसके बाद फ्रेश होंकर निकल जाए मनसा देवी टेम्पल जिसके लिए आपको ट्रक करना पड़ेगा 1 किमी का आप वहाँ पहुच कर पूरे हरिद्वार को देख सकते हैं । मंदिर में दर्शन करने कर बाद यादों के लिए फ़ोटो ले कर नीचे अपने रूम पर आ जाये और आराम कर शाम को 4 बजे के बाद आप फिर निकल जाए चंडी देवी मंदिर जो कि हर की पौड़ी से 3 किमी दूर एक पहाड़ी पर है। जिसके लिए आपको नदी के दूसरी तरफ से टैक्सी मिल जाएंगी जो कि आपको मंदिर जाने के पैदल मार्ग पर छोड़ देंगी । जिसका किराया 20 रुपये 1 साइड का पड़ता है। आप वहाँ से 2 किमी का पैदल ट्रक कर के मंदिर पहुच जाएंगे जिसमे आपको 30 मिनट से 1 घंटे का समय लग जायेगा । मंदिर में दर्शन करने के बाद आप नीचे आ जाये और वापस हर की पौड़ी के लिए टैक्सी से आ जाये। शाम को 6.30 बजे  गंगा आरती में जरूर शामिल हो जाये ।उसके बाद कुछ खा कर अपने रूम पर चले जाएं। आपका पहला दिन पूरा हो जाएगा। जिसमे आप हरिद्वार के दोनों मंदिर और गंगा आरती को कवर कर लेंगे।
दूसरा दिन :- आप सुबह जल्दी उठ कर रूम को छोड़ दे और निकल जाए देहरादून के लिए ट्रेन से या बस से ट्रेन से जाने में आपको 2 घंटे का समय लगेगा देहरादून पहुचने में देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर ही बस स्टेण्ड है जहाँ से आपको मसूरी जाने वाली बस हर 30 मिनट पर मिल जाएगी। जिसे आप सीधा केम्पटी फॉल पहुच जाए जिसका किराया 100 रुपये के आस पास लगेगा। हरिद्वार से देहरादून तक  का जनरल टिकट 65 रुपये के आस पास है। केम्पटी फॉल पहुचने तक 12 बज जाएगा केम्पटी फाल उतारने के बाद आप पहले वहाँ  कुछ लंच कर ले। उसके बाद आप वहाँ मौजूद झरने में बहुत सारी मस्ती कर सकते है। अपना बैग केम्पटीफॉल पे मौजूद लाकर रूम में रख दे। मस्ती करने के बाद आप वहाँ से मसूरी के लिए शाम को 5 बजे निकल जाए 30 मिनट में ही आप टैक्सी कर के मसूरी पहुच जाएंगे। मसूरी पहुच कर आप माल रोड पर ही अपने लिए रूम ढूंढ ले वहाँ पर रूम का रेंट एक रात का 500 से 800 रुपये में मिल जाएगा। रूम में पहुच कर थोड़ा आराम कर ले और फ्रेश हो जाये और आराम करने के बाद निकल जाए आप मॉल रोड घूमने जो कि बहुत ही खूबसूरत है मॉल रोड पर मिलने वाले व्यंजनों का लुप्त जरूर उठाये घूमने के बाद आप अपने रूम पर पहुच जाए ।
तीसरा दिन:-
सुबह जल्दी उठ जाए और निकल जाए गन हिल घूमने जिसके लिए आपको केबल ट्राली और पैदल दोनों ही रहा से जा सकते है। गन हिल घूमने के बाद आप को रूम छोड़ना होगा। वापस आ कर आप रूम छोड़ कर अपना बैग ले कर निकाल जाए कंपनी गार्डन घूमने  वहाँ  घूमने के बाद आप 2 से 3 बजे तक पहुच जाए मसूरी बस स्टैंड और बस पकड़ कर निकाल जाए देहरादून वहाँ से ट्रेन से आप हरिद्वार आ जाये और फिर से रूम ले ले और रात भर आराम करें।
चौथा दिन:-
सुबह जल्दी उठ कर आप निकल जाए गंगा जी मे स्नान करने उसके बाद आप निकल जाए भारत माता मंदिर और उस लाइन में पड़ने वाले सभी मंदिर घूमने जो कि ऑटो से जाना पड़ेगा ऑटो वाला आपको सभी मंदिर पर घुमा कर 3 घंटे में वापस आपको हर की पौड़ी छोड़ देगा जिसके लिए आपको 200 रुपये तक ऑटो वाला लेता है। उसके बाद आप हरिद्वार में माकेटिंग कर सकते हैं । बाकी बचा दिन आप हरिद्वार में घूम सकते है। शाम को आपकी ट्रैन पकड़ कर आप वापस आ जाएंगे अपने घर। और अपने साथ बहैत सारी यादे ले कर आएंगे।

Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Day 4

कुल खर्च :-  स्लीपर क्लास से जाने पर आपको आने और जाने का टिकट 600 से 700 लग जायेगा जो कि हरिद्वार तक का है। उसके बाद हरिद्वार में 500 का रूम 2 रात के लिए 500 रुपये एक रात के हिसाब से 1000 रुपये रूम का खाने का खर्च आपके ऊपर निर्भर करेगा 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भी अगर आप खाना खाते है तो 4 दिन का 1000 रुपया लगेगा। उसके बाद टैक्सी और लोकल बस ट्रैन का किराया लगभग 700 रुपये लग जायेगा। मसूरी में रुकने का किराया लगभग 600  रुपये तक लग जायेगा। इन सब को मिला कर अगर देखा जाए तो आपका यह 4 दिन का टूर का पूरा खर्च लगभग 4000 रुपये के आसपास होगा।
अगर यह टूर आप अपने किसी मित्र के साथ करते है तो आपका रूम का खर्च कम हो जाएगा जिससे इस टूर को और भी कम खर्च में किया जा सकता है।

Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar
Photo of मात्र 4000 में करे हरिद्वार मसूरी और केम्पटी फॉल की सैर by kapil kumar

Further Reads