इस एक्सप्रेसवे से महज 3 घंटे में होगा दिल्ली से जयपुर के "हवा महल" का दीदार ।

Tripoto
13th Feb 2023
Photo of इस एक्सप्रेसवे से महज 3 घंटे में होगा दिल्ली से जयपुर के "हवा महल" का दीदार । by KRIPA YADAV
Day 1

दिल्ली से महज 3 घंटे में होगा जयपुर के ‘हवा महल’ का दीदार, इस एक्सप्रेसवे पर लीजिए सफर का मजा:-

गुरुग्राम | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है। पीएम मोदी ने जिस 245 km लंबे खंड का उद्घाटन किया है वह गुरुग्राम स्थित सोहना से राजस्थान के दौसा तक है। यह खंड 1,380 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस खंड के उद्घाटन से दिल्ली से जयपुर तक सफर में लगने वाला समय 5 घंटे से घटकर 3 घंटे हो जायेगा।

Photo of इस एक्सप्रेसवे से महज 3 घंटे में होगा दिल्ली से जयपुर के "हवा महल" का दीदार । by KRIPA YADAV

बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली में घूमने हर साल देश- विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं।ऐसे में ये पर्यटन अब मात्र 3 घंटे का सफर तय करके एक और ऐतिहासिक जगह पर भ्रमण का मजा ले सकते हैं।उस जगह का नाम है, जयपुर में स्थित ‘हवा महल’।245 किलोमीटर लंबे इस खंड को व्यस्त दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे का एक विकल्प माना जा रहा है।

Photo of इस एक्सप्रेसवे से महज 3 घंटे में होगा दिल्ली से जयपुर के "हवा महल" का दीदार । by KRIPA YADAV

बता दें कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे देश के 6 अलग- अलग राज्यों से होकर गुजरेगा।जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली, कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। 1386 km लंबे इस एक्सप्रेस-वे को देश का सबसे लंबा हाईवे माना जा रहा है और इस एक्सप्रेस-वे से आप दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय कर सकते है।

जर्मन टेक्नोलॉजी बेस्ड यह एक्सप्रेस-वे इतना एडवांस है कि अब दिल्ली से मुंबई का सफर आधा हो जाएगा।इसके अलावा, दूरी कम होने की वजह से फ्यूल भी कम लगेगा। 8 लेन वाला यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला स्ट्रैचबल हाईवे है। जरूरत पड़ने पर इस एक्सप्रेस-वे को 12 लेन में बढ़ाया जा सकता है।

Further Reads