#भावनगर_हैरीटेज_यात्रा
#भाग_3
#तख्तेशवर_महादेव_मंदिर
#भावनगर
दोस्तों भावननगर शहर की यात्रा में नीलमबाग पैलेस के बाद मैं तख्तेशवर महादेव भावनगर के दर्शन की ओर बढ़ गया। यह खूबसूरत मंदिर महादेव को समर्पित हैं, भावनगर शहर के बीचोंबीच एक छोटी पहाड़ी पर इस मंदिर का निर्माण हुआ हैं। इस मंदिर को भावनगर के महाराजा तखतसिंनहजी ने 1893 ईसवीं में बनाया। यह मंदिर गुजराती सटाईल में सफेद मारबल से बना हुआ हैं। मंंदिर के अंदरूनी भाग में शिवलिंग सथापित हैं, उसके सामने एक छोटा सा खुला हाल बना हैं और हाल के चारों तरफ मारबल के खूबसूरत 18 सतंभों का निर्माण किया हुआ है। मैं जब मंदिर के पास पहुंचा तो कुछ देर तक छोटी सी सडक के रास्ते पर चल कर उस जगह पहुंच गया, जहां से एक पहाड़ी पर बना हुआ मंंदिर दिखाई देता हैं। यहां से आगे शानदार सीढियों पर चढ़ कर मंंदिर के आंगन में पहुंच गया, जहां से भावननगर शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता हैं। मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद कुछ देर तक आसपास की खूबसूरती को निहारा। शाम को इस मंदिर में भावनगर शहर के लोग दर्शन करने और घूमने आते हैं।
जब भी आप भावनगर आए तो इस खूबसूरत मंदिर के दर्शन करना मत भूलें।