नैमिशारण्य धाम हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रशिद्ध तीर्थ स्थल है। यह स्थल लखनऊ से करीब 90 किलो मीटर दूर सीतापुर जिला में गोमती नदी के के तट पर स्थित है । नैमिशारण्य जैसे ही आप प्रवेश करेंगे वैसे ही छोटे छोटे मंदिर दिखेंगे ।उसके बाद में एक छोटा सा गोला कार कुंड बना हुआ है , जिससे बीच से निरंतर जल निकलता रहता है इस कुंड में तीर्थ यात्री स्नान करते है। और अपने आप को सौभग्यशाली मानते है। अगर आप को कभी भी सीतापुर जाने का मौका मिले तो यहाँ जरूर जाये। नैमिशारण्य में हर साल मेले और कथा का आयोजन बहुत ही हउच्च तरीके से किया जाता है। यहाँ पर देश विदेश से लोग मेला का लुत्फ़ उठाने आते है। यहाँ पर दर्शन के भाव से कभी भी आप आ सकते है, साथ साथ आप गांव का भी मज़ा ले सकते है , अगर आप थोड़ा रात में वापस आना चाहते है तो गोमती के किनारे बैठ कर सुद्ध हवा का भी मज़ा ले सकते है आप जब गोमती के तट पर बैठेंगे तो खुद बा खुद आप को ताज़ी हवा और चिडियो के चहचहे के आवाज़ सुनाई देगी।
यहाँ पर हिंदी केलिन्डर के हिसाब से हर साल फाल्गुन अमावस्या से लेकर फाल्गुन पूर्णिमा के बीच में बहुत सारे लोग चक्र के परिक्रमा के लिए आते है जो हर साल एक फिक्स समय पे होता है।
महत्वपूर्ण जगहे जहा आप जरूर जाये :-
चक्रतीर्थ
दशाश्वमेध घाट
हनुमान गढ़ी
ललिता देवी टेम्पल
मिश्रिख तीर्थ या दधीचि कुंड
नारदानंद सरस्वती आश्रम
पांडव किला
पुरम मंदिर और आश्रम माँ आनंदमयी का
सीता कुंड
सूत गद्दी
व्यास गद्दी
कैसे आये - अगर आप उत्तर प्रदेश के अलावा दुषरे राज्य से आ रहे है तो लखनऊ आना बेहतर है
एयरपोर्ट :- लखनऊ एयरपोर्ट
नज़दीकी रेलवे स्टेशन:- बालामऊ जन्शन
ऒर
लखनऊ जन्शन :- ( पूरे इंडिया से हर जगह से बढ़िया कांनेक्टिविटी)
बस स्टैंड :- सीतापुर बस अड्डा
लोकल टैक्सी लखनऊ से करीब १४०० से १६०० रुपए ( इंडिगो ,स्विफ्ट dezire आदि )
उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट से करीब १२० /- रुपए