भारत के 29 राज्यों से लाएँ 29 नायाब तोहफे! यात्रा की यादों को सहेजे

Tripoto

कई बार यात्राओं से हम ऐसे अनुभव वापस लेकर आते हैं जो हम जीवन में कभी नहीं भूल सकते | उनको याद रखने का एक बहुत बढ़िया तरीका है जहां भी घूमने जाए वहां से उस जगह की कोई ना कोई यादगार चीज वापस ले आए| जब आप भारत की इन जगहों से कुछ यादगार वापस लाते हैं तो ना सिर्फ आप अपनी यादों को सहेज के रखने का एक तरीका वापस ला रहे हैं बल्कि वहां की स्थानीय लोगों की पर्यटन पर आश्रित आजीविका कमाने में भी मदद करते हैं| भारत में ऊपर से नीचे तक अलग-अलग राज्यों से आप अलग-अलग यादगार चीजें खरीद सकते हैं जैसे कुल्लू की रंग बिरंगी टोपी, कश्मीर की पशमीना शॉल, मैसूर की शाही रेशम और आंध्र प्रदेश की पीतल से बनी वस्तुएें| यह भारत के अलग-अलग राज्यो में मिलने वाले यादगार तोहफा की एक सूची है |

आंध्रप्रदेश

क्या खरीदें : बुदिति पीतल के सामान

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में बुदिति गांव है जहां बुदिति शिल्पकला का| पुराने और नए समय की कारीगरी का ऐसा जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है कि बुदिति गांव अपने पीतल की हस्तकला उत्पादों के लिए धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है|

कहां मिलेगा

-कलान्जलि आर्ट एंड क्राफ्ट, नामपल्ली हैदराबाद

-लेपाक्षी हैंडीक्राफ्ट्स एंपोरियम, गनफाऊंडरी, हैदराबाद और मिनर्वा कंपलेक्स, एसडी रोड, सिकंदराबाद

अरुणाचल प्रदेश

क्या खरीदें : लकड़ी और बास के सामान

अरुणाचल प्रदेश का आधे से ज्यादा हिस्सा घने जंगलों और बांस के उपवनों से भरा हुआ है इसीलिए इस राज्य में हस्तशिल्पकारी की लकड़ी और बांस के सामान खरीदना बहुत अच्छा सौदा है| बाँस की टोकरी, लकड़ी के गहने, गन्ने, फोटो फ्रेम और नक्काशी किए हुए बांस के मग भी खरीद सकते हैं|

कहां से खरीदें :

-हैंडीक्राफ्ट सेंटर, मेन टाउन, तवांग

-गंगा मार्केट, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश|

असम

क्या खरीदें : असम की चाय

कहा जाता है कि जो असम की चाय पीकर ना जागे वह कभी नहीं जाग सकते |असम की चाय अपने कड़क और हल्की नमकीन स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इसे लंबे समय तक खरीद कर भी रखा जा सकता है |

कहां से खरीदें :

-अमाल्गामेटेड प्लांटेशन, गुवाहाटी, शिलांग रोड, आनंद नगर, क्रिश्चियन बस्ती गुवाहाटी बरुआ नगर टीएसटीईटी टीवी हाउस 191 जीएनबी रोड चांदमारी गुवाहाटी| बिहार क्या खरीदें मधुबनी चित्रकला जिससे मिथिला चित्रकला भी कहा जाता है| बिहार के मिथिला क्षेत्र में मधुबनी पेंटिंग काफी सदियों से उंगली पहनी भ्रष्ट और निंबू पेन के द्वारा की जाती है मधुबनी चित्रकला की शैलियां हैं जिन्हें भरनी कचनी तांत्रिक गोदना और कुंवर कहा जाता है| कहां से खरीदें खेतान मार्केट बिरला मंदिर रोड बाकरगंज पटना पटना मार्केट गांधी मैदान के पास अशोक राजपथ पटना छत्तीसगढ़ क्या खरीदें टेराकोटा मिट्टी से बने बर्तन और मूर्तियां छत्तीसगढ़ में टेरा कोटा से बनी मिट्टी के बरतन आदिवासी जिंदगी के रीति-रिवाजों संस्कारों और संस्कृति को बहुत सुंदरता से दर्शाता है| यहां की कलाकृतियां मानव भावना जैस ेसुख दुख क्रोध खुशी उदासी आदि कुछ हल्का ती है

बस्तर जिले में पाए जाने वाले टेराकोटा से बने आंकड़े छत्तीसगढ़ में बहुत मशहूर हैं| कहां से खरीदें बस्तर ट्राईबल आर्ट बालाजी भवन सिनेमा लाइन राजनंदगांव छत्तीसगढ़ सहज इंटेक्स म्यूजिक 1303 सीजी हाउसिंग बोर्ड कुरूद जामुल भिलाई डिस्ट्रिक्ट दुर्ग छत्तीसगढ़|

गोवा क्या खरीदें नारियल से बनी कलाकृतियां

नारियल के गोले से बनी अजीबोगरीब कलाकृतियां कोयल की बोतलें कारीगरी की मिसाल देते बियर मग स्टोरेज पाउच व एशट्ररे| इन सभी में से जो आपका दिल करे गोवा की सड़कों से आप अपने घर ले जाने के लिए चुन सकते हैं| कहां से खरीदें अंजुना के बुधवार बाजार से केलन क्यूट मार्केट स्क्वेयर से|

गुजरात क्या खरीदें कांच से बनी दरवाजे की लटकन| गुजरात में कांच का काम कला के रूप में आपको कई चीजों पर देखने को मिल जाएगा जैसे कांच के छोरो का प्रयोग तकिए बेड कवर और अन्य सामानों पर किया जाता है| अगर आप दरवाजे की लटकन नहीं भी खरीदना चाहते तो गुजरात से आपको यादगार तोहफे के रूप में बस्ते या आभूषण के डब्बे मिल जाएंगे|

कहां से खरीदें लॉ गार्डन मार्केट नेताजी रोड एलिसब्रिज अहमदाबाद सिंधी मार्केट रेवड़ी बाजार कालूपुर अहमदाबाद

हरियाणा क्या खरीदें लकड़ी लकड़ी से बनी हस्तशिल्प कारी के सामान| हरियाणा में आपको अच्छी गुणवत्ता वाले कच्चे माल से निर्मित महीन नक्काशी और पीतल की कारीगरी वाले बेहतरीन सामान मिल जाएंगे| चुनने के लिए आपके पास बहुत कुछ है जैसे पशु पक्षियों की मूर्तियां मोमबत्ती होल्डर आभूषण के बक्से फोटो फ्रेम और बहुत कुछ| कहां से खरीदें मोहनजोदड़ो भी 120 सुपर मार्ट 1 डीएलएफ फेज 4 गुरुग्राम मोरा तारा 101 गैलेक्सी होटल सेक्टर 15 पार्ट 2 32 वे माइलस्टोन के पास गुरुग्राम|

हिमाचल प्रदेश क्या खरीदें कुल्लू टोपी| कुल्लू टोपी हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जाति समूहों के पारंपरिक परिवेश का एक हिस्सा है| कुल्लू घाटी के लगभग सभी निवासी इन पारंपरिक टोपी बनाने के काम में सम्मिलित हैं| पुरानी रीति रिवाजों और परंपराओं की रक्षा के लिए हैंडलूम बुनाई का बहिष्कार किया हुआ है और हाथ से सभी काम किए जाते हैं| कहां से खरीदें माल रोड शिमला हिमाचल प्रदेश खादी ग्रामोद्योग एंपोरियम अखाड़ा बाजार कुल्लू हिमाचल प्रदेश|

जम्मू कश्मीर क्या खरीदें गलीचे और पशमीना शॉल| जम्मू कश्मीर से अगर आपको कुछ खरीदना ही है तो यहां की पशमीना शॉल और कश्मीरी काली इन सबसे बढ़िया चीज है| कश्मीर का पश्मीना ऊन भीड़ की चार अलग-अलग नस्लों से आता है| कश्मीर में चांगहांग पठार से चांद थंगी या कश्मीरी पश्मीना बकरी कारगिल क्षेत्र से मालरा पाकिस्तान में उत्तरी भारत में हिमाचल प्रदेश से जग्गू और नेपाल सेती अंगारा या नेपाली पश्मीना बकरी की यह चारों तरह की उम्र मिलकर पशमीना की खास किस्म की उम्र बनाती है| यहां की पेपर मेशी से बने उत्पाद भी दुनियाभर के सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं कहां से खरीदें रघुनाथ बाजार हरि मार्केट और वीर मार्ग लाल चौक और रेजिडेंसी रोड श्रीनगर कश्मीर की लाल चौक को रेजिडेंसी रोड से या जम्मू के रघुनाथ बाजार हरी बाजार या वीर मार्ग से

झारखंड क्या खरीदें पीतल के पुतले| पहली बार इस राज्य में पीतल को पिघलाकर अलग-अलग सांसों में डालकर देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई गई थी कहां से खरीदें रांची के ऊपर बाजार में स्थित पुष्कर पुस्तक पथ से

कर्नाटक क्या खरीदें मैसूर का रेशम| पूरे भारत में पैदा होने वाले 14000 मेट्रिक टन रेशम में से 9000 मैट्रिक टन मलबरी यानी शहतूत के कीड़े का रेशम कर्नाटक से आता है| कर्नाटक मैं मैसूर का रेशम अपनी न्यूनतम कारीगरी बेहतरीन बुनाई और कोमलता के लिए जाना जाता है| कहां से खरीदें मैसूर सिल्क उद्योग दूसरी मंजिल कालिदास रोड वाणी विलास मोहल्ला मैसूर मैसूर साड़ी उद्योग 33 बटा 3 जुम्मा मस्जिद रोड एवेन्यू रोड बैंगलोर

केरल क्या खरीदें कथकली का मुखौटा|

भारत के पारंपरिक लोक प्रिय मित्रों में से एक कथकली केरल से पैदा हुआ नित्य है जो यहां की इतिहास और परंपराओं की गाथा गाता है| बेहतरीन वृति के साथ साथ कथकली को अपने जबरदस्त मेकअप जटिल वेशभूषा और अपनी फोटो के लिए पहचाना जाता है कहां से खरीदें चलाई बाजार चलाई तिरुअनंतपुरम केरल सर्वा एसआरएन a47 शंकर रोड सत्यमंगलम तिरुअनंतपुरम केरल

मध्य प्रदेश क्या खरीदें धुर्री

भारत में दूसरी मोटी सोच से बने एक भारी गलीचे को कहते हैं सूत। मध्य प्रदेश की दूरी अपने मजे अपनी मजबूती और खिलते हुए रंगों के लिए बहुत लोकप्रिय है| चौक बाजार इब्राहिमपुरा पीर गेट क्षेत्र भोपाल पंचवटी बाजार डीआरएम आरडी सेक्टर 3 शक्ति नगर साकेत नगर नवीगंज भोपाल हबीबगंज|

महाराष्ट्र क्या खरीदें कोल्हापुरी चप्पल

महाराष्ट्र की कोल्हापुरी चप्पल ने अपने पारंपरिक चपटी कारीगरी के लिए पूरे भारत में जानी जाती है| यह महिला और पुरुषों दोनों के लिए अलग-अलग रंगों और प्रकार में उपलब्ध है| कहां से खरीदें स्टेट एंपोरियम वर्ल्ड ट्रेड सेंटर खुशी परेड मुंबई कुफ्फी|

Further Reads