भोग विलास की चीजें बटोरने से अच्छा है बेहद जरूरी सामान बटोरना !अपने साथी सैलानियों के लिए तोहफे खरीदते वक्त यह बात ध्यान में रखना बहुत जरूरी है| हमें क्या चाहिए और क्या नहीं चाहिए यह बात हम मुसाफिरों के मन में अच्छी तरह बसी होती है| अपने साथी मुसाफिरों को तोहफा देने के लिए हम आपके लिए कुछ जरूरी सामानों की सूची लेकर आए हैं|
पोर्टबल वॉटर फिल्टर
यह नायाब चीज़ उन मुसाफिरों के लिए एक बहुत जबरदस्त वस्तु है जो ट्रैकिंग, पर्वतारोहण और अन्य रोमांचक गतिविधियों में सम्मिलित होते हैं| ये वॉटर फिल्टर पानी साफ करने के लिए ना तो रसायनों का सहारा लेता है ना ही चलने के लिए बैटरी का| और यह सब होते हुए भी यह छोटा सा पानी छानने का यंत्र कई बार मुसाफिरों के लिए जिंदा रहने का माध्यम बन सकता है| आकार में इतना छोटा कि आपकी जेब में समा जाए और तकनीक ऐसी किआपको हर जगह साफ और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध हो सकेl
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 1/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543500481_1.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
ऑक्टोपस स्की मास्क
यह तोहफा उन मुसाफिरों के लिए है जिन्हें कुछ हटकर पसंद है| ऊन से बने इस ऑक्टोपस रूपी मुखौटे में हवा प्रवेश नहीं करती और इसे बहुत गर्म रखती है| इसे अपने चुनिंदा सामानों में जगह दे कर आप के मुसाफिर दोस्त को बहुत खुशी होगी|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 2/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543500535_2.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
म्यूज़िक ईयरमफ
यह उन मुसाफिरों के लिए बहुत अच्छा तोहफा है जिन्हें यात्रा करते वक्त गाने सुनने का शौक है| ये कानों का मफ्लर दिखने में तो बहुत साधारण और अन्य कानों के मफलर जैसा लगता है लेकिन इससे जुड़ा हुआ तार आपके मोबाइल में लग जाता है| वजन में हल्का औरा आरामदेह होने के साथ ही यह आपको आपके मनपसंद गाने सुनने का मजा भी देता है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 3/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543500713_3.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
सेल्क'बैग
घूमने फिरने की दुनिया में हुए सारे आविष्कारों में सिल्क बैग आविष्कारों की सूची में से एक बहुत ही क्रांतिकारी आविष्कार है| असल में यह एक स्लीपिंग बैग है जिसे आप पहन भी सकते हैं| साधारण तौर पर स्लीपिंग बैग में परेशानी यह आती है कि वह आपको एक ही जगह बांध देते हैं| सेल्क'बैग इस परेशानी को दूर करते हुए अपने आप को स्लीपिंग बैग से बेहतर साबित कर देता है| इस उत्पाद को हर दृष्टि से जाँच परख कर इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये आपके घर से बाहर मौज मस्ती का सबसे अच्छा साथी बन सकता है| अगर यह आप अपने मुसाफिर साथी को तोहफे में देते हैं तो एक बात तो तय है| जब भी वो इसे से रात को पहनेगा तो सोने से पहले आपको याद जरूर करेगा|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 4/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543502001_44.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
फोल्ड सनग्लासेस
यह धूप का चश्मा आपकी कलाई, टखने या मोटरसाइकिल के हेंडलबार के चारों तरफ मुड़ सकता है| आप के जांबाज दोस्तों के समूह में अगर आप इसे किसी को तोहफे में देते हैं कुछ ये समझिए कि वह जहाँ भी रहेंगे इसे लगा कर ही जाएंगे|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 5/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543501645_4.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
इनफ्लेटबल एयर काऊच
इस गद्दे को आप 10 सेकंड के भीतर हवा से पूरी तरह भर सकते हैं| कैंपिंग यात्राओं के दौरान की बैठने का बहुत अच्छा साधन बन सकता है या फिर पानी पर तैरने वाला सोफा भी बन सकता है| इसे लेकर चलना, फुलाना या इसमें से हवा निकालना बड़ा आसान है| कैंपिंग के प्रेमी अपने किसी दोस्त को इसे तोहफे में दें |
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 6/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543501601_55.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
हाइड्रेशन ब्लैडर
सफर के दौरान पानी पीना कितना जरूरी है यह बात तो जगजाहिर है| यह हाइड्रेशन ब्लैडर पानी रखने की एक थैली है जिससे आपके कंधे पर बस्ते में भी रखकर चला जा सकता है| दिल्ली के साथ थैली के साथ एक नल की जोड़ी है नल की जोड़ी है जिससे आप बैग में थैली रख बस्ते में हथेली रखकर भी पानी पी सकते हैं और पानी पीने के लिए आपको बार-बार बस्ता नहीं खोलना पड़ेगा| ट्रैकिंग करने वाले लोगों के लिए यह उत्पाद बहुत अच्छा है और अगर आप इसे अपने किसी दोस्त को तोहफे में देते हैं तो समझ जाएगा कि आप उसकी जिंदगी का कितना ख्याल रखते हैं|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 7/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543555592_33.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
पॉकेट शावर
यह उत्पाद वजन में हल्का होने के साथ ही आकार में बहुत ही छोटा और आसानी से अपने साथ रखे जाने वाली चीजों में से एक है| इसे काम में लेना बहुत आसान है और यह 8.30 मिनट तक मजे से नहाने का सरल उपाय है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 8/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543555657_ps.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
ब्लूटूथ ग्लव्स
यह सनसनीखेज उत्पाद सर्दियों में आपको गर्म तो रखता ही है साथ ही आपको फोन हटाने और उठाने के लिए अपने आरामदायक दस्तानों को उतारने की भी जरूरत नहीं होगी|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 9/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543502285_7.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
जे पिलो
इस उत्पाद को साल 2013 में इन्वेंशन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था| अंग्रेजी के अक्षर जे के आकार में बने इस तकिए की खासियत यह है कि ये आपकी गर्दन को आगे को गिरने नहीं देता और गर्दन, सिर और थोड़ी को सहारा भी देता है| इसे लगाकर आपको लगेगा कि आप खड़े-खड़े भी लेट कर ही सो रहे हैं |
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 10/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543502490_8.jpg)
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 11/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543502799_9.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
म्यूज़िक हैट
यह उत्पाद आप के संगीत प्रेमी साथी के लिए बहुत ही खास साबित हो सकता है| और अगर उसे यात्रा करना पसंद है तो और भी अच्छा| इसे लगाने से सर्दी से बचाव तो है ही साथ ही संगीत का मजा भी लिया जा सकता है| इस उत्पाद को किसी तार से नहीं जोड़ना पड़ता और यह ब्लूटूथ से जुड़कर सारे काम करता है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 12/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543547424_mh.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
कंप्रेस्ड तौलिए
साधारण तौलिए आप के सामान में बहुत सारी जगह घेर लेते हैं| कंप्रेस्ड तालियों के साथ अब यह समस्या आपके सामने नहीं आएगी| इन तालियों को मैजिक तौलिए भी कहा जाता है क्योंकि साबुन के आकार का होने के बावजूद पानी के संपर्क में आते ही यह साधारण तालियों के आकार में ढल जाते हैं| आकार में एकदम छोटे, वजन में हल्के और एक बार काम में लेने के बाद फेकने योग्य ये तौलिए यात्रा के समय साथ ले जाने के जरूरी सामानों में से एक है |
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 13/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543547743_tt.jpg)
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 14/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543547768_ttt.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
टाइल आइटम फाइंडर
टाइल फोन के साथ जुड़ने की क्षमता रखने वाला ब्लूटूथ से चलने वाला ट्रैकर है जिसे आप अपने किसी भी सामान के साथ जोड़ सकते हैं| अगर आपका सामान खो भी जाता है तो आप उसे अपने मोबाइल द्वारा आवाज और नक्शे के माध्यम से बड़ी आसानी से खोज सकते हैं | अगर आपका दोस्त ज़रा लापरवाह है जो अपना सामान इधर-उधर रखकर भूल जाता है तो यह उसकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 15/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543548085_ti.jpg)
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 16/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543548114_tii.jpg)
रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID ) ब्लॉकिंग पासपोर्ट होल्डर
रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID ) आपके पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड्स में लगी एक छोटी सी चिप होती है जो आपकी जानकारी को बिना तार के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करती है| धोखाधड़ी करने वाले लोग बड़ी आसानी से आरएफआईडी (RFID ) पढ़ने वाला यंत्र खरीद लेते हैं और आपके साथ साथ फुटपाथ या सड़क पर चलते हुए आपके कार्ड या पासपोर्ट से आपकी जरूरी जानकारी निकाल लेते हैं| बोर्डिंग पास से लेकर पासपोर्ट तक आपकी सारी जरूरी कागजातों और कार्ड को सुरक्षित रखने की क्षमता रखने वाला यह फोल्डर आप की जानकारी को चोरी होने से बचा सकता है| शायद इस तोहफे का अंदाज दूसरी चीज़ों की तरह निराला ना हो मगर यह जरूरी सामानों की सूची में सबसे ऊपर आता है |
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 17/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543553712_zz.jpg)
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 18/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543553761_xx.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
बैग बंजी
क्या एक से ज्यादा बस्ते लेकर सफर करते समय आपको दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता | अब अपने उस दोस्त के बारे में सोचिए जिसका काम ही घूमने से जुड़ा है? उसे यह बैग बंजी तोहफे में देना सबसे अच्छा सौदा होगा जो दो सामानों को एक में तब्दील कर देता है| एक भारी वजनी सामान को दूसरे पहिए वाले सामान से जोड़कर यह बैग बंजी यात्रा को आसान और थकावट मुक्त बना देता है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 19/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543553927_cc.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
ट्रैवल आईकॉन शर्ट
चुनने में आसान और बार-बार काम में आने की वजह से तोहफे के रूप में देने के लिए सबसे प्रचलित वस्तु है कपड़े| तो क्यों ना इस पारंपरिक तोहफे में कुछ टशन जोड़ दिया जाए| ऑसम द्वारा बनाई गई इस शर्ट पर ट्रैवल आईकॉन छपे हुए हैं जो ना सिर्फ इसका अंदाज निराला बना देता है बल्कि मुसाफिर को एक बहुत जरूरी सुविधा भी देता है| अगर मुसाफिर को किसी जगह की स्थानीय भाषा ना भी आए तो वह सिर्फ अपने ट्रैवल आइकॉन में से एक पर उंगली रखकर इशारों इशारों में भी अपनी बात समझा सकता है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 20/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554041_asdf.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
गोरिल्ला ट्राइपॉड
इधर उधर लाने ले जाने में आसान और वजन में वजन में हल्के इस ट्राइपॉड को आप जैसे चाहे वैसे मोड़ सकते हैं| यह ट्राइपॉड मुसाफिरों को हर कोण और दूरी से तस्वीर लेने की सुविधा प्रदान करता है| आप इस पर फोन और कैमरे दोनों जोड़ सकते हैं|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 21/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554090_gg.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
टूथपेस्ट की गोलियाँ
टूथपेस्ट की ट्यूब की जगह अगर आप इन गोलियों का इस्तेमाल करते हैं तो ना सिर्फ आपका सामान हल्का रहेगा बल्कि यह आपकी काफी जगह घिरने से भी बचा लेगा| इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ एक गोली मुंह में डालकर चबानी है और जैसे आप ब्रश करते हैं कर लेना है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 22/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554170_vb.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
पोर्टेबल बिडेट
यह उत्पाद खास करके आपके उस सफाई प्रेमी दोस्त के लिए बनाया गया है जिसे जंगलों और बंजर जगह में घूमना पसंद है| इसका विशेष रूप से बना हुआ आकार इसे कोने कोने की सफाई करने योग्य बना देता है| आप इसे केवल एक पानी की बोतल से जोड़ दीजिए और आपका काम हो गया समझो|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 23/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554243_hj.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
स्क्र्ब्बा पोर्टेबल वॉशिंग मशीन
दुनिया की सबसे छोटी वाशिंग मशीन स्क्र्ब्बा पोर्टेबल वॉशिंग मशीन इधर-उधर लाने में बहुत इधर उधर लाने ले जाने में बहुत सुविधाजनक और बड़े काम की चीज है | यह आपके कपड़ों को धोकर ऐसा ताजा बना देगा मानो कपड़े मशीन में धुले हो| इस की यही खूबी इसे यात्रा और कैंपिंग में ले जाने के लिए काफी उपयोगी सामान बना लेती है| यह उन लोगों के लिए काफी काम की चीज है जिन्हे दूरदराज के इलाकों में घूमना फिरना पसंद आता है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 24/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554358_nm.jpg)
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 25/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554384_nmm.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
फ्लैशलाइट बेल्ट क्लिप
इस छोटे से औजार को आप अपनी बेल्ट या बस्ती से जोड़ सकते हैं|| इससे आपके हाथ तो खाली रहेंगे ही साथ ही आप दूसरे काम भी कर सकते हैं| यह रात में चलने वाले मुसाफिरों के लिए एक बहुत बढ़िया उत्पाद है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 26/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554415_tyy.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
पैकिंग क्यूब्स
अपने सामान को बस्तों में भरना कोई मुश्किल बात नहीं है | मुश्किल काम है जरूरत पड़ने पर अपने अस्त-व्यस्त बस्तों में से किसी सामान को ढूंढ कर निकालना | अगर आप का मुसाफिर दोस्त बेतरतीब रहता है तो यह सामान बांधने के बस्ते उसकी जिंदगी को व्यवस्थित कर देंगे | यह बस्ते अलग अलग सामानों के लिए अलग-अलग आकारों में मिल जाते हैं|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 27/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554569_lk.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
एयर एक्टिवेटेड फुट वॉरमर
यह उत्पाद अपना असर हवा के संपर्क में आने से दिखाता है और इसे मौजों की तरह पहना जाता है| 5 घंटे के लिए गर्माहट देने वाला उत्पाद बहुत ही पतला है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 28/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554664_jg.jpg)
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 29/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554684_jgg.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
इनफ्लैटेबल लाइट्स
वजन में बेहद हल्की हवा भरने वाली यह लालटेन पानी पर तैर सकती हैं| काम पड़ने पर इन्हें फुलाया और काम खत्म होने पर इनकी हवा निकाली जा सकती है| इस उत्पाद में रोशनी के चार स्तर है| यदि आप का मुसाफिर दोस्त ट्रैकिंग, कैंपिंग या बाहर की गतिविधियां पसंद करता है तो उसके लिए यह अति उत्तम तोहफा है|
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 30/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554974_il.jpg)
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 31/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543554989_ill.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
सोलर चार्जर
तकनीकी उत्पादों में रुझान रखने वाले मुसाफिरों के लिए ऐसे पावर बैंक एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकते हैं| इन पावर बैंकों को चार्ज करने के लिए बिजली नहीं बल्कि सूरज की रोशनी का इस्तेमाल किया जाता है।
![Photo of 25 तोहफे सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें घूमने से प्यार है! 32/32 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1543555115_sc.jpg)
उत्पाद के बारे मे और जाने
इस सूची में से आपका पसंदीदा उत्पाद कौन सा है| अपने विचार हमें नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में बताइए| अपनी यात्राओं की दास्तान हमारे साथ बाटिए | अपने अनुभव हमारे साथ साथ और भी कई मुसाफिरों के साथ बांटने का ही अच्छा अवसर है| सभी तस्वीरें अमेजॉन से ली गई है |