मुंबई शहर कई बातों के लिए जाना जाता है लेकिन उसमे से मेरे लिए जो खास है वो है मुम्बई शहर की बारिश !
यूं तो मुम्बई शहर में कई टूरिस्ट स्पॉट है लेकिन मुंबई के पास बसे हिल स्टेशन को देखने का जो मजा मानसून में है वो शायद और किसी सीजन में नही होता !
मैंने भी मुम्बई से लोनावाला की रोड ट्रिप प्लान की और निकल पड़ा अपनी बाइक ले के !
रात भर से बरसात हो रही थी जो सुबह होने तक भी जारी थी और मुझे बरसात रुकने का इंतज़ार नही था बल्कि बस मैं यही चाहता था कि बरसात होती रहे और पूरे रास्ते बस यूं ही तरबतर करती रहे !
जब गलती से बाइक New Mumbai Pune Expressway पर चढ़ा दी !
मुंबई शहर मेरे लिए नया ही था लेकिन भैया ने पहले से कई बार बोल रखा था कि NMPE पर बाइक allow नही है , लेकिन मुझे तो बस लोनावाला पहुँचने की जल्दी थी !
सामने बस एक खूबसूरत सा हाईवे , लोनावला का sign बोर्ड जिसमे बची दूरी लिखी थी , एक बाइकर को और क्या चाहिए , सो बस मैंने भी बाइक चढ़ा दी और तक़रीबन 10 km तक ड्राइव भी कर लिया !
फिर किसी कार वाले ने बताया कि मैं NMPE पर हूँ तो समझ आया , फिर वापस आया तो ₹2200 का चालान भरना पड़ा !
लोहगढ़ फोर्ट और खूबसूरत नज़ारे
वैसे तो पूरा लोनावला ही बरसात में खूबसूरत हो जाता है लेकिन इस खूबसूरत रास्ते मे मानसूनी झरने इतने सारे है कि बस दिन बन जाये !
लोहगढ़ फोर्ट
वैसे मैंने लोहगढ़ फोर्ट जाने का निश्चय किया लेकिन लोहगढ़ फोर्ट जाने के लिए 4 km की जो कि बिल्कुल खड़ी चढ़ाई थी , बेहद ही खराब रास्ता था और बरसात के कारण और भी खराब हो गया था !
एक बार मुझे लगा कि बाइक नही ले जा पाऊंगा तो बाइक मैंने नीचे ही पार्क कर दी और पैदल चल दिया ! कुछ दूर जाने पर लगा कि पैदल जा पाना मेरे लिए संभव नही है सो फिर से बाइक उठा लाया !
अब मैं लोहगढ़ फोर्ट के खूबसूरत नज़ारे का मजा ले रहा था !
f
फोर्ट के ऊपरी हिस्से से लोनावला को देखना एक नया अनुभव
मैंने जब फोर्ट के ऊपरी हिस्से से चारो तरफ का एक खूबसूरत नजारा देखा तो लगा बस अब ये पल यहीं थम जाए ! चारो तरफ कभी कोहरा तो कभी एकदम ऐसा नजारा की असीमितता का एहसास होने लगे !
उल्टा बहता झरना
ये देखना मेरे लिए एक बिल्कुल नया एहसास था ! उल्टा बहता झरना जैसा कुछ नही होता बस फोर्ट के ऊपर से नीचे बहते पानी को हवा वापस ऊपर फेक दे रही थी जिसकी फुहारों को अपने चेहरे पर महसूस करना मेरे लिए एक सुखद अनुभव था !
खैर जब इतने खूबसूरत नज़ारे आपने अपनी बाइक ट्रिप में महसूस किये हो तो ₹2200 का चालान कुछ ज्यादा नही लगता !
क्या आपने भी कभी ₹2200 देकर कुछ ही दूर सही NMPE पर बाइक चलाई है ?
8 July 2019