कहते हैं कि पूरी दुनिया मुसाफिरों के लिए खजाना है। जिसे जितना देखा जाए, कम ही पड़ेगा। मैं अब पीछे मुड़कर देखती हूँ तो लगता कि काश कि कुछ और जगहों पर जा पाती। मैं स्नो फाॅल देखने के लिए मशोबरा की यात्रा करती, यूरोप ट्रिप में और ज्यादा देशों को कवर करती। मैंने कई जगहों को एक्सप्लोर किया है लेकिन ये दुनिया इतनी बड़ी और खूबसूरत है, जिसे पूरा देखना नामुमकिन-सा है। मैंने इस साल अपनी यात्रा को नए आयाम देने का फैसला किया है। इसके लिए मैंने भारत में 20 अनूठे अनुभव को शाॅटलिस्ट किया है जो मुझे इस साल करने हैं। इन अनुभवों को आप भी कर सकते हैं। इसके बाद दुनिया आपको और भी सुंदर लगने लगेगी।
1. इग्लू में रहें
कहाँ: सेथन गाँव, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का सेथन गाँव में सर्दियों में खूब बर्फबारी होती है। भारी बर्फबारी की वजह से पूरा गाँव बर्फ से ढंक जाता है। इस गाँव में 7 फीट से ज्यादा बर्फ गिरती है। इस वजह से इस गाँव में इग्लू बनाए गए हैं। यहाँ आने वाले इग्लू का अनुभव ले सकते है। इग्लू का अनुभव लेने के लिए अब आपको नाॅर्वे जाने की जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको सेथन गाँव की यात्रा करनी होगी।
2. आदिवासियों से मुलाकात
कहाँ: मोन, नागालैंड
नागालैंड के कोन्याक जनजाति की पहचान हमेशा से उनके विचित्र हेड हंटिंग के लिए की जाती है। बलशाली योद्धा होने के साथ साथ कोन्याक जनजाति के लोगों के लिए उनके दुश्मनों का सिर कलम कर मोरूंग में टांगना एक बड़ी जीत की निशानी होती है। नागालैंड के मोन में आप कोन्याक जनजाति के लोगों से मिल सकते हैं और उनके रहन सहन के तरीके को भी नजदीक से देख सकते हैं। कोन्याक जनजाति की ट्राइबल ज्वेलरी, टैटू और चेहरे पर की हुई पेंटिंग देखकर आपको जरूर अच्छा लगेगा।
3. समुद्र और नदी के बीच ड्राइव
कहाँ: कुंडापुरा, कर्नाटक
मरवन्थे गाँव और बीच दो ऐसी जगहें हैं जो हर घुम्मकड़ की ट्रेवल लिस्ट में जरूर शामिल होने चाहिए। यदि आपको रोड ट्रिप पर जाने का शौक है फिर तो ये दोनों जगहें आपकी टॉप चॉइस होनी चाहिए। मरवन्थे में आपको समुद्र और नदी के बीच से जाती हुई सड़क पर ड्राइव करने का बेहतरीन मौका मिलता है जो आपके होश उड़ देगा। सड़क के एक तरफ आपको तट से टकराती समुद्र की लहरें मिलेंगी तो दूसरी तरफ आपका साथ निभाने के लिए नदी का शांत पानी होगा। ये नजारा देखने के लिए आपको कर्नाटक के इडापल्ली पनवेल हाईवे पर यात्रा करनी चाहिए।
4. स्नो लेपर्ड देखें
कहाँ: किब्बर, स्पीति घाटी
विश्व के सबसे कम देखे जाने वाले जानवरों में शुमार स्नो लेपर्ड को देखने के लिए आपको ठंड के मौसम में स्पीति घाटी के किब्बर जाने का प्लान बनाना चाहिए। ज्यादातर मामलों में स्नो लेपर्ड देखने और दिखाने के लिए प्लान की गई ट्रिप्स की शुरुआत स्पीति के किब्बर से होती है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस विलुप्त हो रहे प्राणी को देखने के लिए आपको कड़ा परिश्रम करना पड़ सकती है। इस काम में मेहनत जरूर है लेकिन स्नो लेपर्ड दिख जाने के बाद ये सारी मेहनत आपको सफल लगने लगेगी।
5. असम में चखें विश्व की सबसे तीखी मिर्च
कहाँ: पूर्वोत्तर राज्य
भूट जोलोकिया, जिसको नागा जोलोकिया के नाम से भी जाना जाता है, का नाम असम के सबसे बहादुर योद्धाओं के नाम पर रखा गया है। पूर्वोत्तर और खासतौर से असम में मिलने वाली इस मिर्च को भारत की सबसे तीखी मिर्च कहा जाता है। यहाँ तक कि ये मिर्च टोबास्को से भी ज्यादा तीखी होती है। यदि आप इस मिर्च का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपको असम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर की यात्रा का प्लान बनाना चाहिए।
6. 12वीं शताब्दी में बने किले में ठहरें
कहाँ: जैसलमेर फोर्ट, राजस्थान
1156 ईस्वी में बना ये फोर्ट राजस्थान का दूसरा सबसे पुराना किला है। खास बात ये भी है कि जैसलमेर फोर्ट विश्व के चुनिंदा जीवित किलों में शुमार है। पुराने समय के कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी इस किले के अंदर रहते हैं। ये किला इतना विशाल है कि इसके अंदर आपको तमाम हॉस्टल और होटल भी मिल जाएंगे। यदि आपके मन मे एक बार भी राजसी ठाठ बाठ देखने का विचार आया है तो आपको जैसलमेर किले जरूर देखना चाहिए।
7. रिवर्स वाटरफॉल देखें
कहाँ: नानेघाट, महाराष्ट्र
मुंबई से महज 3 घंटों की दूरी पर स्थित एक वाटरफॉल ऐसी भी है जो बाकी सभी से एकदम अलग है। ये झरना ऊपर से गिरने के बजाय उल्टी दिशा में बहता है। बता दें यदि आप इस वाटरफॉल का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो आपको मानसून के समय यहाँ आना चाहिए। जब तेज बारिश और हवाओं की वजह से इस झरने का ऐसा रोचक रूप सामने आता है।
8. कयाकिंग के साथ चमकीला समुद्र देखें
कहाँ: हैवलॉक आइलैंड
यदि आप सही महीने के सही समय हैवलॉक द्वीप पर हैं तो आप सूरज ढलने के बाद कयाकिंग करने का मजा उठा सकते हैं। ऐसा करने से आपको केवल कयाकिंग ही नहीं बल्कि प्रकृति के एक और शानदार पहलू का नमूना देखने के लिए मिलेगा जिसको अंग्रेजी मे बायो लुमिनिसेंस कहा जाता है। जिसमें रात के समय कुछ बैक्टीरिया की वजह से समुद्र का पानी जगमगा उठता है। सैकड़ों तारों के नीच जिलमिलता समुद्र देखने में किसी सुन्दर सपने से कम नहीं लगता है।
9. राजस्थानी थाली का स्वाद
कहाँ: जयपुर, राजस्थान
खाने के मामले में राजस्थान का कोई मुकाबला नहीं है और राजस्थानी थाली देखकर आपको ये बात अपने आप समझ आ जाएगी। दाल बाटी चूरमा, कढ़ी, गट्टा साग, केर सांगरी, कचौड़ी, लाल मांस और घेवर जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों से सजी थाली देखकर आखिर किसके मुँह में पानी नहीं आएगा।
10. अनोखा मंदिर देखें
कहाँ: मेंहदीपुर बालाजी मंदिर, राजस्थान
वो भारत ही कैसा जहाँ थोड़ी अंधभक्ति ना देखने मिले? श्री हनुमान को समर्पित राजस्थान के दौसा जिले में बना मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में सालभर भक्तों और घुमक्कड़ों का मेला लगा रहता है। लेकिन ऐसा क्यों? माना जाता है इस मंदिर में कुछ दिव्य शक्तियों का निवास होता है जो काला जादू, भूत प्रेत और बुरी आत्माओं को नष्ट कर सकती हैं। यहाँ तक कि इस मंदिर में एक अलग हिस्सा ऐसा भी है जहाँ केवल ऐसे टोटके आजमाए जाते हैं। यदि आप इस हिस्से की ओर जाने का मन बनाते हैं तो कुछ हिला देने वाले दृश्य देखने के लिए तैयार रहिएगा।
11. काला जादू वाला गाँव देखें
कहाँ: मयोंग, असम
असम का मयोंग खासतौर से अपने काला जादू के लिए जाना जाता है जो इस गाँव को सबसे अलग बना देता है। कहा जाता है ये कहाँ भूत प्रेत और पिशाचों का घर है। यहाँ तक कि लोगों का गायब होना, जानवर में बदल जाना और जादू टोना से भरी कहानियां खूब प्रचलित हैं। कहा ऐसा भी जाता है कि इस गाँव में आज भी इंसानों की बलि चढ़ाई जाती है।
12. स्पेस शिप देखें
कहाँ: चंद्रताल झील, स्पीति घाटी
स्पीति घाटी की चंद्रताल झील तक पहुँचना कठिन हो सकता है लेकिन यदि आप एक बार इस झील तक आ गए फिर आपका वापस जाने का में नहीं करेगा। कहा जाता है इस झील के आसपास परियों का लोक है जो यहाँ आने वाले हर घुमक्कड़ से कोई ना कोई एक चीज चुरा लेती हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि उन्होंने चंद्रताल के ऊपर स्पेस शिप जैसी चीज को मंडराते हुए भी देखा है।
13. ट्री हाउस में ठहरें
कहाँ: जिभी, तीर्थन वैली
बचपन में हर कोई अपना एक छोटा-सा ट्री हाउस चाहता है। आपको ये जानकर बेहद खुशी होगी जीभी के द हिडेन बरो ने आपके इस सपने को सच्चाई में बदल दिया है। इस ट्री हाउस में कमरा बुक करके और इसकी बालकनी में बैठकर हॉट चॉकलेट का मजा लेते हुए आप सामने पहाड़ों के दिलकश नजारे एन्जॉय करने का मजा उठा सकते हैं। यकीन मानिए ये नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
14. मिल्की वे देखें
कहाँ: नाको, किन्नौर
क्या आपको स्टार गेजिंग पसंद है? लेकिन आप शहर के प्रदूषण और तेज लाइटों के बीच तारे नहीं देख पाते हैं? अगर आपको भी तारों से इश्क है तो स्पीति वैली आपके लिए परफेक्ट जगह है। स्पीति में ना केवल आपको टूटते तारे देखने का मौका मिलेगा बल्कि आप मिल्की वे और कभी कभी कुछ ग्रहों को भी देख सकते हैं। स्पीति में आपको बस एक शांत जगह की तलाश करने है और फिर आप अपने टेलीस्कोप से आकाश के बेहद खूबसूरत नजारे देखने का मजा उठा सकते हैं।
15. छांग का स्वाद
कहाँ: सिक्किम
यदि आप भारत के पक्के स्वाद को चखना चाहते हैं तो आपको छांग जरूर ट्राई करनी चाहिए। बाजरे से बनी ये ड्रिंक तिब्बती कल्चर में खूब पसंद की जाती है। गर्मियों के मौसम में इस ड्रिंक को ठंडा करके परोसा जाता है। लेकिन छांग पीने का असली स्वाद सर्दियों में आता है। आमतौर पर छांग को एक बड़े से लकड़ी के ग्लास में बैंबू स्ट्रॉ की मदद से पिया जाता है।
16. सर्फिंग करें
कहाँ: पांडिचेरी
घर से काम करने के तमाम फायदों में से एक ये है कि अब आप अपनी मनपसंद चीजों के लिए भी समय निकाल सकते हैं। अब जब ऑफिस के झंझटों से पीछा छूट चुका है तो क्यों ना इस समय का उपयोग सर्फिंग कोर्स करने में किया जाए? पांडिचेरी के कल्लिले सिर्फ स्कूल में आप अपने अंदर बैठे रोमांच प्रेमी को वापस से जिंदा कर सकते हैं। समुद्र की लहरों के बीच सर्फिंग करने का सबसे शानदार मजा आपको पांडिचेरी में ही मिलेगा।
17. जिलमिलाता आसमां देखें
कहाँ: जयपुर, राजस्थान
भारत के सबसे रोमांटिक शहरों में शुमार जयपुर काइट फेस्टिवल के दौरान और भी हसीन हो जाता है। हर साल मकरसंक्रांति के मौके पर जयपुर का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है। जयपुर में 14 जनवरी का मतलब है दिन में आसमान में पतंगों का मेला और रात के समय तरह तरह के लेंटर्न से झिलमिलाता आसमान। इस दिन जयपुर के हर घर से रोशनी वाले लैंटर्न आसमान में छोड़े जाते हैं। जिसका सबसे अच्छा नजारा जयपुर के नाहरगढ़ किले से देखा जा सकता है।
18. हाउस बोट की सवारी
कहाँ: केरल
केरल के बैकवॉटर्स जैसी खुबसूरती आपको पूरे भारत में और कहीं नहीं मिलेगी। अरब महासागर से लगे हुए इस राज्य में बैकवॉटर्स का इतना बड़ा नेटवर्क है की आप सोच भी नहीं सकते हैं। इनका अच्छा अनुभव लेने के लिए आपको एक लग्जरी हाउस बोट रेंट करनी चाहिए जिसमें बेडरूम, लिविंग रूम, किचन और बाथरूम सभी की सुविधा हो। इन बैकवॉटर्स की सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपको केरल के सबसे ग्रामीण और अनछुए गांवो तक ले जाते हैं जो आपको बेहद पसंद आएगा। यदि आप हनीमून एन्जॉय करने के लिए किसी जगह की तलाश में हैं तो केरल आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा।
19. स्कूबा डाइविंग करें
कहाँ: अंडमान आइलैंड
यदि आप अंडमान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यहाँ आकर स्कूबा डाइविंग करने का मौला बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए। ढेर सारे कोरल और समुद्री जीवन से भरे अंडमान के समुद्र में आपको स्कूबा डाइविंग का सबसे शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। आप नील आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड और पोर्ट ब्लेयर में से किसी भी जगह स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं। यकीन मानिए अंडमान के समुद्र आपको निराश होने का एक मौका नहीं देंगे।
20. लेह के फार्मस्टे का अनुभव
लेह के फ्यंग और फेय गाँव में आपको फार्मस्टे का अनुभव लेने का मौका मिलता है जिसकी बराबरी दुनिया का कोई होटल नहीं कर सकता है। लद्दाख की स्थानीय महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाले इन फार्मस्टे में आपको खेत में काम करने का भी मौका मिलता है जो अपने आप में एक अलग अनुभव होता है। इन फार्मस्टे में आपको लद्दाखी कल्चर का पूरा रूप देखने के लिए मिलता है जिसका अनुभव आपको जरूर लेना चाहिए।
21. भारत की सबसे ऊँची जमी हुई झील देखें
कहाँ: गुरुडोंग्मार झील, नॉर्थ सिक्किम
17,800 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस झील तक पहुँचना आसान काम नहीं है। इस झील तक आने के लिए आपको सिक्किम के आड़े-तिरछे झोखिम भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। ये झील तीस्ता नदी को जीवन देने वाले स्रोतों में से एक है जिसकी वजह से नदी में सालभर पानी बना रहता है। यदि आप सर्दियों के समय गुरुडोंग्मार आ रहे हैं तब आपको ये झील जमी हुई मिलेगी। ऐसे में आप झील के किनारे टहलते हुए प्रकृति की नायाब कलाकृति देख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि भूलकर भी इस झील पर चलने का प्रयास नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ना केवल ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन इसलिए भी क्योंकि सिक्किम में इस झील को पवित्र भी माना जाता है।
आपने इनमें से कितने अनुभव लिए हैं? हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएँ।
क्या आप हाल में किसी जगह की यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।