जनवरी 2024 में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बना लें प्लान।

Tripoto
7th Jan 2024
Photo of जनवरी 2024 में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बना लें प्लान। by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, घूमना फिरना तो हर किसी को पसंद होता है और आजकल सभी लोग घूमने के लिए मौके की तलाश में रहते हैं कि अपने के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बताने का मौका मिल जाए और आजकल रोजमर्रा की अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा रिलैक्स कर सके। अधिकतर घूमने के शौकीन लोग कोई खास मौका हाथ लगते ही शानदार जगहों पर घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। अगर आप भी घूमने फिरने की शौकीन है और न्यू ईयर पर कही घूमने नहीं जा पाए तो बिल्कुल भी परेशान न हो क्योंकि अभी भी आपके पास एक मौका और हैं जिसमें आप सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर 4 से 5 दिन की शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। और आने वाली 26 जनवरी के वीकेंड मौके पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं तो समझिए आपके पास एक बेहतरीन मौका है जिसे आप अच्छी तरह से इंजॉय कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको प्लान कैसे बनाना होगा।

कैसे बनाएं जनवरी में घूमने का प्लान?

Photo of जनवरी 2024 में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बना लें प्लान। by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप जनवरी के महीने में 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक घूमने जाना चाहते हैं, तो आप बड़ी ही आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको इतना करना हैं कि ऑफिस से 25 जनवरी या 29 जनवरी को छुट्टी लेनी हैं और फिर आप एक लंबी छुट्टी पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने निकल सकते हैं। इन लंबी छुट्टी को एंजॉय करने के लिए आपको सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी।

कब हैं जनवरी में पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड?

Photo of जनवरी 2024 में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बना लें प्लान। by Smita Yadav

दोस्तों, जनवरी में ट्रिप प्लान करते समय आपको कुछ इस तरह घूमने का प्लान बनाना पड़ेगा।

1. 25 जनवरी- (बृहस्पतिवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं) 2. 26 जनवरी- (शुक्रवार-गणतंत्र दिवस-सरकारी छुट्टी)

3. 27 जनवरी- (शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)

4. 28 जनवरी- (रविवार-वीकेंड की छुट्टी)

5. 29 जनवरी- (सोमवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)

इस तरह आप 25 जनवरी या 29 जनवरी में से किसी 1 दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने के बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। इन 4 दिन की छुट्टियों में भारत की इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जनवरी में घूमने के लिए बेस्ट जगहें

1: उदयपुर

Photo of जनवरी 2024 में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बना लें प्लान। by Smita Yadav

उदयपुर राजस्थान का एक सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल है, जो जनवरी में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं। इतना ही नहीं उदयपर इतना पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जिसे “पूर्व का वेनिस” और “झीलों के शहर” के नाम से भी जाना जाता है। यह बेहतरीन शहर चारों ओर से सुंदर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो इसे एक खूबसूरत और मनमोहक पर्यटन स्थल में से एक बनाता है। वैसे इस सिटी का तापमान गर्मियों में काफी गर्म रहता है, इसीलिए जनवरी के महीने में उदयपुर ट्रिप के लिए सबसे बेस्ट समय होता है जो इसे जनवरी में घूमने के लिए भारत की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाता है। अगर आप भीं अपने दोस्तों या फैमली के साथ जनवरी में घूमने की सबसे अच्छी जगह की तलाश कर रहे है, तो आप जनवरी की ट्रिप के लिए उदयपुर को सिलेक्ट कर सकते हैं।

2. गुलमर्ग

Photo of जनवरी 2024 में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बना लें प्लान। by Smita Yadav

दोस्तों, जब भी हिल स्टेशनों और पहाड़ों की बात हो रही हो तो गुलमर्ग को भला कोई कैसे भूल सकता है? गुलमर्ग अपने बर्फ से ढके पहाड़ों, मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों और देवदार के जंगल के लिए प्रसिद्ध है। अगर सच कहूं तो जनवरी में घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है। वैसे कश्मीर अपने देवदार के जंगल के लिए भी बहुत लोकप्रिय है, जो कि वास्तविकता में एक मनमोहक जगह में से है। अगर आप भी कही घूमने जाने का सोच रहे हैं तो गुलमर्ग की यात्रा के लिए जनवरी सही समय है क्योंकि इस महीने के दौरान आप बर्फबारी के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की बर्फ गतिविधियों का भी आनंद उठा सकते हैं। गुलमर्ग में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास ज़रूर है। इसलिए अपनी ट्रैवल लिस्ट में गुलमर्ग को ज़रूर शामिल करें।

3. वाराणसी

Photo of जनवरी 2024 में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बना लें प्लान। by Smita Yadav

दोस्तों, उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित एक आध्यात्मिक शहर जिसे वाराणसी के नाम से जाना जाता हैं। जो सभी के मन और आत्मा को आराम देने के लिए एक आदर्श और पवित्र स्थान में से एक है। वाराणसी अपनी विविध धार्मिक प्रथाओं और भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़े विशाल इतिहास के कारण भारत की आध्यात्मिक राजधानी भी माना जाता है। इसे विश्व स्तर पर सबसे पुराने जीवित शहर के रूप में भी जाना जाता है और ऐसा माना जाता है कि गंगा नदी में डुबकी लगाने पर लोगों के पाप साफ हो जाते हैं। भारतीय परंपराओं और धार्मिक प्रथाओं को समझने के लिए वाराणसी जनवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं। इन्हीं विशेषताओं के कारण ही वाराणसी पूरे वर्ष पर्यटकों से भरी रहती हैं।

4. कूर्ग

Photo of जनवरी 2024 में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बना लें प्लान। by Smita Yadav

दोस्तों, कूर्ग दक्षिणी भारत के कर्नाटक जिले के पश्चिमी घाट में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह खूबसूरत जगह चारों तरफ से प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली से पूरी तरह भरी हुई है, इसलिए इस खूबसूरत जगह को जनवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। यहाँ आपको कॉफी, मसालों के बड़े बड़े बागान भी देखने को मिलेंगे जिनकी सुंदरता आपका मन मोह लेगी। साथ ही बादलों से घिरे इलाकों के कारण यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन स्थान है, इसलिए इसे "भारत का स्कॉटलैंड" भी कहा जाता है। जनवरी में कूर्ग की बेहतरीन वादियों और यहाँ की आकर्षक सुंदरता को देखने का सही समय है।

क्या अपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads