भूमध्यसागर में दक्षिणी यूरोप स्थित माल्टा नाम का एक बेहद ही खूबसूरत द्वीपीय देश है जो अपने हुस्न के हार में तमाम दुनिया के बेशकीमती नगीने समेटे हुए है। इटली से 80 किमी दूर स्थित द्वीप की आइये देखें एक झलक जिसमें बसती है बेमिसाल सुंदरता...
2021 की गर्मियां में कम से कम 3 दिन माल्टा में बिताइये और पहले 35000 टूरिस्ट पाएंगे 200 यूरो का हैंडआउट !! जोकि लगभग 18000 रुपये होते हैं। अपने पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने और प्रतिद्वंद्वी देशों से आगे निकलने की उम्मीद में ये भूमध्यसागरीय द्वीपसमूह इस योजना को लेकर आगे आया है।
हर साल 16 लाख टूरिस्ट माल्टा में पर्यटन के लिए आते हैं। ये फैक्ट बयां करता इतना है कि 3 दिन तो पक्का कम ही पड़ जाएंगे इसे एक्सप्लोर करने के लिए। ये विशेषकर अपने स्वास्थ्य पर्यटन के लिए काफी जाना जाता है। तो आइये फिर जानते हैं इसके बारे में.....
महज 600 वर्ग मीटर में फैली ये माल्टा की राजधानी है, यहां मौजूद 16वीं शताब्दी की जबरदस्त इमारतें देखिए।
माल्टीज द्वीपसमूह में एक द्वीप जो अपने बेहतरीन समुद्रतटों, नियोलिथिक मंदिरों के खंडहरों के लिए जाता है। यहाँ स्कूबा डाईव का शानदार अनुभव लेना न भूलें।
ये अर्बन विलेज पहले एक फिल्म सेट हुआ करता था जहां आपके बचपन के फेवरेट कैरेक्टर पोपाये की कार्टून फिल्म वाल्ट डिज्नी द्वारा शूट की गई थी।
मिलते अगली पोस्ट पर फिर किसी ऐसी ही रोचक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ 👍🛺
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।