इस मेडिटेरेनियन देश में 2021 की गर्मियां बिताओ और पाओ 18000 रुपये

Tripoto
12th Apr 2021
Photo of इस मेडिटेरेनियन देश में 2021 की गर्मियां बिताओ और पाओ 18000 रुपये by Roaming Mayank

भूमध्यसागर में दक्षिणी यूरोप स्थित माल्टा नाम का एक बेहद ही खूबसूरत द्वीपीय देश है जो अपने हुस्न के हार में तमाम दुनिया के बेशकीमती नगीने समेटे हुए है। इटली से 80 किमी दूर स्थित द्वीप की आइये देखें एक झलक जिसमें बसती है बेमिसाल सुंदरता...

Camino Island, Malta, Mediterranean Sea

Photo of Mediterranean Sea by Roaming Mayank

2021 की गर्मियां में कम से कम 3 दिन माल्टा में बिताइये और पहले 35000 टूरिस्ट पाएंगे 200 यूरो का हैंडआउट !! जोकि लगभग 18000 रुपये होते हैं। अपने पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने और प्रतिद्वंद्वी देशों से आगे निकलने की उम्मीद में ये भूमध्यसागरीय द्वीपसमूह इस योजना को लेकर आगे आया है।

हर साल 16 लाख टूरिस्ट माल्टा में पर्यटन के लिए आते हैं। ये फैक्ट बयां करता इतना है कि 3 दिन तो पक्का कम ही पड़ जाएंगे इसे एक्सप्लोर करने के लिए। ये विशेषकर अपने स्वास्थ्य पर्यटन के लिए काफी जाना जाता है। तो आइये फिर जानते हैं इसके बारे में.....

Melliha, Malta

Photo of Malta by Roaming Mayank

महज 600 वर्ग मीटर में फैली ये माल्टा की राजधानी है, यहां मौजूद 16वीं शताब्दी की जबरदस्त इमारतें देखिए।

Valetta

Photo of Valetta by Roaming Mayank

माल्टीज द्वीपसमूह में एक द्वीप जो अपने बेहतरीन समुद्रतटों, नियोलिथिक मंदिरों के खंडहरों के लिए जाता है। यहाँ स्कूबा डाईव का शानदार अनुभव लेना न भूलें।

Gozo, Malta

Photo of Gozo by Roaming Mayank

Gozo's sunset during a beautiful evening in Malta

Photo of Gozo by Roaming Mayank

ये अर्बन विलेज पहले एक फिल्म सेट हुआ करता था जहां आपके बचपन के फेवरेट कैरेक्टर पोपाये की कार्टून फिल्म वाल्ट डिज्नी द्वारा शूट की गई थी।

Popeye Village, Melliha, माल्टा

Photo of Popeye Village by Roaming Mayank

बीच लाइफ

Photo of Popeye Village by Roaming Mayank

मिलते अगली पोस्ट पर फिर किसी ऐसी ही रोचक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के साथ 👍🛺

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads