अगर आप उन लोगों में से हैं जिनको पहले से ही अपनी छुट्टियाँ प्लान करना पसंद है, या फिर आप उनमें से हैं जो ऑफिस में सबसे पहले ही छुट्टी का आवेदन दे देते हैं तो 2020 आपके लिए बहुत उत्साहपूर्वक होने वाला है ।
साल 2020 में आपको 12 लॉन्ग वीकेंड्स मिलेंगे और उन छुट्टियाँ में क्या करना है, कहाँ जाना है, इन सबकी की जानकारी आपको यहाँ मिलेगी। बिना किसी परेशानी के आप अपनी छुट्टियों की योजना बना सकते हैं। अगले साल इन 12 लॉन्ग वीकेंड्स में आप हर वो जगह घूम सकते हैं जो आप भारत में घूमना चाहते हैं और ये रही उन छुट्टियों के साथ घूमने वाली जगह की लिस्ट।
आपको इन लॉन्ग वीकेंड्स में घूमने के लिए अलग से छुट्टी के आवेदन भी नहीं देने होंगे और आप 3-4 दिनों में हर जगह का लुत्फ़ उठा सकते हैं। हमारे पास आपके लिए समुद्र किनारे सनसेट देखने से लेकर बर्फीले पहाड़ों तक की योजना है। आपका हर त्योहार और भी ज्यादा खूबसूरत बन जाएगा अगर आप इन योजनाओं को ध्यान में रख कर घूमने जायेंगे। 2020 आपके लिए ‘ ट्रैवल इयर’ होगा।
जनवरी
11 जनवरी, शनिवार: वीकेंड
12 जनवरी, रविवार: वीकेंड
13 जनवरी, सोमवार : लोहड़ी
कहाँ घूमने जाएँ?
समुद्र किनारे घूमना और प्राकृतिक सुन्दरता के अलावा भी गोवा में आपको दिवाली पर कुछ स्पेशल मिलेगा। गोवा में नरकासुर पर विजय की ख़ुशी में नरक चतुर्दशी मनाई जाती है। बहुत ही भव्य आयोजन होता है और देश के हर कोने से लोग इस समारोह का हिस्सा बनते हैं।
अमृतसर और लुधियाना में बहुत जोर-शोर से लोहड़ी मनाई जाती है। आप इन दोनों जगह जाने के लिए अपने दिन बाँट लें। दोनों जगह आस-पास ही है। पंजाब में लोहड़ी मानाने के बाद आप उत्साह से भर जाएगे। आप अपने लॉन्ग वीकेंड की शुरुआत पंजाब से करें।
फ़रवरी
21 फ़रवरी, शुक्रवार: महाशिवरात्रि
22 फ़रवरी, शनिवार : वीकेंड
23 फ़रवरी, रविवार : वीकेंड
कहाँ घूमने जाएँ?
मंडी के भूतनाथ मंदिर में पूरी दुनिया से लोग शिवरात्रि की पूजा देखने आते हैं। भारत में सबसे धूमधाम से शिवरात्रि की पूजा इसी मंदिर में मनाई जाती है। यहाँ की पूजा देखने के बाद आप कुछ बर्फीली झीलों के आस पास ट्रेकिंग पर भी जा सकते हैं।
मार्च
7 मार्च ,शनिवार : वीकेंड
8 मार्च, रविवार : वीकेंड
9 मार्च, सोमवार : छुट्टी ले लें
10 मार्च, मंगलवार : होली
कहाँ घूमने जाएँ?
2020 का सबसे लंबा वीकेंड कहीं दूर बेहद खूबसूरत जगह में मनाना चाहिए और इसलिए मेरा सुझाव होगा कि आप सिक्किम के पेल्लिंग शहर की यात्रा करें। हरा भरा वातावरण, हिमालय पर्वत से घिरे झील से बहते पानी की आवाज़। पेल्लिंग जाकर आप प्रकृति से अद्भुत जुड़ाव महसूस करेंगे।
इतिहास से जुड़े इस शहर में आपको रीती रिवाज़ के साथ-साथ नए ज़माने की होली का फ्यूज़न भी देखने को मिलेगा, यहाँ आपको ढोल भी मिलेंगे और टेक्नोलोजी से जुड़ा म्यूजिक भी। 2020 की होली आप हम्पी के नए अंदाज़ में विदेशियों के साथ भी मना सकते हैं।
अप्रैल
2 अप्रैल, गुरुवार : राम नवमी
3 अप्रैल, शुक्रवार : छुट्टी ले लें
4 अप्रैल, शनिवार : वीकेंड
5 अप्रैल, रविवार : वीकेंड
6 अप्रैल, सोमवार : महावीर जयंती
कहाँ घूमने जाएँ?
अगर आप भीड़ से दूर होकर दशहरा की छुट्टियाँ बिताना चाहते हैं तो कन्नूर में नदी किनारे समय बिताना आपके लिए बिलकुल परफेक्ट रहेगा। कन्नूर पहुँचने के लिए अब आप कहीं से भी हवाई यात्रा कर सकते हैं, इसलिए उत्तर केरल की खूबसूरती देखने ज़रूर जाएँ।
केरल टूर पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
10 अप्रैल, शुक्रवार : गुड फ्राइडे
11 अप्रैल, शनिवार : वीकेंड
12 अप्रैल, रविवार : वीकेंड
कहाँ घूमने जाएँ?
1600 मीटर की ऊँचाई पर बसा ये हिल स्टेशन वसंत ऋतू के स्वागत के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। चेन्नई से कुछ घंटे दूर इस हिल स्टेशन पर आप ठंडी हवाएँ और विशाल पहाड़ों के बीच सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं।
मई
23 मई , शनिवार : वीकेंड
24 मई, रविवार : वीकेंड
25 मई, सोमवार : ईद-उल-फ़ित्र
कहाँ घूमने जाएँ?
मई की भयंकर गर्मी से बचने के लिए इस लॉन्ग वीकेंड पर दायरा बुग्याल के हरे भरे वातावरण और ठंडी हवाओं का लुत्फ़ उठा सकते हैं। गर्मी के इस मौसम में यह जगह घूमने के लिए परफेक्ट रहेगी।
यूँ तो जून से सितम्बर में लॉन्ग वीकेंड नहीं हैं, पर आप किसी आम वीकेंड पर इन जगहों पर जा सकते हैं
अक्टूबर
2 अक्टूबर, शुक्रवार : गाँधी जयंती
3 अक्टूबर, शनिवार : वीकेंड
4 अक्टूबर, रविवार : वीकेंड
कहाँ घूमने जाएँ?
24 अक्टूबर, शनिवार : वीकेंड
25 अक्टूबर, रविवार : वीकेंड
26 अक्टूबर, सोमवार : दशहरा
कहाँ घूमने जाएँ?
कोटा और रावतभाटा
चम्बल नदी राजस्थान में कुछ रोमांचक जगह से गुज़रती है। कोटा में कई तरह के झील और घने जंगल हैं और दशहरा के 1 महीने पहले से ही पूरे देश का सबसे बड़ा मेला लगता है। ये वीकेंड दशहरा के करीब है तो आप यहाँ के रोमांचक मेले का और कोटा के प्रसिद्ध 7 अजूबों वाले पार्क का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
नवम्बर
30 अक्टूबर, शुक्रवार : ईद-ए-मिलाद
31 अक्टूबर, शनिवार : वीकेंड
1 नवम्बर, रविवार : वीकेंड
कहाँ घूमने जाएँ?
13 नवम्बर, शुक्रवार : छोटी दिवाली
14 नवम्बर, शनिवार : दिवाली
15 नवम्बर, रविवार : वीकेंड
कहाँ घूमने जाएँ
नवम्बर की सर्दी में थार डेज़र्ट पर धूप का आनंद आपकी सरिद्यों की बेस्ट छुट्टी होगी। इस सर्दी इस स्वर्ण शहर में आपनी छुट्टियाँ बिताने ज़रूर जाएँ।
28 नवम्बर, शनिवार : वीकेंड
29 नवम्बर, रविवार : वीकेंड
30 नवम्बर, सोमवार : गुरु नानक जयंती
कहाँ घूमने जाएँ?
भितार्कनिका
2020 के इस लॉन्ग वीकेंड में अगर आप परफेक्ट मौसम में अपना समय बिताना चाहते हैं तो भितार्कनिका आपके लिए बिलकुल बेस्ट रहेगी। माइग्रेटरी बर्ड्स, खूबसूरत बीच और स्वच्छ हवा आपके वीकेंड को परफेक्ट बना देंगे।
दिसम्बर
25 दिसम्बर, शुक्रवार : क्रिसमस
26 दिसम्बर, शनिवार : वीकेंड
27 दिसम्बर, रविवार : वीकेंड
कहाँ घूमने जाएँ?
2020 का अपना आखिरी लॉन्ग वीकेंड आपको अंडमान में ही बिताना चाहिए और वहाँ की खूबसूरती के बारे में आप सभी जानते हैं इसलिए कोशिश करें की थोड़ी और लम्बी छुट्टी ले कर अंडमान जाएँ।