₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं

Tripoto
24th Jan 2021
Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav
Day 1

राजस्थान एक ऐसा राज्य जो अपनी ऐतिहासिक किलो और महलो के लिए जाना जाता है।यहाँ की संस्कृति और ठाठ-बाट पूरी दुनिया में फेमस है।यहाँ का नाम सुनते ही दिमाग में अपने आप ही एक शाही ख्याल घूमने लगता है।वैसे तो यहाँ पर शाही जीवन का एहसाह करने के लिए बहुत से महल है जो की अब होटल में बदल गए है।ये होटल आपको पूरी शाही सुविधाये प्रदान करता है जिसे की आपको राजाओ -महाराजाओ वाला एहसास हो।पर साथ ही साथ ये बहुत महँगे भी है।लेकिन शाही राज्य में आपको कुछ रिसोर्ट और होटल ऐसे भी मिल जायेंगे जो आपकी बजट में आपको उन लक्सरी होटलो की सुविधाये प्रदान करायेगा।जो इन किलो के जितने ही सुंदर भी है और उन होटलो के जैसे ही शाही सुविधाये भी आपको प्रदान करता है।तो अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे है तो इन रिसोर्ट के बारे में जरूर जान ले,जिससे की आपके पैसे भी बच सके और आपकी शौख भी पुरे हो जाए।तो आये जाने उन रिसोर्ट के विषय में।

होटल विक्टोरिया, जैसलमेर

इस किले की सबसे खास बात ये है कि यह किला जैसलमेर किले के अंदर है।यहाँ बड़े-बड़े कमरे, बड़े बिस्तर,बड़े-बड़े दर्पण यहाँ की कुर्सियों से लेकर चित्रो तक, खिड़कियों से लेकर दरवाजे तक यहाँ के कमरों में सब कुछ राजस्थानी परंपरा को दर्शाता है।यहाँ आपको बड़ी खिड़कियों और सुन्दर छतों से गोल्डन सिटी की विचित्र झलक देखने को मिलेगी।यह होटल किसी शाही होटल से कम नही है।यहाँ कमरे की कीमत लगभग प्रति व्यक्ति ₹1350 /रात से शुरू होता है।

Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav

विराट महल हेरिटेज होटल, जयपुर

यह होटल राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में है।इस होटल के कमरे और गलियारे पर खास राजस्थानी कलाकृति बनाई गई है जो वह की कला संस्कृति को दर्शाते हैं। यह होटल आमेर फोर्ट रोड जिले में स्थित है। यहाँ से हवा महल लगभग 1.2 किलोमीटर की दुरी पर है।यहाँ के सभी कमरों में नि: शुल्‍क वाई-फाई और वातानुकूलन की सुविधा उपलब्‍ध है।यहाँ ठहरने की कीमत प्रतिव्यक्ति ₹1320/रात से शुरू होती है।

Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav
Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav

लिटिल प्रिंस हेरिटेज होम, उदयपुर

उदयपुर की खूबसूरती के बारे में तो सब जानते है और इसकी प्राचीनता के विषय में भी।इस हेरिटेज होम की खासियत यह है कि इसके छत पर एक रेस्तरां है जो झील और पहाड़ियों के साथ शहर का मनोरम दृश्य दिखता है।यहाँ से आप झील में दिलकश सूर्यास्त का आनंद ले सकते है।इस पुरे रिसोर्ट को पारंपरिक वास्तुशिल्प रूप सजाया गया है।यहां रहने की शुरुआती कीमत प्रतिव्यक्ति ₹1350 / रात है।

Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav
Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav

कृष्णा पैलेस, जयपुर

कृष्णा पैलेस इतना राजसी दीखता है कि यह किसी का भी मन मोह ले।इस होटल के बहुरंगी दरवाजे, दीवारों पर लटकती तलवारे , शाही साज- सज्जा और लिनन से बने वस्तुओं की सज्जा आपको एक समृद्ध भारतीय राजघराने 
की याद दिला देगा।ऐसा अनुभव होगा जिसे आप किसी राजघराने में हो।वैसे तो यह  एक 80 साल पुराना महल है, लेकिन यह बेहद सस्ती दरों पर कमरे उपलब्ध कराता है।जिसकी कीमत केवल प्रतिव्यक्ति ₹870/रात से शुरु है।

Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav
Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav

सज्जन बाग हेरिटेज रिजॉर्ट, पुष्कर

पुष्कर में बसा ये हेरिटेज रिसोर्ट प्राचीन राजस्थानी पैलेस जैसा है, जिसमें एक शानदार आउटडोर पूल और भव्य संरचनाएं और मूर्तियां हैं। यहां रुकने से महाराजा की तरह जीवन जीने का एहसास मिलेगा। कमरे और बरामदे से लेकर लॉन तक, रिसॉर्ट में सब कुछ सरासर रॉयल्टी की बात करता है।हैरानी की बात यह है कि यहां रहने की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹1290 / रात है।

Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav
Photo of ₹ 1500 से भी कम में राजस्थान के ये रिसोर्ट देंगे आपको फाइव स्टार होटल की सुविधाएं by Priya Yadav

   अगर आप भी राजस्थान की यात्रा की योजना बना रहे है तो इन रिसोर्ट में रुककर अपने पैसे तो बचा ही सकते है साथ ही आपको एक शाही महल में रहने का अनुभव भी प्राप्त हो जाएगा तो अगली बार इन रिसोर्ट को अपनी सूची में अवश्य शामिल करें।

Further Reads