कोरोना के दूसरी लहर के कारण लोग इतने दिनों से खुद को घरों में कैद कर ऊब चुके हैं। साथ ही गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर या बाकी और भी जगहों के लोग भारी तादात में पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं। ताकि इतने दिनों बाद कही ठंडी जगह पर जाकर रिलैक्स कर सकें। लेकिन ऐसी स्थिति में कोविड प्रोटकॉल की भी धज्जियां उड़ रही है। लोग काफी असावधानी बरत रहे हैं। जिससे उत्तराखंड में काफी तादात में आए पर्यटकों के कारण कोरोना का खतरा बढ़ भी गया है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को सख्ती दिखाई और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए करीब 2000 पर्यटक वाहन को मसूरी जाने से पहले वापस भेज दिया। पुलिस ने शनिवार को देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग पर कुठाल गेट और वैकल्पिक मार्ग पर किमाड़ी में बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जहां मसूरी रोड पर लगभग तीन किमी लंबा जाम देखने का मिला, वहीं शाम पांच बजे तक दो हजार वाहन लौटाए जा चुके थे। जिससे पर्यटकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
कोरोना के दूसरी लहर में लॉकडाउन हटने के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट में छूट दे दी थी लेकिन पर्यटकों की भीड़ पर काबू पाने के लिए अब इसे फिर से जरूरी बना दिया है। ताकि पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान की जा सकें। और पर्यटक बिना किसी दिक्कत के घूम सकें। अब जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को उत्तराखंड में प्रवेश करना है तो 72 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, होटल या गेस्ट हाउस की बुकिंग डिटेल और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। ताकि आप और बाकी पर्यटक कोरोना से सुरक्षित रह सकें।
किन-किन जगहों पर की गई सख्ती
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं कि मसूरी ही नहीं बल्कि देहरादून के पर्यटक स्थलों पर भी पुलिस की काफी सख्त नज़र देखी गई। गुच्चुपानी और सहस्रधारा घूमने पहुंच रहे पर्यटकों की भी सख्ती से चेकिंग की गई। यहां पर केवल सीमित संख्या में ही पर्यटकों को प्रवेश करने दिया गया जिसके कारण यहां जाम और लंबी लाइनें लगी रहीं। जिसके कारण सप्लाई चौकी इंचार्ज पंकज महिपाल ने कहा कि रविवार को गुच्चुपानी में पुलिसफोर्स बढ़ाई जाएगी। ताकि पर्यटकों को कोई दिक्कत ना हो। सूचनाओं के अनुसार यहां कई पर्यटक पुलिस से उलझते हुए नज़र आए। जिसके कारण नए नियम जारी किए गए। पुलिस ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटक बिना जांच, होटल बुकिंग और रजिस्ट्रेशन कराये देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश जा रहे हैं। पुलिस द्वारा संचालित किए गए नियमों को न मानने वालों का चालान भी किया जा रहा है। ताकि पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया कराई जा सकें।
अगर आप भी मसूरी घूमने जाने की सोच रहें हैं तो जारी की गई नई गाइडलाइन को ध्यान में ज़रूर रखे और सभी सावधानियों को ज़रूर ध्यान देकर ही घूमने का प्लान बनाए। ताकि आप और आपके आस पास के बाकी पर्यटक भी सुरक्षित रह सकें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।