सिंगापुर वो रूमानी जगह है जहाँ आकर हर व्यक्ति का दिल खुश हो जाता है। चाहे आप परिवार के साथ वेकेशन एन्जॉय करना चाहते हों या अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक हनीमून मनाना चाहते हों, सिंगापुर में आपको हर तरह की जगह मिल जाएगी। यदि आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हों तो आप सिंगापुर के रेस्तरां में डेट पर आ सकते हैं। इन रेस्तरां अच्छी बात ये है कि ये सभी को पसंद आते हैं।
सिंगापुर के वो रेस्तरां जहाँ आप डेट पर आ सकते हैं:
1. द लाइटहाउज रेस्तरां एंड रूफटॉप बार
यदि आप और आपके पार्टनर को शांत माहौल के साथ खूबसूरत दृश्य देखना पसंद आता है तो सिंगापुर का ये रेस्तरां आपको बहुत अच्छा लगेगा। ये रेस्तरां खास अपने यूरोपीय और इटैलियन क्विज़ीन के लिए जाना जाता है। अगर आप शाकाहारी खाना पसंद करते हैं तो उसके लिए आपको यहाँ तमाम विकल्प मिल जाएँगे। इस रेस्तरां की मेहमाननवाज़ी भी बहुत अच्छी है। सिंगापुर के शानदार नज़ारों से सजा ये रेस्तरां आपकी अगली डेट के लिए एकदम परफ़ेक्ट जगह है।
2. रॉयल अलबट्रॉस
इस रेस्तरां की जितनी तारीफ़ की जाए कम होगी। ये सिंगापुर के उन चुनिंदा रेस्तरां में से है जो जहाज पर बने हुए हैं। रॉयल अलबट्रॉस में आकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस रेस्तरां में आप स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स और लाजवाब मीठे व्यंजन खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस रेस्तरां में लाइव म्यूज़िक की भी व्यवस्था की गई है। अगर आप अपने पार्टनर को प्रोपोज़ करना चाहते हैं तो ये रेस्तरां उसके लिए भी बढ़िया जगह है। रॉयल अलबट्रॉस से सिंगापुर के तटीय इलाकों का बेहद आकर्षक नज़ारा दिखाई देता है जो आपकी शाम को और भी हसीन बना देगा।
3. व्हाइट ग्रास
व्हाइट ग्रास का नाम हमेशा से सिंगापुर के सबसे बेहतरीन रेस्तरां की सूची में शुमार होता आया है। इस रेस्तरां की सजावट से लेकर स्टाफ और खाने की वैरायटी तक सभी चीज़ें बेहद ख़ास हैं। व्हाइट ग्रास में बिताया हुआ हर एक पल आप और आपके पार्टनर के लिए ख़ास होगा। इस रेस्तरां का खाना दिखने में खूबसूरत और स्वाद में बेहद लाजवाब है। व्हाइट ग्रास का स्टाफ आपकी मेहमाननवाज़ी में कोई कमी नहीं आने देगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए किसी लग्ज़री रेस्तरां की तलाश कर रहे हैं, तो व्हाइट ग्रास आपकी लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए।
4. द क्लिफर्ड पियर
द क्लिफर्ड पियर सिंगापुर के सबसे लग्ज़री रेस्तरां में से एक है। इस रेस्तरां में आपको खाने की बढ़िया वैरायटी मिल जाएगी। क्लिफर्ड में आप आराम से वाटरफ्रंट के नज़ारे देखते हुए अपना खाना एन्जॉय कर सकते हैं। यदि आप बाहर नहीं बैठना चाहते हैं तो क्लिफर्ड के अल्फ्रेस्को डाइनिंग हॉल में भी अपनी डेट एन्जॉय कर सकते हैं। क्लिफर्ड में आपको टॉप क्वालिटी का खाना परोसा जाता है। आप यहाँ के बढ़िया मेनू से अपनी मनपसंद डिश और क्विज़ीन का खाना ऑर्डर कर सकते हैं। क्लिफर्ड में बिताया हुआ हर पल आपके लिए रूमानी होगा।
5. द समरहाउस
सिंगापुर का समरहाउज डेट पर जाने की चाहत रखने वालों के लिए एकदम क्लासिक जगह है। इस जगह की हरियाली और डोम की आकार के रेस्तरां को देखकर आप खुश हो जाएँगे। समरहाउस में आपकी प्राइवेसी का भी खास ध्यान रखा जाता है। हर डोम में 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है लेकिन यदि आप डेट पर जाना चाहते हैं तो आप इनके पूरे गार्डन डोम की बुकिंग कर सकते हैं। इस डोम में आप प्रकृति के बीच रहते हुए अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं। द समरहाउस की नायाब डिजाइन आपको ज़रूर पसंद आएगी।
6. जान
सिंगापुर का ये रेस्तरां भी देश की टॉप खानपान वाली जगहों में शामिल है। सिंगापुर के इस रेस्तरां में मरीना बे सैंड्स का बेहतरीन नज़ारा दिखाई देता है जो इसको लाजवाब बना देता है। इस रेस्तरां में आपको वेजेटेरियन के साथ साथ वीगन खाना भी मिलता है। इनके मेनू में तरह-तरह के क्विज़ीन शामिल किए गए हैं जिनमें से आप अपनी मनपसंद डिश चुन सकते हैं। यदि आप अपने पार्टनर के साथ इस रेस्तरां में जाना चाहते हैं तो अच्छा होगा आप पहले से जगह रिजर्व कर लें। शानदार मेहमाननवाज़ी और आकर्षक नज़ारों वाला है रेस्तरां आपकी लिस्ट में ज़रूर शामिल होना चाहिए।
7. फ्लूट्स रेस्तरां
अगर आप और आपके पार्टनर को इतिहास से लगाव है तो सिंगापुर का ये रेस्तरां आपको बहुत पसंद आएगा। रेस्तरां का मॉडर्न यूरोपीय खाना इसको सिंगापुर के टॉप रोमांटिक रेस्तरां में से एक बनाते हैं। अगर आप लंच डेट पर जाना चाहते हैं तब भी इस जगह पर आ सकते हैं। फ्लूट्स की सजावट भी सिंगापुर से सबसे पुराने संग्रहालय को ध्यान में रखकर की गई है। इस रेस्तरां में आप डाइनिंग हॉल में बैठ सकते हैं या टैरेस पर भी टेबल बुक कर सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंच डेट पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बिना ज़्यादा सोचे फ्लूट्स चले आना चाहिए।
8. सॉल्ट ग्रिल एंड स्काई बार
सॉल्ट बार सिंगापुर के उन चुनिंदा रेस्तरां में से है जहाँ आप ऑस्ट्रेलियाई क्विज़ीन खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। ऑर्चर्ड रोड के सबसे ऊँचे स्थान पर बना ये रेस्तरां आपकी अगली डेट के लिए एकदम सही जगह है। इस रेस्तरां की आधुनिक सजावट और शानदार मेहमाननवाज़ी आपको बहुत अच्छी लगेगी। इस रेस्तरां के शेफ को पारंपरिक तरीकों से खाना पकाने की विधि को आज के मॉडर्न लुक में ढालने में महारथ हासिल है। इस रेस्तरां में आप ड्रिंक्स भी एन्जॉय कर सकते हैं। सॉल्ट ग्रिल एंड स्काई बार डेट पर जाने के लिए बढ़िया जगह है।
9. 1-अटिको
आईओएन ऑर्चर्ड के छत पर बने सिंगापुर के इस रेस्तरां की लोकप्रियता भी तेज़ी से बढ़ रही है। 56वें माले पर बने इस रेस्तरां में आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का बढ़िया मौका मिल जाएगा। इस रेस्तरां के फायर लाउंज में ग्रिल्ड मीट का स्वाद भी लिया जा सकता है। इस रेस्तरां की खास बात ये है कि यहाँ आपको अर्जेंटीना क्विज़ीन का स्वाद भी चखने का मौका मिलता है। इस रेस्तरां में खाना बनाने के लिए मीट और सब्जियों का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। रेस्तरां की सजावट से लेकर मेहमाननवाजी और खाने के स्वाद तक सभी चीज़ें आपकी डेट को परफ़ेक्ट बना देंगी।
10. द ओटोमानी
ओटोमानी में डेट पर आना अपने आप में किसी खूबसूरत सफर से कम नहीं है। इस रेस्तरां का खाना और सजावट दोनों मध्य पूर्वी हिस्सों को ध्यान में रखकर की गई है। द ओटोमनी के खाने का स्वाद ज़बरदस्त होता है। रेस्तरां और खाने की शोभा बढ़ाने के लिए यहाँ पर आग को इस्तेमाल किया जाता है। इस रेस्तरां में रोशनी करने के लिए भी मोमबत्ती और छोटी-छोटी लालटेनों की मदद ली गई है। अगर आप चाहते हैं आपकी डेट एकदम परीकथा जैसी हो तो आपको इस रेस्तरां में ज़रूर आना चाहिए।
11. द क्लिफ
अगर बात शानदार नज़ारों को देखते हुए रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर करने की आती है तो सिंगापुर का द क्लिफ बेहतरीन जगह है। द क्लिफ में आप समुद्र की लहरों को देखते हुए अपना डिनर एन्जॉय कर सकते हैं। इस रेस्तरां की सजावट भी काफी सफाई से की गई है। इस रेस्तरां में मिलने वाले खाने का स्वाद और मेहमाननवाज़ी आपको देखकर आप खुश हो जाएँगे। द क्लिफ में ड्रिंक्स एन्जॉय करने की भी पूरी व्यवस्था की गई है। आप इनके बढ़िया कलेक्शन में से अपनी मनपसंद ड्रिंक चुन सकते हैं।
12. किलो किचन
सिंगापुर के इस रेस्तरां में आपको एकदम घर जैसा माहौल मिलेगा। यदि आप अपने पार्टनर के साथ किसी शांत और सुंदर जगह पर एक रोमांटिक डिनर डेट एन्जॉय करना चाहते हैं तो ये रेस्तरां आपके लिए परफ़ेक्ट चॉइस है। किलो किचन की शुरुआत यहाँ आने वाले हर व्यक्ति को घर जैसा खाना परोसने के आइडिया से हुई थी। किलो किचन के बढ़िया खाने के साथ आप वाइन और म्यूज़िक का मजा उठा सकते हैं। इस रेस्तरां में आप यूरोपीय, जापानी, इटालियन, एशियन, फ्यूजन के साथ साथ सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय क्विजिन का ज़ायका ले सकते हैं।
13. स्काई
स्काई सिंगापुर के सबसे शानदार ग्रिल रेस्तरां में से है। यदि आप और आपके पार्टनर को बारबेक्यू पसंद है फिर ये रेस्तरां आपको बहुत पसंद आएगा। सिंगापुर के मशहूर स्विसोटेल की 70वीं मंज़िल पर बने इस रेस्तरां में बिताया हुआ हर एक पल आपके लिए खास है जाएगा। स्काई से दिखाई देने वाले नज़ारे, खाने का स्वाद और मेहमाननवाज़ी सभी एकदम टॉप क्लास हैं। रोचक बात ये भी है कि स्काई का मेनू खुद रेस्तरां के शेफ ने डिजाइन किया है जिसमें उनकी कुछ खास और बेहतरीन डिश शामिल की गईं हैं। अगर आप रोमांटिक डेट पर जाना चाहते हैं तो आप स्काई आ सकते हैं।
14. ऊना
सिंगापुर के अल्काफ मेंसन की दूसरी मंज़िल पर बना ये रेस्तरां एक रोमांटिक शाम बिताने के लिए परफेक्ट जगह है। ऊना की बढ़िया सजावट को और शानदार बनाने के लिए उसमें चमचमाती लाइट लगाईं गईं हैं। इस रेस्तरां की खासियत है कि आप सिंगापुर में होते हुए भी स्वादिष्ट स्पेनिश क्विज़ीन चख सकते हैं। ऊना उन कपल के लिए बेहद खास है जो पहली डेट पर जाने का प्लान बना रहे हैं।
15. कैफे फरनेट
अगर आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं तो सिंगापुर का कैफे फरनेट सबसे सही जगह रहेगी। इस कैफे का जोशीला माहौल और बढ़िया सजावट आपको बहुत पसंद आएगा। इस कैफे से मरीना बे का सीधा नज़ारा भी दिखाई देता है। इस कैफे में आप कॉफी डेट के लिए आ सकते हैं। इस कैफे में आपको ड्रिंक्स से लेकर बढ़िया मोकटेल तक सभी खाने-पीने की डिश मौजूद हैं। कैफे फरनेट में बिताया हुआ हर पल सुनहरा होगा।
16. प्रिलूडियो
प्रिलूडियो सिंगापुर के उन रेस्तरां में से है जिनमें बिताया हुआ समय आप कभी रिग्रेट नहीं करेंगे। प्रिलूडियो की सजावट से लेकर इस्तेमाल किया गया फर्नीचर तक सभी चीजें एकदम टॉप क्वालिटी की हैं। प्रिलूडियो में लाइव म्यूज़िक की भी व्यवस्था की गई है जो आपकी शाम को और भी यादगार बना देगा। प्रिलूडियो का मेनू किसी एक तरह के क्विज़ीन तक सीमित नहीं है। इस रेस्तरां में आपको खाने की बढ़िया वैरायटी मिल जाएगी। प्रिलूडियो की थीम इस रेस्तरां की जान है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कनेक्ट होना चाहते हैं तो आपको इस रेस्तरां में आना चाहिए।
17. द व्हाइट रैबिट
अगर आपने एलिस इन वंडरलैंड कहानी सुनी है तब ये जगह आपको खूब पसंद आएगी। इस रेस्तरां की थीम कहानी को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। ये रेस्तरां आपको एक नई दुनिया में होने का अहसास दिलाता रहेगा। आप और आपके पार्टनर इस जगह को भरपूर मजा उठा पाएँ इसके लिए इनका मेनू भी अच्छे तरीके से बनाया गया है। अगर आप अपनी दिनचर्या से हटकर कहीं जाना चाहते हैं, तो व्हाइट रैबिट रेस्तरां आप और आपके पार्टनर के लिए बढ़िया जगह है।
18. नॉक्स डाइन इन द डार्क
शानदार मेहमाननवाज़ी और बढ़िया सजावट वाला ये रेस्तरां सिंगापुर की टॉप रोमांटिक जगहों में से है। इस रेस्तरां का खाना खाकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस रेस्तरां में आने वाले हर कपल को एक बार आँखें बंद करके खाना खाने की सलाह दी जाती है। इस रेस्तरां में खाना परोसने और खाने का तरीका दोनों अन्य जगहों के मुकाबले बिल्कुल अलग है। नॉक्स में स्वादिष्ट खाने के साथ-साथ आप कॉकटेल पीने का मज़ा भी ले सकते हैं। अगर आपके पार्टनर को रोमांच पसंद है तो ये रेस्तरां उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।
19. लेविन टैरेस
सिंगापुर के इस रेस्तरां की खूबसूरत सजावट देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। ये रेस्तरां उन जगहों में से है जहाँ आप रेस्तरां के अलावा बाहर बैठकर भी अपना खाना एन्जॉय कर सकते हैं। इस रेस्तरां की ख़ासियत है कि यहाँ आप अपनी शादी को प्लानिंग भी कर सकते हैं। लेविन टैरेस में आपको सभी तरह की सुविधाएँ और सेवाएँ मिलती हैं जिससे आपकी डेट बेहद खूबसूरत बन जाएगी। यदि आप सिंगापुर में किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आप आराम से अपने पार्टनर के साथ समय बिता सकें तो लेविन टैरेस आपके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेगा।
20. बोटानिको, द गैरेज
द गैरेज का ये रेस्तरां सिंगापुर की सबसे रोमांटिक जगहों में से है। ये रेस्तरां बोटैनिक गार्डन में है जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता और बढ़ जाती है। मेहमानों को खाना खाते हुए बोटैनिक गार्डन के आकर्षक नज़ारे देखने का भी सुख मिलता है। बोटानिको की खूबसूरत सजावट इस जगह को आपकी अगली डेट के लिए एकदम परफेक्ट बनाती है।
सिंगापुर में हर तरह कपल के लिए ख़ास जगह है। चाहे आपको प्रकृति से लगाव हो या आप शहर की चकाचौंध देखते हुए खाना एन्जॉय करना चाहते हों, आपकी हर इच्छा को पूरी करने का बढ़िया इंतज़ाम है।
सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें