दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें

Tripoto

हर भारतीय एक बार विदेश की सैर ज़रूर करना चाहता है। भारतीयों की पसंदीदा जगहों में शुमार हो चुका एक देश है सिंगापुर। रंग-बिरंगा सिंगापुर चकाचौंध से भरा हुआ देश है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। वैसे तो घूमने कई लोगों के साथ जाया जा सकता है पर दोस्तों के साथ घूमने का अपना अलग मजा होता है। अगर वो सिंगापुर जैसी खूबसूरत जगह हो तो क्या ही कहना? यहाँ पर बहुत सारी जगहें हैं जहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ आनंद ले सकते हैं।

हमने दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की कुछ बेहतरीन जगहों की लिस्ट बनाई है:

1. गार्डन्स बाए द बे

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 1/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर में वैसे तो कई शानदार जगहें हैं लेकिन उन सब में गार्डन्स बाए द बे सबसे मशहूर जगहों में शुमार है। सैलानी भी इस जगह पर आना पसंद करते हैं। रात में ये जगह रोशनी से जगमग हो जाती है। इस गार्डन को तीन भागों में बाँटा गया है। घूमने के साथ आप यहाँ पर दोस्तों के साथ स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद ले सकते हैं। सिंगापुर जाएँ तो इस जगह पर जाना न भूलें।

2. बोटैनिक गार्डन

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 2/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

अगर आप सिंगापुर की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो बोटैनिक गार्डन पर्फ़ेक्ट है। प्रकृति की खूबसूरती के बीच में आप अपने दोस्तों के साथ इस जगह का आनंद ले सकते हैं और अच्छे लम्हों को याद कर सकते हैं। इस जगह पर पैदल चलना ही सुकून है। हरियाली से भरी ये जगह आपको ज़रूर पसंद आएगी।

3. चाइनाटाउन

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 3/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

दोस्तों के साथ घूमने जाओ और बाज़ार देखने न निकलो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। सिंगापुर में ऐसी ही एक जगह है चाइनाटाउन। यहाँ पर चीन की बहुत सारी पारंपरिक चीजें मिलती हैं जिनको आप खरीद सकते हैं। यहाँ पर चीन का सबसे प्राचीन मंदिर भी है। शाम में चाइनाटाउन का माहौल खिल उठता है इसलिए आपको शाम में इस जगह पर जाना चाहिए।

4. पंगगोल वॉटरवे पार्क

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 4/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर खूबसूरत और मनमोहक जगहों से भरी हुई है। इन्हीं जगहों में से एक है पंगगोल वॉटरवे पार्क। हरे-भरे पेड़ों के बीच बने इस वाटरपार्क की असीम सुंदरता देखने लायक है। इस पार्क में आप दोस्तों के साथ शानदार समय बिता सकते हैं और अपने बचपन को फिर से जी सकते हैं। आप सिंगापुर आएँ तो इस जगह को भी अपनी बकेट लिस्ट में रखें।

5. सिंगापुर फ़्लायर

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 5/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर का सबसे खूबसूरत नजारा आपको सबसे ऊँची जगह से दिखाई देगा। सिंगापुर में आपको ये मौका सिंगापुर फ़्लायर देता है। सिंगापुर फ़्लायर एशिया का सबसे बड़ा जायंट व्हील है। इसकी ऊँचाई लगभग 165 मीटर है। यहाँ से आप पूरे सिंगापुर को देख सकते हैं। सिंगापुर में सूर्यास्त का इतना सुंदर नज़ारा और कहीं से भी देखने को नहीं मिलेगा। आप यक़ीनन अपने दोस्तों के साथ सिंगापुर फ़्लायर का रोमांच उठा सकते हैं।

6. सिंगापुर ज़ू

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 6/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

चिड़ियाघर ऐसी जगह है जहाँ आप अपने परिवार के साथ भी जा सकते हैं और दोस्तों के साथ भी। जब आप ज़ू में अपने दोस्तों के साथ जाते हैं तो माहौल हँसी-मज़ाक वाला होता है। सिंगापुर ज़ू में आपको ऐसे कई जानवर देखने को मिलेंगे जो आपने कहीं और नहीं देखे होंगे। यक़ीन मानिए सिंगापुर के चिड़ियाघर को देखने के बाद आप अचरज से भर जाऍंगे।

7. यूनिवर्सल स्टूडिओज़

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 7/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर का यूनिवर्सल स्टूडिओज़ आपको रोमांच से भर देगा। अगर आप हॉलीवुड मूवीज़ के शौकीन रहें हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी। सैनटोसा आईलैंड पर स्थित यूनिवर्सल स्टूडिओज़ आपका दिन बना देगा। यहाँ पर खाने के लिए शानदार रेस्तरां भी हैं। अगर आप सिंगापुर घूमने आते हैं तो यूनिवर्सल स्टूडिओज़ भी जा सकते हैं।

8. चंगी बीच

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 8/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर में एक बीच पार्क भी है जिसे चंगी बीच के नाम से जाना जाता है। 28 हेक्टेयर में फैले इस पार्क से आप समुद्र की खूबसूरती को निहार सकते हैं। सनसेट देखने के बाद आप यहाँ पर रात में कैंपिंग भी कर सकते हैं। कैंपिंग करने का सही मजा तो दोस्तों के साथ ही आता है। यहाँ पर सीफ़ूड भी मिलता है जिसका ज़ायका आप चख सकते हैं।

9. ऑर्चर रोड

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 9/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर में शाॅपिंग करने के लिए ऑर्चर रोड सबसे बेस्ट जगहों में से एक है। शाॅपिंग करने का मतलब ये नहीं है कि उस जगह पर गए और खरीदकर वापस लौट आए बल्कि ये बाजार उस जगह को जानने-समझने में मदद करते हैं। ऑर्चर रोड आओगे तो यहाँ की चकाचौंध में खो जाओगे। आप कुछ खरीदें या न खरीदें लेकिन इस जगह पर ज़रूर आएँ।

10. चंगी म्यूज़ियम

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 10/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

किसी भी नई जगह को अच्छे से जानना है तो आपको उस जगह के म्यूज़ियम में जाना चाहिए। सिंगापुर का चंगी म्यूज़ियम दूसरे वर्ल्ड वॉर के पीड़ितों की कहानी को बयां करता है। यहाँ पर उस समय के पत्र और तस्वीर हैं जो उस समय के बारे में बताते हैं। सिंगापुर आएँ तो अपने दोस्तों के साथ इस महत्वपूर्ण जगह पर जाना न भूलें।

11. हाजी लेन

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 11/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

घूमते हुए पैदल चलने का अलग ही मजा है। जब आप दोस्तों के साथ होते हैं तो पैदल की सबसे अच्छा जरिया होता है। पैदल-पैदल आप सिंगापुर की प्रसिद्ध जगह हाजी लेन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप आर्ट लवर हैं तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी। दीवारों पर बनी पेंटिंग और चित्र देखकर आप खुश हो उठेंगे। दोस्तों के साथ सेल्फ़ी लेने के लिए ये बढ़िया जगह है।

12. लिटिल इंडिया

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 12/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

अगर आप सिंगापुर में भारत देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लिटिल इंडिया ज़रूर जाना चाहिए। लिटिल इंडिया सिंगापुर के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पाॅट में से एक है। यहाँ पर आप मंदिर देख सकते हैं, हेरिटेज वॉक कर सकते हैं और मुस्तफा सेंटर भी जा सकते हैं। एक भारतीय होने के नाते आपको लिटिल इंडिया ज़रूर जाना चाहिए।

13. सैनटोसा आईलैंड

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 13/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर में सिर्फ शहर की चकाचौंध नहीं बल्कि खूबसूरत बीच भी हैं। सिंगापुर का सैनटोसा आईलैंड बेहद खूबसूरत है। यही वजह है कि यहाँ लोगों का जमावड़ा बना रहता है। सैनटोसा आईलैंड तीन आर्टिफिशियल बीच में बँटा हुआ है, पलावन बीच, सिलोसो बीच और तंजोंग बीच। आप इन खूबसूरत बीच पर अपने दोस्तों के साथ मज़े कर सकते हैं और अपनी सिंगापुर ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।

14. एसईए एक्वारियम

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 14/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

समुद्र के भीतर की दुनिया अलग होती है। गहरे पानी के भीतर होने वाली हर चीज को देखना वाकई क़माल होता है। सिंगापुर में बिना पानी में जाए आप इस अनुभव को ले सकते हैं। सैनटोसा आईलैंड पर पानी के नीचे रिसॉर्ट बना हुआ है जिसके उपर आपको समुद्री दुनिया देखने को मिलेगी। चारों तरफ आपको समुद्री जीव देखने को मिलेंगे। शायद ही ऐसा अनुभव आपने और कहीं किया हो।

15. मस्जिद सुल्तान

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 15/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर आधुनिक और कलरफुल जगहों से तो भरा ही हुआ है, यहाँ पर कई ऐतिहासिक जगहें भी हैं। उनमें से से एक है मस्जिद सुल्तान। सिंगापुर के कंपोंगे इलाके में बनी ये मस्जिद अरब आर्किटेक्चर का बेजोड़ नमूना है। कहा जाता है कि 1824 में इस मस्जिद को बनवाया गया था। इस मस्जिद को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। सिंगापुर घूमने का प्लान बनाएँ तो इस जगह को बकेट लिस्ट में जरूर रखें।

16. नाइट सफारी

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 16/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

अगर आप दोस्तों के साथ हो तो कुछ भी करो मज़ा ही आता है। सिंगापुर में आप अपने दोस्तों के साथ नाइट सफारी का अनुभव ले सकते हैं। ये ऐसी चीज है जो शायद ही आपको कहीं और मिले। सिंगापुर के नाइट ज़ू में आप वाइल्डलाइफ कल्चर का अनुभव ले सकते हैं। ये जगह आपके सिंगापुर की यात्रा को मज़ेदार बना देगी।

17. सिंगापुर केबल कार

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 17/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

आज के समय में केबल कार टूरिस्ट स्पाॅट की पहचान बन गई है। आप सिंगापुर में भी केबल कार की सैर का आनंद ले सकते हैं। सिंगापुर का ये रोपवे आपकी यात्रा को शानदार बना देगा। यहाँ से आपको सिंगापुर का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा। आप अपने दोस्तों के साथ इस रोपवे की सैर कर सकते हैं।

18. पुलाउ उबिन

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 18/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

सिंगापुर प्राकृतिक सौंदर्य वाली जगहों से भरा हुआ है। बस आपके एक्सप्लोर करने की देर है। सिंगापुर के उत्तरपूर्वी तट की तरफ पुलाउ उबिन स्थित है। अगर आप भीड़भाड़ और प्रदूषण से दूर किसी जगह पर जाना चाहते हैं तो पुलाउ उबिन परफेक्ट जगह है। यहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ सिंगापुर की खूबसूरती और कल्चर का अनुभव कर सकेंगे।

19. श्री मरिअम्मन मंदिर

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 19/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

विदेश में अपने देश से जुड़ी कुछ चीज दिखाई दे जाती है तो कुछ अपना-सा लगता है। सिंगापुर में द्रविड़ शैली में बना श्री मरिअम्मन मंदिर सिर्फ भारतीयों के लिए ही नहीं दुनिया भर से आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। सिंगापुर आएँ तो इस मंदिर को एक्सप्लोर ज़रूर किया जा सकता है।

20. जुरोंग बर्ड पार्क

Photo of दोस्तों के साथ घूमने के लिए सिंगापुर की 20 मजेदार जगहें 20/20 by Rishabh Dev
श्रेय: सिंगापुर टूरिज्म।

अगर आप पक्षी प्रेमी हैं तो सिंगापुर का जुरोंग बर्ड पार्कआपको ज़रूर पसंद आएगा। यहाँ पर पक्षियों की हज़ारों प्रजाति हैं। आपको यहाँ ऐसे कई पक्षी देखने को मिलेंगे जिनको आपने न पहले देखा होगा और न ही सुना होगा। जुरोंग बर्ड पार्क में पंक्षियों की चहचहाट सुनकर आपको रोम-रोम खिल उठेगा। आप अपने दोस्तों के साथ प्रकृति की इस सुंदरता का अनुभव जरूर लें।

इन जगहों के बारे में जानकर अब तक आप समझ गए होंगे कि सिंगापुर कितनी खूबसूरत जगह है। यहाँ पर देखने को इतना कुछ है कि आपको कई दिनों का समय निकालना होगा। तो जब भी मौका मिले सिंगापुर जाने का प्लान ज़रूर बनाएँ।

सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें

Further Reads