![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/TripDocument/1651818471_img_20220330_wa0023.jpg)
घुमक्कड़ी एक ऐसी चीज है जो हर इंसान को एक अलग सी खुशी देती है और उसे फिर से तरोताजा कर देती है,और घूमना फिरना अगर पहाड़ो पर हो तो वो एक अलग ही सुकून देता है।ऐसे ही कुछ सुकून के पल मैंने भी बिताए ।जब मैं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से ब्रेक ले कर घूमने का प्लान बनाया। हमे दिल्ली जाना था और हमारे पास 3 दिन ही थे।तो हमने दिल्ली से मनाली जाने का प्लान किया।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651039294_1651039281752.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818596_1651818554480.jpg.webp)
मनाली
मनाली को भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में जाना जाता है।हिमाचल प्रदेश में बसा प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली जो Delhi से लगभग 540km की दूरी पर स्थित है। जहाँ साल भर सैलानियों का जमावड़ा रहता है।यह स्थान अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है।चारो तरफ ऊंची ऊंची पर्वतों की चोटियां जो की बर्फ से ढकी होती है,ऊंचे ऊंचे देवदार और पाइन के पेड़ ,नीचे घाटियों में व्यास नदी का बहता हुआ पानी ये नजारा देख आंखो और मन को जो सुकून मिलता है उसको शब्दो में बया कर पाना मुश्किल है।या यूं कहे की एक सैलानी जो खूबियां एक हिल्स स्टेशन में खोजता है वो सारी खूबियां आपको मनाली में देखने को मिल जायेंगी।इसलिए शायद ये स्थान भारत के टॉप हिल्स स्टेशनो में गिना जाता है।एक नव विवाहित जोड़ों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है।इसके साथ ही साथ आपको यहां बहुत से एडवेंचर स्पोर्ट भी करने को मिल जायेंगे,और अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो ये जगह आपके लिए ही बनी है।तो अगर आप भी मनाली घूमने का प्लान बना रहे है तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आ सकता है।
![Photo of मनाली by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651045133_1651045133282.jpg.webp)
![Photo of मनाली by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817430_1651817407074.jpg.webp)
मनाली के प्रमुख आकर्षण
पहला दिन
सोलांग वैली
मनाली के सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है सोलंग वैली। इस जगह को मनाली की हार्ट बीट भी कहा जाता हैं। सोलंग वैली मनाली शहर से लगभग 14 किलोमीटर दूरी पर है। सोलंग वैली अपने प्राकृतिक नजारों, गगन चुंबी पर्वते और Adventures Activitiesके लिए जानी जाती है।आप यहां किसी भी सीजन में आए चाहे गर्मी हो या सर्दी आप यहां एडवेंचर और रोड ट्रिप का पूरा मजा ले सकते है।अगर आप सोलंग वैली गर्मियों में आते है तो आप यहां रोमांच से भरपूर माउंटेन बाइकिंग, गंडोला राइड, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग इत्यादि एक्टिविटीज का मजा ले सकते है और अगर आप सोलंग वैली winter season में आते हो तो आप स्कीइंग, स्केटिंग, बाइकिंग इत्यादि activities का आनंद ले पाएंगे।कुल मिलाकर यह जगह हर सीजन के लिए बेस्ट है।तो जब भी आप मनाली का प्लान बनाए इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651390243_1651390242851.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651390339_1651390311889.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651390351_1651390312096.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651390354_1651390312578.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817391_1651817342920.jpg.webp)
अटल टनल
मनाली से 30 किलोमीटर दूर स्थित अटल टनल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया का सबसे लंबा हाईवे सुरंग है जो की समुद्र लेवल से 10 हजार से भी ज्यादा की उचाई पर बना है। यह टनल कुल्लू और लाहुल जिला को जोड़ने का काम करती है।इस सुरंग की लम्बाई लगभग 9 किलोमीटर के आस पास है यह टनल भारतीय इंजीनियरिंग का एक जीता जगता सबूत है जो विश्व भर में भारतीय इंजीनियरिंग का डंका बजा रहा है ।इस टनल से होकर गुजरना ही अपने आप में एक रोमांचकारी अनुभव है।इसके साथ ही इस टनल के आस पास का नजारा भी कुछ अलग ही अनुभव देता है।सर्दियों में यहां ३से४ फिट तक बर्फ होती है ।तो आप जब भी मनाली जाए इसका अनुभव करना ना भूले।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651472810_1651472788886.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651472838_1651472788988.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817439_1651817407257.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817447_1651817407396.jpg.webp)
अंजनी महादेव मंदिर
मनाली के सोलंग वैली में में स्थित अंजनी महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।जो की सोलंग वैली में कुछ दूरी पर स्थित है।आप दूरी की ट्रेकिंग करके वहां पहुंच सकते हैं।इस जगह की सबसे खास बात है शिवलिंग के उपर गिरता हुआ झरना।यह प्रकृति का अजूबा ही लगता है जैसे प्रकृति खुद ही भगवान शिव का अभिषेक कर रही हो।कहा जाता है यह स्थान हनुमान जी की माता अंजनी माता की यह तपोस्थली थी।तो आप भी इसके दर्शन करना ना भूले।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651473369_1651473335025.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818311_1651818309602.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818312_1651818309732.jpg.webp)
दूसरा दिन
वशिष्ट मंदिर
वशिष्ट गाँव में मौजूद ऋषि वशिष्ट का मंदिर एक बेहद प्राचीन मंदिर है।यह स्थान अपनी एक धार्मिक प्रतिष्ठा रखता है क्योंकि गुरु वशिष्ठ भगवान राम का कुलगुरु थे इसलिए इस स्थान का भी अपना एक अलग महत्व है।इस मंदिर परिसर में एक गर्म पानी का कुंड भी है और ऐसी मान्यता है की इसमें स्नान करने से सभी प्रकार का चर्म रोग दूर हो जाते है।इस कुंड को वशिष्ठ कुंड नाम से भी जाना जाता है।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651591319_1651591317839.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817354_1651817332498.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817396_1651817356883.jpg.webp)
जोगनी झरना
मनाली की सबसे खूबसूरत वाटरफॉल में से एक जोगिन वाटरफॉल अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और ट्रेकिंग एक्टिविटी के लिए जाना जाता है।यह जगह वशिष्ट ग्राम से 3-4 किमी की दूरी पर है। यहां पर पहुंचे के लिए आपको ट्रैकिंग करनी होगी।इस ट्रेक पर आपको प्रकृति के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे।ट्रैकिंग रास्ते इस प्लेस को और भी खास बनाता है जो की जंगली गलियारों से होकर गुजरता है जहां ऊंचे ऊंचे देवदार के पेड़ और छोटे नदी को पार करने का आपको एक अलग एक्सपीरियंस होगा।यहां का खूबसूरत वाटर फॉल का नजारा देखते ही बनता हैं। ऊंचे पहाड़ों से गिरता झरने का पानी आपको ऊपर से ही नहीं बल्कि अंतर्मन से भी पूरी तरह भीगा देगा।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818321_1651818320938.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818332_1651818321075.jpg.webp)
हडीम्बा देवी मंदिर
भीम की पत्नी और घटोलकच की माता को समर्पित हिडिंबा मंदिर मनाली के सबसे famous जगहों में से एक है।यह मंदिर मनाली से 2किमी की दूरी पर एक बहुत ही शांत जगह पर है।इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां कोई भी मूर्ति स्थापित नही है।बल्कि यहां पर हडीम्बा देवी के पदचिन्नो की पूजा होती है साथ ही यहाँ 3 दिन का हडीम्बा त्योहार भी आयोजित किया जाता है और इस समय यहाँ पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है|
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651733152_1651733134974.jpg.webp)
मनु मंदिर
मनु टेंपल राजा मनु को समर्पित है।यह मॉल रोड से सिर्फ 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है।आपकी जानकारी के लिए बता दें की ‘मनु’ धरती पर कदम रखने वाले पहले इंसान थे जिसके धरती पर पड़े पहले कदम की छाप इस मंदिर में विराजमान है|उन्ही के नाम पर ही मनाली का नामकरण हुआ। उन्होंने यहां कई सालों तक पर यहां तपस्या की थी।प्रकृति के बीच स्थित इस मंदिर में लकड़ी से बनाई गई सुंदर कलाकृतियां देखने को मिलेगी। खास पत्थरों से तरास कर बनाई गई यह मंदिर देखने में अद्भुत है।तो जब भी आप मनाली आए तो यह जगह देखना बिल्कुल भी न भूले।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818060_1651818045829.jpg.webp)
मॉल रोड
मॉल रोड मनाली के सबसे लोकप्रिय जगह में से एक है।इसे मनाली का दिल भी कहते है। यहां पर आपको सुबह से शाम तक लोगो की भीड़ देखने को मिलेगी। यहां पर आपको कई सारी रेस्टुरेंट, होटल और दुकाने देखने को मिल जाएगी जहा आप अपने लिए शॉपिंग कर सकते हैं।क्योंकि की मॉल रोड खरीदारी के लिए शिमला ही नही पुरे हिमाचल की प्रसिद्ध जगह मानी जाती है|
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817311_1651817299793.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817320_1651817299886.jpg.webp)
वन विहार
मनाली के मॉल रोड के पास में ही स्थित वन विहार स्थित है जहां आप परिवार और बच्चो के साथ आ सकते हैं यहाँ बच्चो के खेलने के लिए झूले है और एक छोटा सा तालाब भी है जिसमे आप बोटिंग के मजे ले सकते है|साथ ही साथ यहां लंबे लंबे देवदार के पेड़ कई किमी तक फैले है और फोटो शूट प्वाइंट भी बनाए गए जहां आप फोटो क्लिक कर सकते हैं।वन विहार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता है और इसकी एंट्री टिकेट बच्चों के लिए 30 रूपये बड़ो के लिए 50 रूपये प्रति व्यक्ति है।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651734907_1651734894604.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651734923_1651734894790.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817403_1651817387814.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818058_1651818014891.jpg.webp)
मनाली जाने का सबसे अच्छा समय
वैसे तो आप मनाली किसी भी मौसम में जाए आपको वहा देखने को बहुत कुछ मिलेगा।लेकिन अगर आप Snow lover हैं और snow fall का मजा लेना चाहते है तो आप यहां जनवरी से लेकर मार्च तक आ सकते हैं इस समय यहां अच्छी खासी snow fall होती हैं।और अगर आप उन कपल में से है जो अपना honeymoon plane कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए परफेक्ट है।क्योंकि इस समय आप यहां snow से रेलेटिव सभी एक्टिविट कर पाएंगे।इसके अलावा यदि आपको बहुत ज्यादा Thrill Adventure करना पसंद है जैसे – पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, कैंपिंग, स्नो ट्रैकिंग इत्यादि तो आपके लिए अप्रैल से जून का समय सबसे बेस्ट होगा।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817238_1651817236020.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817242_1651817236106.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817245_1651817236172.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817248_1651817236243.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651817287_1651817278793.jpg.webp)
मनाली कैसे जाये ?
वायुमार्ग
अगर आप वायुमार्ग के जरिये मनाली पहुंचना चाहते है तो आपका यह जानना बेहद जरुरी है की मनाली में कोई हवाई अड्डा नही है यहाँ से 50 किलोमीटर की दुरी पर स्थित भुंतर हवाईअड्डा यहाँ का सबसे नजदीकी हवाईअड्डा है परन्तु यह हवाईअड्डा भी कुछसिमितशहरजैसे दिल्ली और चंडीगढ़ से ही जुड़ा हअगर आप किसी अन्य शहर हैं तो आप डायरेक्ट भुंतर एअरपोर्ट नही पहुँच सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली या चंडीगढ़ आना होगा और फिर यहाँ से फ्लाइट के जरिये आप भुंतर एअरपोर्ट पहुँच सकते है|एअरपोर्ट से बहार मनाली जाने के लिए अपको बस या टैक्सी मिल जाएगी|
रेलमार्ग
अगर मनाली आप ट्रेन से जाना चाहते है तो यहाँ का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन है जो देश के सभी प्रमुख शहरो जैसे दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता से काफी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग
सड़क मार्ग द्वारा मनाली भारत के सभी बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है इसके अलावा दिल्ली, चंडीगढ़, धर्मशाला और शिमला से मनाली के लिए निरंतर अंतराल पर बसों की अच्छी सुविधा उपलब्ध है|अगर आप खूद ड्राइव कर के मनाली आना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते है बशर्ते आपको पहाड़ी छेत्रो में भी ड्राइव करने का अनुभव हो अगर ऐसा नही है तो आप किसी अनुभव वाले को अपने साथ ले जाए।
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818001_1651818000417.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818012_1651818000529.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818021_1651818000638.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818027_1651818000779.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818036_1651818000895.jpg.webp)
![Photo of मनाली ट्रैवल गाइड:दो दिन में ऐसे करे मनाली एक्सप्लोर by Priya Yadav](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2042125/SpotDocument/1651818049_1651818000993.jpg.webp)
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें