2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा

Tripoto
22nd Dec 2022
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

राजस्थान हमेशा से ही देशी और विदेशी पर्यटकों की पसंद रहा है।यहां ऐसे कई किले और महल है जो अपने अंदर हमारा इतिहास और संस्कृति को समेटे हुए है।ऐसा ही राजस्थान का एक छोटा सा शहर है बीकानेर जो अपने साथ इतिहास और संस्कृति को समेटे हुए हैं।भारत के उत्तर पश्चिमी राज्य राजस्थान के थार रेगिस्तान के बीचों-बीच मौजूद बीकानेर को राजस्थान का दिल भी कहते हैं। यह शहर अपनी राजपुताना सभ्यता, संस्कृति और ऐतिहासिक किलों के पुराने इतिहास के साथ आज पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गया है।अगर हम इतिहास के पन्ने पलट कर देखा तो पता चलेगा कि इस नगर की स्थापना महाभारत काल में की गई थी। उस समय इसे जांगल देश के नाम से जाना जाता था।आज यह शहर राजस्थान के चुनिंदा सबसे शानदार पर्यटन स्थलों में एक है।आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की आप 2 दिनों में कैसे इस शहर को एक्सप्लोर करें और क्या क्या देखे।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

बीकानेर

बीकानेर शहर की नीव सर्वप्रथम राव बीका जी के द्वारा सन 1488 में रखी गई थी।यह जगह जोधपुर से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो पाकिस्तान बॉर्डर की सीमा को 168 किलोमीटर कवर करता है ।कहा जाता है कि अपने पिता से नाराज होकर राव बीकाजी चलते-चलते जांगल प्रदेश नाम की जगह पर पहुँचे गए। यहीं पर उन्होंने एक नए राज्य की स्थापना की, जो बाद में बीकानेर के नाम से विख्यात हुआ और आज भारत के एक प्रमुख पर्यटक स्थल में से एक है।

Photo of बीकानेर by Priya Yadav

बीकानेर में घूमने की जगह

पहला दिन

जुनागढ़ किला

राजस्थान के बीकानेर में स्थित जूनागढ़ का किला की नीव सन 1593 में राजा राय सिंह द्वारा रखी गई है।यह महल पूरे राजस्थान की शान है। यह किला पूरे भारत में बेहद प्रसिद्ध है, जिसे देखने प्रत्येक वर्ष लाखों देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। यह एक अद्भुत संरचना वाला महल है जिसमें आप मुगल, गुजराती और राजपूत शैलियों को एक साथ देखेंगे। किले के अंदर आप अनुप महल, चंद्रा महल, पवन महल, डुंगर महल और दीवान-ए-खास और महल गंगा देख सकते हैं।जूनागढ़ का किला लाल बलुए पत्थरो बना हुआ यह किला 1 किलोमीटर के दायरे में बना हुआ है।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

लालगढ़ पैलेस

लालगढ़ महल को ब्रिटिश शासकों के द्वारा सन 1926 में बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह जी के लिए बनवाया गया था ।किसी ज़माने में राजाओ का निवास स्थान लालगढ़ महल आज के आधुनिकीकरण में इसे होटल में तब्दील कर दिया गया है जहाँ राजशाही अंदाज में टूरिस्ट यहाँ ठहरते है ।

इसकी खास बात यह है की यहाँ पर म्युसियम भी मौजूद है जहाँ पर राजाओं और रानियों के रहन सहन को प्रदर्शित किया जाता है।उनके वस्त्र,आभूषण,औजार आदि इस म्यूजियम में आज भी मौजूद है।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

नेशनल कैमल रिसर्च सेंटर

अगर आपको ऊंटों में दिलचस्पी है आपको यह जगह जरूर देखनी चाहिए।बीकानेर के इस रिसर्च सेंटर में आपको अनेकों प्रजातियों के ऊंट देखने को मिलेंगे।यहां पर लगभग 400 से जयादा प्रजातियों के कैमल देखने को मिलेगे। साथ ही यहां पर ऊंट के देशी दूध से बने कुछ व्यंजन भी आपको देखने को मिलेंगे। इस रिसर्च सेंटर में हमेशा किसी-न-किसी ऊंट के ऊपर आधुनिक तरीके से रिसर्च किया जाता है। अगर आप इस रिसर्च सेंटर में जाते हैं, तो आपको ऊंटों से संबंधित बहुत कुछ जानने को मौका मिलेगा।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

भंडासर जैन मंदिर

बीकानेर जंक्शन से 2.5 किमी की दूरी पर स्थित भंडासर जैन मंदिर राजस्थान के बीकानेर शहर में स्थित एक प्राचीन मंदिर है।माना जाता है कि इस मंदिर को 16वीं शताब्दी में भंडसा ओसवाल नाम एक व्यापारी ने बनवाया था और बाद में इसे पांचवे जैन तीर्थकर सुमितनाथ को समर्पित कर दिया गया।वाल्स पर 24 जैन शिक्षकों को चित्रित किया गया है।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

लक्ष्मी निवास स्थान

बीकानेर में स्थित यह महल कभी राजा गंगासिंह का महल हुआ करता था। आज यह एक होटल में बदल चुका है।लक्ष्मी निवास भवन में शादियों, रिसेप्शन, और फिल्म की शूटिंग आज भी होती है। इस महल में एक बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है इस पुस्तकालय में हड़प्पा सभ्यता और अन्य गुप्त काल की कृतियां हैं।महल में कई ग्राउंड हैं जैसे खाने पीने से लेकर कई अन्य जैसे टेनिस, बैटमिंटन या बिलियर्ड खेलने का ग्राउंड हैं।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

दूसरा दिन

रामपुरिया हवेली

बीकानेर जंक्शन रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर, रामपुरिया हवेली राजस्थान के बीकानेर में स्थित हवेली का एक समूह है। इस हवेली का निर्माण एक रामपुरिया नामक व्यवसायी ने किया था और उन्ही के नाम पर इस हवेली का नाम रखा गया था। यह हवेली अपनी सुंदर नक्काशी के लिए जानी जाती है।यह हवेली सौंदर्य शास्त्र और कला का एक सजीव उदाहरण है।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

करणी माता मंदिर

बीकानेर के करणी माता मंदिर के बारे में कौन नही जानता,यह एक बहुत ही विख्यात मंदिर है जो मां दुर्गा के अवतारों में से एक करणी माता को समर्पित है।यह बीकानेर जंक्शन रेलवे स्टेशन से 30 किमी की दूरी पर स्थित है। देवी मां के बारे में एक कथा प्रचलित है, कि जब करणी माता के पुत्र की मृत्यु हो जाती है, तो वह यमदेव से अपने पुत्र के जीवन को वापस देने की याचना करती है।लेकिन यमदेव इनकी विनती स्वीकार नहीं करते हैं। इसके बाद देवी के अवतार करणी माता ने अपने बच्चे को न केवल जीवन दिया बल्कि यह भी घोषणा की कि अब उनका परिवार चहुंओर के रूप में यहीं रहेगा। मंदिर में लगभग 20,000 से अधिक चूहे हैं।लोकगीत के अनुसार, इस मंदिर में चहचहाट को देखने से भाग्य आता है।मंदिर में आपको कदम कदम पर चूहे देखने को मिलेंगे।यहां पर लोग चूहे को दूध पिलाते है और चने खिलाते हैं।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

गजनेर पैलेस

बीकानेर से 34 किमी की दूरी पर स्थित गजनेर पैलेस निर्माण महाराजा गंगासिंह ने किया था। यह उस समय शिकार और मनोरंजन करने के लिए एक लॉज के रूप में प्रयोग किया जाता था।गजनेर पैलेस में बनी मूर्तियां, स्क्रीन, झरोखे लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है जो बेहद ही आकर्षक लगते है। पैलेस के पास ही एक घना जंगल भी है जिसमे आप ब्लू बुल, चिंकारा, हिरण, क्लॉड एंटेलोप जैसे जानवर देखने को मिल सकते हैं।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

गजनेर वन्यजीव अभयारण्य

बीकानेर से 37 किमी की दूरी पर, बीकानेर में गजनेर वन्यजीव अभयारण्य गजनेर पैलेस के पास गजनेर झील के किनारे पर स्थित है।किसी जमाने में यह स्थान राजाओं महाराजाओं के लिए शिकार का स्थान हुआ करता था।जिसे आज एक अभयारण्य में परिवर्तित कर दिया गया है। इस अभयारण्य में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण वन्य- जीवों में ब्लू बैल, मृग, भारतीय खरगोश, जंगली सुअर, हिरण, जंगली सूअर के अलावा अन्य जानवर भी है।इस अभ्यारण में पाएं जाने वाले अलग-अलग प्रजाति के जीव जंतुओं को आप ऊट की सफारी और जीप की सफारी करके देख सकते हैं।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

बीकानेर मे कैमल सफारी

बीकानेर में ऊंट सफारी पर्यटकों के बीच बेहद ही लोकप्रिय जगह है। ये सफारी आपको थार रेगिस्तान के खूबसूरत सुनहरे रेत के टीलों के माध्यम से लेकर जाएगी। अगर आपको भी कैमल सफारी शौक है तो आप यहां कैमल सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

बीकानेर घूमने का सबसे अच्छा समय

वैसे तो यहां आप साल के किसी भी मौसम में आ सकते हैं।लेकिन पर्यटन के लिए यहां सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है। क्योंकि गर्मियों में यहां तापमान बहुत ज्यादा होता है।

बीकानेर का प्रसिद्ध भोजन

बीकानेरी स्नैक्स का नाम तो हमसब ने सुना है यहां की नमकीन,पापड़,भुजिया तो पूरे देश में फेमस है।इसके अलावा भी आप यहां राजस्थानी भोजन का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां गट्टे की सब्जी, दाल बाटी चूरमा, कट्टा, पकौड़ी के साथ-साथ घेवर और रबड़ी का भी स्वाद चख सकते हैं।

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav


कैसे पहुंचे बीकानेर

फ्लाइट से

बीकानेर पहुंचने के लिए जोधपुर हवाई अड्डा बीकानेर से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा बीकानेर से लगभग 251 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। टर्मिनल से बीकानेर पहुंचने के लिए बस या टेक्सी ले सकते हैं।

ट्रेन से 

राजस्थान का बीकानेर जंक्शन और लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है। यह दोनों स्टेशन बीकानेर को भारत के प्रमुख शहर जैसे दिल्ली, पंजाब, जोधपुर, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता आदि से जोड़ता है।

सड़क मार्ग से

बीकानेर राजमार्ग के लिए सड़क मार्ग का जाल बिछाया है जोकि भारत के प्रमुख बड़े नगरों जैसे दिल्ली, आगरा, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और रोजगार से नियमित रूप से चलने वाली बसों के माध्यम से जुड़ा हुआ है।इसके अलावा आप यहां अपने निजी साधनों के द्वारा भी आसानी से पहुंच सकते हैं

Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav
Photo of 2 दिनों में कुछ ऐसे करें बीकानेर की यात्रा by Priya Yadav

Further Reads