टूरिस्टों के लिए खुला विझिंजम लाईटहाउस, अखिर 2 साल से क्यूँ बंद था? यहां जानिए।

Tripoto
11th May 2022
Photo of टूरिस्टों के लिए खुला विझिंजम लाईटहाउस, अखिर 2 साल से क्यूँ बंद था? यहां जानिए। by Sachin walia
Day 1
Photo of टूरिस्टों के लिए खुला विझिंजम लाईटहाउस, अखिर 2 साल से क्यूँ बंद था? यहां जानिए। by Sachin walia

केरल स्थित विझिंजम लाइटहाउस को टूरिस्टों के लिए फिर से खोल दिया गया है। अब टूरिस्ट इसे देखने के लिए जा सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से विझिंजम लाइटहाउस को बंद रखा गया था, लेकिन अब इस भव्य और प्रसिद्ध लाइटहाउस को पर्यटकों के लिए खोला गया है।

यह देश के सबसे पुराने प्रकाशस्तंभों में गिना जाता है। जिसे देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। अब आप भी इस प्रकाशस्तंभ की सैर का टूर बना सकते हैं।

Photo of टूरिस्टों के लिए खुला विझिंजम लाईटहाउस, अखिर 2 साल से क्यूँ बंद था? यहां जानिए। by Sachin walia
Photo of टूरिस्टों के लिए खुला विझिंजम लाईटहाउस, अखिर 2 साल से क्यूँ बंद था? यहां जानिए। by Sachin walia

इस पुराने लाइटहाउस को एक मई से ही खोल दिया गया था। जिसके बाद यहां पर्यटकों की भरमार देखी जा रही है। पहले ही दिन इस भव्य टावर को देखने के लिए टूरिस्टों की अच्छी-खासी संख्या आई थी।

Photo of टूरिस्टों के लिए खुला विझिंजम लाईटहाउस, अखिर 2 साल से क्यूँ बंद था? यहां जानिए। by Sachin walia
Photo of टूरिस्टों के लिए खुला विझिंजम लाईटहाउस, अखिर 2 साल से क्यूँ बंद था? यहां जानिए। by Sachin walia

लाइटहाउस के अंदर अभी कुछ ही लोगों को जाने की इजाजत है। यह लाइटहाउस सुबह 10 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.45 बजे तक खुलता है। हालांकि सोमवार के दिन लाइटहाउस को बंद रखा जाता है।

विझिंजम लाइटहाउस केरल में कोवलम समुद्र तट के पास स्थित है। जिसे 30 जून 1972 को स्थापित किया गया था।

Further Reads