घुमक्कड़ी की बात होती है तो हिमाचल प्रदेश का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। वादियों के बीच जाना हो तो हिमाचल, कठिन चढ़ाई करनी हो तो हिमाचल, घने जंगल में चलना हो तो हिमाचल, बर्फ देखनी हो तो हिमाचल। हिमाचल है ही ऐसी जगह जहाँ हर किसी को आना चाहिए। जो यहाँ आने की वजहें जानना चाहते हैं उनके लिए हमारे पास 16 वजहें हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
1. क्योंकि रोड ट्रिप करने के लिए ये एक बढ़िया जगह है
2. और डुबकी लगाने के लिए भी
3. क्या आप यहाँ लेटकर धूप नहीं सेकना चाहेंगे?
4. हिमाचल घूमें क्योंकि आपको खूबसूरत मैदान में क्यूट कुत्ते देखने को मिलेंगे।
बस इस खूबसूरती के जादू में खो जाइए।
5. क्योंकि इतना खूबसूरत सूर्यास्त और कहीं नहीं होता है
6. और क्योंकि ये खूबसूरती आपकी आँखों में बस जाती है
7. मिला ना आँखों को सुकून?
8. यहाँ हर मोड़ पर नजारे बदल जाते हैं, और हमें चौंकाते भी हैं
9. क्योंकि यहाँ आप लंबे पैदल सफर पर निकल सकते हैं
10. हवा में घुलती सेबों की खुशबू से बेहतर इत्र क्या होगा
11. अक्सर आपको यहाँ शानदार नज़ारे देखने को मिलते हैं
12. आपको सर्दी कभी भी और कहीं भी इतनी खूबसूरत नहीं लगेगी!
13. क्योंकि आपको सच में यहाँ सितारे देखने को मिलेंगे
14. क्योंकि हिमाचल प्रदेश आकर वक्त जैसे रुक सा जाता है
15. आप हिमाचल में हफ्तों बिता सकते हैं लेकिन ऊब नहीं सकते
16. आप कितनी भी बार इसे देख लें, फिर भी हर बार ये आपको शानदार ही लगेगा।
अब तो इतनी वजहें भी हैं आपके पास, प्लानिंग करो और हिमाचल की एक यादगार यात्रा को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जोड़ लो!
अपनी यात्राओं के मज़ेदार किस्से यहाँ लिखें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादति है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।