16 जून से सैर-सपाटे के लिए फिर से खुल जाएंगे यूपी के पर्यटन स्‍थल

Tripoto
Photo of 16 जून से सैर-सपाटे के लिए फिर से खुल जाएंगे यूपी के पर्यटन स्‍थल by Hitendra Gupta

कोरोना संकट काल में लॉकडाउन से अनलॉक की प्रक्रिया के बाद अब 16 जून से उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटक स्थल सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि कोरोना गाइडलाइंस के साथ राज्य के पर्यटक स्थलों को खोला जाएगा। यह जरूर है कि पर्यटकों को जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ेंः अगर आप भी कम करना चाहते हैं वर्क फ्रॉम होम का स्ट्रेस, तो इन हिल स्टेशनों का रूख ज़रूर करें

कोरोना काल में पर्यटन से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियां बंद हो जाने से करोड़ों लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। पर्यटन उद्योग से जुड़े टूर एंड ट्रैवेल एजेंसियों, होटल, रिसॉर्ट, होम स्टे, टूर गाइड, रेस्त्रां-ढाबा से लेकर हस्तशिल्प के सामान बेचने वालों की स्थिति काफी खराब है। ऐसे में जब पूरे राज्य में लॉकडाउन से छूट दी गई है, पर्यटन स्‍थलों को भी शर्तों के साथ खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Photo of 16 जून से सैर-सपाटे के लिए फिर से खुल जाएंगे यूपी के पर्यटन स्‍थल 1/3 by Hitendra Gupta

बताया जा रहा है कि किसी भी पर्यटक स्थल के भीतर एक बार में सिर्फ सौ लोगों को ही जाने की अनुमति होगी। पर्यटकों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। पर्यटन स्थल खोलने के लिए क्या-क्या सावधानी बरती जाएं या शर्ते लागू की जाए, इसके लिए पर्यटन विभाग के लोग विचार-विमर्श कर रहे हैं। हो सकता है कि पर्यटकों को किसी भी पर्यटन स्थल के भीतर दो घंटे रहने की ही अनुमति दी जाए।

उत्तर प्रदेश में करीब दो महीने से राज्य के पर्यटक स्थल बंद पड़े हुए हैं। अब जब खुलने की उम्मीद है तो उद्योग से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है और वे आगे की तैयारियों में जुट गए हैं। टूर गाइड इस दौरान पर्यटकों को कोरोना दिशानिर्देशों का पालन कराने का काम कर सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान जो दिशानिर्देश जारी किए गए थे, उसमें कुछ संशोधन किए जा सकते हैं।

Photo of 16 जून से सैर-सपाटे के लिए फिर से खुल जाएंगे यूपी के पर्यटन स्‍थल 2/3 by Hitendra Gupta

उत्तर प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से देश का अग्रणी राज्य है। यहां सैकड़ों लोकप्रिय पर्यटक स्थल हैं। लॉकडाउन के कारण घर में बंद आम लोग भी बाहर निकल खुली हवा में शांति के साथ सुकून के पल गुजारना चाहते हैं। घर से बाहर निकल तनाव मुक्त होना चाहते हैं। ऐसे में पर्यटक स्थलों का खोला जाना उद्योग से जुड़े लोगों के साथ पर्यटकों के लिए भी राहत की बात होगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads