आप में से ज्यादातर लोगों ने अबतक 2021 में पड़ने वाले लंबे वीकेंड की छुट्टियों को अच्छे से टटोल लिए होगा। अगर आप भी मेरी तरह अपने वीकेंड को शानदार और आरामदायक बनाना चाहते हैं तो मैंने आपके लिए भारत के सबसे बढ़िया विलाओं की सूची तैयार की है। भारत के लगभग हर शहर में मौजूद ये प्राइवेट पूल विला असल में पूल विला हैं जो आपके वीकेंड को और भी शानदार बना देंगे।
जिंदगी में कुछ अनुभव ऐसे होते हैं जो केवल लग्जरी और आराम के बीच रहकर नहीं लिए जा सकते हैं। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि लग्जरी के साथ आप आरामदायक छुट्टियों का आनंद नहीं उठा सकते। इन 10 विला में आप आपको प्राइवेट पूल के साथ-साथ स्पा और मसाज जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं जो आपकी हफ्ते भर की थकान को तुरंत छूमंतर कर देंगी।
चेराई बीच
चराई बीच रिजॉर्ट को करिश्मा है जहाँ आपको बैकवॉटर्स के नजारों के साथ-साथ अरब महासागर का सुकून भी देखने के लिए मिलता है। दिनभर बीच के किनारे रहने और विभिन्न समुद्री जीवन को देखने के बाद आप रिजॉर्ट के प्राइवेट पूल में रिलैक्स करते हुए तारों को निहार सकते हैं। इसके अलावा इस रिजॉर्ट में आपके पास बढ़िया सीफूड खाने का भी ऑप्शन है जो आपको बहुत पसंद आएगा।
कैसे पहुँचें?
निकटतम एयरपोर्ट: कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
निकटतम रेलवे स्टेशन: एर्नाकुलम जंक्शन
रोज का खर्च: लगभग 6,000 रुपए एक रात के लिए
सबसे अच्छा समय: मार्च से जून और अक्टूबर से फरवरी
नंबर: +91 - 484 - 2481818, 2416949
लोहागढ़ फोर्ट रिजॉर्ट
पहाड़ों से घिरे हरे-भरे बगीचों के बीच बना लोहागढ़ किला राजस्थान के बीच में स्थित है। असल में ये एक लग्जरी कॉटेज है जिसका प्राइवेट पूल और गार्डन एक परफेक्ट वीकेंड हॉलिडे के लिए बेस्ट है। इस रिजॉर्ट में आप तरह तरह के खेल खेलने का मजा उठा सकते हैं या छोटे से रोमांटिक कॉटेज में बैठकर आराम कर सकते हैं।
कैसे पहुँचें?
निकटतम एयरपोर्ट: जयपुर एयरपोर्ट
निकटतम रेलवे स्टेशन: जयपुर जंक्शन
रोज का खर्च: लगभग 14,000 रुपए एक रात के लिए
सबसे सही समय: अक्टूबर से मार्च
नंबर: 080033 95964
स्पाइस ट्री
कौन कहता है रोमांटिक वेकेशन के लिए बहुत पैसे खर्च करने होते हैं? अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको स्पाइस ट्री रिजॉर्ट में आना चाहिए। इस शानदार विला में आपको आराम के साथ-साथ आकर्षक नजारों का तोहफा भी मिलता है जो आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस विला की सबसे अच्छी बात है कि प्राइवेट पूल के साथ-साथ आपको विला से पास के जंगलों और पहाड़ों का भी बेहतरीन नजारा दिखाई देता है जिसको आपको एकदम मिस नहीं करना चाहिए।
कैसे पहुँचें?
निकटतम एयरपोर्ट: कोचीन अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
निकटतम रेलवे स्टेशन: कोयंबटूर, कोच्चि
रोज का खर्च: लगभग 14,000 रुपए एक रात के लिए
सबसे सही समय: जून से सितंबर और नवंबर से जनवरी
नंबर: +91 94460 03466, +91 4868-244 000
द वेदिक विलेज
लग्जरी और बढ़िया नजारों वाले इस विला में वीकेंड एन्जॉय करना किसको नहीं पसंद आएगा? इस विला में आपको पूल साइड ग्रिल और रेस्तरां के साथ साथ आयुर्वेदिक स्पा जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं जो वेदिक विलेज को बाकी सबसे खास बनाती हैं।
कैसे पहुँचें?
निकटतम एयरपोर्ट: नेताजी सुभाष चन्द्र एयरपोर्ट
निकटतम रेलवे स्टेशन: हावड़ा
रोज का खर्च: लगभग 8,000 रुपए एक रात के लिए
सबसे सही समय: अक्टूबर से मार्च
नंबर: +91 33 6622 9900
माउंट कासल विला लोनावला फॉर रेंट
मुंबई और पुणे जैसे महानगरों के बीच में स्थित इस विला से आपको पहाड़ी खूबसूरती देखने का मौका मिलता है। लोनावला स्थित इस विला के आकर्षक नजारे इसको रिलैक्स करने के लिए बहुत बढ़िया जगह बनते हैं। माउंट कासल विला में आप खुद को पैंपर करने के साथ-साथ इनके प्राइवेट पूल में चिल भी कर सकते हैं।
कैसे पहुँचें?
निकटतम एयरपोर्ट: मुंबई एयरपोर्ट
निकटतम रेलवे स्टेशन: लोनावला
रोज का खर्च: लगभग 12,000 रुपए एक रात के लिए
सबसे सही समय: अक्टूबर से जनवरी और जून से सितंबर
नंबर: 098195 46867
हेरिटेज मदुरई
अगर आप राजसी शान के साथ वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं तो मदुरई का हेरिटेज विला आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प होगा। इस विला की सजावट मदुरई के इतिहास और यहाँ राज कर चुके राजाओं की गाथा सुनाती है। विला के हर कोने में आपको मदुरई का इतिहास दिखाई देगा। विला में आप इनके प्राइवेट पूल के किनारे रिलैक्स कर सकते हैं और या तो अपने कमरे में रहकर एक रोमांटिक शाम बिता सकते हैं।
कैसे पहुँचें?
निकटतम एयरपोर्ट: मदुरई एयरपोर्ट
निकटतम रेलवे स्टेशन: मदुरई रेलवे स्टेशन
रोज का खर्च: लगभग 7,500 रुपए एक रात के लिए
सबसे सही समय: दिसंबर से फरवरी
नंबर: 0452 238 5455
माया बास
सिक्किम की पहाड़ियों और घाटियों के बीच स्थित इस विला में आपको दर्शनीय नजारों का भरपूर खजाना मिलता है। इस विला में एक प्राइवेट पूल है जिसके किनारे बैठकर आप आराम कर सकते हैं। अगर आप अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये जगह बिल्कुल सही है। बर्फीले पहाड़ियों और गंगतोक शहर का लैंडस्केप वाले इस विला में आपको जरूर आना चाहिए।
कैसे पहुँचें?
निकटतम एयरपोर्ट: बागडोगरा एयरपोर्ट
निकटतम रेलवे स्टेशन: न्यू जलपाईगुड़ी सिलीगुड़ी
रोज का खर्च: लगभग 15,000 रुपए एक रात के लिए
सबसे सही समय: अक्टूबर से दिसंबर
नंबर: 081720 23481
विला नीना
गोवा को भारत का पार्टी कैपिटल कहा जाता है। गोवा के हिप्पी माहौल के बीच बना विला नीना असल में एक खूबसूरत स्टूडियो है जो कपल, परिवार और एक बड़े ग्रुप के ठहरने के लिए बढ़िया जगह है। इस विला में आपको रहने के साथ साथ किचन और वाइन जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं जो आपके वीकेंड को और भी मजेदार बना देंगी। कुल मिलाकर यदि आप प्राइवेट पूल के किनारे बरबीक्यू का मजा लेते हुए रिलैक्स करना चाहते हैं तो आपको यहाँ आना चाहिए।
कॉर्बेट रिवरसाइड रिजॉर्ट
कॉर्बेट रिवरसाइड एक आलीशान रिजॉर्ट है जिसकी बेहतरीन मेहमाननवाजी और सुंदर नजारे आपको बहुत पसंद आएंगे। प्राइवेट पूल वाले इस रिजॉर्ट में वो सभी सुविधाएँ हैं जो एक परफेक्ट वीकेंड वेकेशन के लिए जरूरी होती हैं। रिजॉर्ट के आरामदायक कमरे और हरियाली के बीच रहना आपको बहुत अच्छा लगेगा। इस रिजॉर्ट के लगभग सभी सुइट में आपको बालकनी भी मिलती है जहाँ आप आसपास के नजारे देख सकते हैं।
कैसे पहुँचें?
निकटतम एयरपोर्ट: दिल्ली एयरपोर्ट
निकटतम रेलवे स्टेशन: रामनगर
रोज का खर्च: लगभग 11,000 रुपए एक रात के लिए
सबसे सही समय: नवंबर से जून
नंबर: +91-11-29551191, +917455003331
क्या आप किसी ऐसे विला में रहे हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।