
Ebc ट्रेक को दुनिया का सब से कठिन ट्रेक भी कहा जाता है जिसके लिए एक ट्रेकर बहुत सारी तैयारी भी करता है पहले बहुत से छोटे मोटे ट्रेक कर के अपने आपको तैयार करता है।
Ebc करने के लिए बहुत सी कम्पनियाँ बहुत ज्यादा चार्ज करती हैं, जिस वजह से आधे से ज्यादा ट्रेक़्क़र्स का ये सपना सिर्फ सपना बन कर ही रह जाता है। दोस्तों ये ट्रेक मैंने सिर्फ 15000 भारतीय रुपयों में किया हुआ है और आज मैं आपको बताऊँगा कैसे आप भी इसको सिर्फ 15000 में कर सकते हैं।

तैयारी
Ebc ट्रेक को दुनिया का सब से कठिन ट्रेक भी कहा जाता है जिसके लिए एक ट्रेकर बहुत सारी तैयारी भी करता है।पहले बहुत से छोटे मोटे ट्रेक कर के अपने आपको तैयार करता है।अगर ये आपका पेहला ट्रेक है तो आपको शारिरीक तौर से ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और मेरा मानना है की ये ट्रेक करने से पहले अगर आप दो या तीन 15000 फिट से उप्पर के ट्रेक कर ले तो आपको इसका बहुत फायदा होगा। आप अगर तैयार रहेंगे तो जल्दी से ये ट्रेक कर सकते हैं। आप जितने कम दिनों में ये ट्रेक कर लेंगे उतना ही आपका पैसा कम खर्च होगा।

चाय -
अगर आप चाय के बहुत बड़े शौकीन हैं तो EBC आपका बजट बिगाड़ सकता है। दोस्तों ebc में आप जैसे जैसे उप्पर बढ़ते जाएंगे चाय और कॉफी की मार आपकी जेब खाली करती चली जाएगी। दोस्तों ebc करने से कुछ महीने पहले से आप चाय छोड़ने की कोशिश कीजिए या फिर अपने साथ चाय के और कॉफी के पैकेट ले जायें।

गरम पानी
दोस्तो ebc में आपको 100 रुपये से ले कर 400 रुपये लीटर गर्म पानी मिलता है. आप बिना गर्म पानी के गुजारा नहीं कर सकते।नेपाल में गरम पानी को तातो पानी और ठंडे पानी को चिसो पानी बोलते हैं हमेशा अपने होटल वाले से गर्म पानी और ठंडे पानी का mixture ले इसके लिए वो आप से चार्ज नहीं करेगा।

जोड़े में जाएं
हमेशा आप ebc को जोड़े में करें जैसे 2, 4 या 6 के ग्रुप में इस से ये होगा की वहाँ आपको एक रूम जिसमें 2 बेड होते हैं वो 500 नेपाली रुपये में मिलता है जो आप आपस में शेयर कर सकते हैं।

नेपाली भाषा
थोड़ा नेपाली सीखने की कोशिश करें और जाने से पहले कुछ शब्दों को सीख लें जो ebc में आपके बहुत काम आयेंगे आपका रहना फ्री भी हो सकता है जैसे हमारा हुआ।

लुक्ला की जगह सल्लेरी से ट्रेक शुरू करें
सब से बड़ी बात कभी भी फ्लाइट पकड़ कर लुक्ला जाने की गलती न करें काठमांडू से लुक्ला की फ्लाइट कम से कम 10000 की पड़ेगी और वापसी की भी। सीधे रोड से सल्लेरी पहुचें अगर भारत बॉर्डर से सल्लेरी की बस नहीं मिले तो काठमांडू से मिल जाती है जिस से आप कम से कम 20000 रुपये बचा सकते हैं।

सारा समान भारत से ले कर चलें
सारा समान पहले से ही खरीद कर रखें कोई भी समान नेपाल से मत खरीदें वहाँ बहुत महँगा मिलेगा। जैसे रेन कोट, मेडिसन जैकेट और भी छोटे मोटे समान।
