![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338709_15.jpg)
कश्मीर इस दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है। हर घूमने वाला एक बार जरूर इन वादियों की खूबसूरती को देखना चाहता है। यहाँ की गलियों में टहलना चाहता है। गुलमर्ग कश्मीर की सबसे फेमस और संदर जगहों में से एक है। यहाँ साल भर टूरिस्टों का रेला लगा रहता है। इसी वजह से यहाँ होटल बहुत ज्यादा हैं और महंगे भी। ऐसे में अगर आप बिना प्लानिंग के गुलमर्ग जाते हैं तो ये आपके लिए बहुत महंगा पड़ सकता है। बजट न बिगड़े इसलि गुलमर्ग में ऐसे होटलों की जरूरत है जो साफ-सथुरे हों और बजट में तो हों ही। इसके लिए हम आपकी मदद कर देते हैं। आपको गुलमर्ग के कुछ ऐसे होटलों के बारे में बता देते हैं जहाँ आप एक रात 1500 रुपए से कम में गुजार सकते हैं।
1- होटल मरीना
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 1/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617337994_2.jpg)
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 2/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338005_1.jpg)
अगर आप चाहते हैं कि सुबह उठें और कमरे की खिड़की से ही कश्मीर का सबसे खूबसूरत नजारा दिखाई दे तो आपको गुलमर्ग के होटल मरीना में ठहरना चाहिए। खूबसूरत नजारों वाले इस होटल की सुविधाएं भी बहुत कुछ हैं। कमरे काफी साफ-सथुरे और बड़े हैं। होटला मरीना का स्टाफ बेहद हेल्पफुल है। इसके अलावा पार्किंग, वाई फाई और रेस्तरां भी है। गुलमर्ग के इस होटल में एक रात रूकने का किराया 954 रुपए से शुरू होता है।
पताः पावर प्लांड रोड द्रुंग, गुलमर्ग
संपर्कः 01246201520
2- गुलाब रिजॉर्ट
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 3/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338092_3.jpg)
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 4/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338101_4.jpg)
गुलमर्ग में गर्मियों में चारों तरफ फूल ही फूल होते हैं। ये नजारे आपको मदहोश कर देंगे। अगर आप ऐसे ही नजारों को देखना चाहते है तो आपके लिए गुलाब रिजॉर्ट बढ़िया जगह है। इस होटल में आपको कश्मीर का पारंपरिक खाना भी मिल जाएगे। कश्मीर यही जायका तो हर घूमने वाला चाहता है। कमरे बहुत बड़े तो नहीं लेकिन साफ-सुथरे हैं। होटल से शानदार व्यू दिखाई देता हैं। गुलगर्म के गुलाब रिजॉर्ट में एक रात रूकने का किराया 1412 रुपए से शुरू होता है।
3- महाजन होटल
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 5/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338196_5.jpg)
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 6/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338196_6.jpg)
यदि आप कश्मीर के गुलमर्ग में बढ़िया लोकेशन वाले होटल की खोज में हैं तो आपको महाजन होटल में रात गुजारनी चाहिए। पहाड़ों के खूबसूरत नजारों के साथ बढ़िया सुविधाओं वाला होटल है, महाजन होटल। ये होटल सुंदर नजारों के साथ लजीज खाना खाने का मौका भी देता है। होटल के कमरे काफी अच्छे हैं और आपको पसंद भी आएंगे। इस होटल में एक रात का किराया 1,124 रुपए से शुरू होता है। गुलमर्ग आएं तो महाजन होटल में रात गुजारी जा सकती है।
पता- श्रीनगर-गुलमर्ग रोड
संपर्कः 09419413099
4- शॉ रिजॉर्ट
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 7/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338262_7.jpg)
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 8/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338262_8.jpg)
गुलमर्ग में आपको अगर ऐसा होटल चाहिए जो सारी सुविधाएं से लैस हो और खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलते हों तो आपके लिए शॉ रिजॉर्ट बिल्कुल परफेक्ट है। इस होटल के कमरे से दिखने वाला व्यू तो बेहद खूबसूरत है ही इसके अलावा कमरे इतने अच्छे हैं कि आपका दिल खुश हो जाएगा। शॉ रिजॉर्ट का स्टाफ भी काफी फ्रेंडली है। वे आपकी हेल्प के लिए तैयार रहते हैं। गुलमर्ग के शॉ रिजॉर्ट में एक रात का किराया 1408 रुपए से शुरू होता है हालांकि ये रेट सीजन के हिसाब से बदलते भी रहते हैं।
पता- साइट 1, गुलमर्ग
संपर्कः 09906489289
5- कालाहोई ग्रीन हाईट्स
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 9/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338332_9.jpg)
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 10/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338332_10.jpg)
गुलमर्ग का ये होटल आपको खूबसूरत नजारे और अच्छी सुविधाएं तो देगा ही। इसके अलावा कालाहोई ग्रीन हाईट्स गुलमर्ग की घूमने वाली जगहों के बेहद पास है। यहाँ से गंडोला राइड्स कुछ ही दूरी पर है। होटल के कमरे काफी साफ-सुथरे हैं। होटल की सुविधाएं भी आपको पसंद आएं। शानदार नजारे वाले इस होटल का अपना रेस्तरां भी है जहाँ आप खाना खा सकते हैं। इस होटल में एक रात रूकने का किराया 1318 रुपए है। ये होटल आपके सफर को और भी मजेदार बना देंगे।
पता- गंडोला रोड, गुलमर्ग
संपर्कः 01954254404
6- विंटेज गुलमर्ग
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 11/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338422_11.jpg)
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 12/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338423_12.jpg)
अगर आप गुलमर्ग में ऐसे होटल में ठहरना चाहते हैं जहाँ कर सुविधाएं बहुत अच्छी हों तो आपको विंटेज गुलमर्ग में एक रात गुजारनी चाहिए। यकीन मानिए आप इस जगह को कभी नहीं भूल पाएंगे। कमरों को जिस तरह से सजाया गया है वो शानदार है। यहाँ पर कई प्रकार के कमरे हैं जिनको आप ले सकते हैं। इसके अलावा होटल को रेस्तरां भी हैं जहाँ आप लजीज खाने का स्वाद उठा सकते हैं। विंटेज गुलमर्ग में स्पा भी है। इस होटल में एक रात रूकने का किराया 1498 रुपए है। सीजन के हिसाब से किराया भी बदलता रहता है।
पताः सर्किलुर रोड, गुलमर्ग
संपर्कः 09796100700
7- पाइन व्यू रिजॉर्ट
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 13/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338653_13.jpg)
![Photo of 1500 से कम में गुलमर्ग के बेहतरीन होटल, कश्मीर के सफर को बना देंगे और भी खूबसूरत 14/14 by Rishabh Dev](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1350024/TripDocument/1617338661_14.jpg)
अगर आप 1500 रुपए में खूबसूरत लोकेशन वाला ठिकाना खोज रहे हैं तो आपको पाइन व्यू रिजॉर्ट में ठहरना चाहिए। बढ़िया सुविधाओं वाला होटल चारों तरफ से हरियाली और पहाड़ों से घिरा हुआ है जो आपको बहुत पसंद आएगा। कमरे काफी बड़े और साफ हैं। होटल का स्टाफ भी काफी अच्छा है। वे आपकी हर प्रकार से मदद करते हैं और सबसे बड़ी बात प्राइवेसी में दखल नहीं करते हैं। इस होटल में एक रात रूकने का किराया 1356 रुपए से शुरू होता है।
पताः मैन टाउन, गुलमर्ग
संपर्कः 09906971119
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।