1500 से कम के हिमाचल के ये होटल आपकी ट्रिप को मजेदार बना देंगे

Tripoto
Photo of 1500 से कम के हिमाचल के ये होटल आपकी ट्रिप को मजेदार बना देंगे by Rishabh Dev

फिर से घूमने के दिन आ गए हैं, आजादी पंक्षी बनने का सपना पूरा होने लगा है। अब हर कोई हिमाचल की खूबसूरत वादियों में कुछ दिन बिताना चाहता हैं। हिमाचल ही ठंडी हवा, दिलकश नजारे और शांति से खूबसूरती को महसूस करने का वक्त भी है लेकिन इस आजादी पंक्षी वाली परिभाषा को आपका बजट बिगाड़ सकती है। घूमते वक्त सबसे ज्यादा खर्च होता है रहने के ठिकाने के लिए। हिमाचल जाने का ये मतलब तो बिल्कुल भी नहीं है कि खुद लुट जाओ और ये भी नहीं है कि इस वजह से अपना प्लान कैंसल कर दो। अगर आप हिमाचल की यात्रा को शानदार बनाना चाहते हैं वो भी बजट में तो ये होटल आपकी ट्रिप को मजेदार बना देंगे। 1500 रुपए से कम के हिमाचल इन होटलों में आपको जरूर रूकना चाहिए।

1- होटल चैडविक व्यू

Photo of शिमला, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of शिमला, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of 1500 से कम के हिमाचल के ये होटल आपकी ट्रिप को मजेदार बना देंगे by Rishabh Dev
Photo of 1500 से कम के हिमाचल के ये होटल आपकी ट्रिप को मजेदार बना देंगे by Rishabh Dev

अब अगर आपको ऐसा होटल मिल जाए जिसके कमरे की खिड़की से आपको खूबसूरत वादियों का नजारा दिखे तो आपका सफर यादगार बन जाए। इस खूबसूरती को अपने सफर का हिस्सा बनाने के लिए चुने शिमला का होटल चैडविक व्यू। यहाँ पर एक रात ठहरने का 857 रुपए से शुरू होता है। होटल में एक सिंगल बेड है, कुर्सियाँ हैं, टीवी और छत भी है। जहाँ आप ब्रेकफास्ट और डिनर पहाड़ों के शानदार नजारों को देखते हुए कर सकते हैं।

पता- चैडिविक फाॅल के पास, समर हिल, शिमला

संपर्क- 09817942713

2- स्प्रिंग हाउस

Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

पहाड़ों में हर कोई चाहता है कि जब उसकी आंख खुले तो खिड़की से पहाड़ के अलावा कुछ न दिखे। ऐसा ही खूबसूरत नजारे दिखाता है मनाली का स्प्रिंग हाउस। होटल के बाहर तो खूबसूरती है ही इसके अलावा अंदर भी सुविधाएं अच्छी हैं। कमरे साफ और काफी बड़े हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे। आप इस होटल में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ठहर सकते हैं। आपकी मनाली की टिप को ये होटल हसीन बना देगा। स्प्रिंग हाउस में एक रात रूकने का किराया 765 रुपए से शुरू होता है।

पता- हडिंबा देवी मंदिर रोड, डीपीएस मनाली के पास

मो. नंबर- 09816016557

3- होटल हिल टाउन

Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

अगर आप बजट में और बेहतरीन लोकेशन पर होटल चाहते हैं तो आपको मैक्लोडगंज के होटल हिल टाउन आना चाहिए। होटल हिल टाउन से आपको पूरा धर्मशाला दिखाई देगा। थोड़ा ऊँचाई पर होने की वजह से आपको यहाँ से बर्फ से ढंकी पहाड़ की चोटियाँ दिखाई देंगी। होटल की सुविधाएं भी आपको पसंद आएंगी। इस होटल का एक रात का किराया 609 रुपए से शुरू होता है। यहाँ के आसपास खाने की भी बढ़िया जगहें भी आपको मिल जाएंगी।

पता- जोगीवारा रोड, पोश होटल के पास, मैक्लोडगंज

संपर्क- 09736560607

4- होटल सिद्धार्थ

Photo of कुल्लू, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of कुल्लू, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of कुल्लू, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of कुल्लू, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

1500 रुपए के भीतर आपको अगर शानदार सुविधाओं वाला ठिकाना चाहिए तो आपको कुल्लू के होटल सिद्धार्थ जाना चाहिए। होटल सिद्धार्थ अच्छी खासी सुविधाएं देता हैं। यहाँ पर पार्किंग, वाईफाई तो मिलेगा ही इसके अलावा ब्रेकफास्ट भी फ्री है। होटल का अपना रेस्तरां हैं जहाँ आप लंच और डिनर कर सकते हैं। इसके अलावा सिंगल बेड आपको मिलेगा ही। इस होटल में एक रात रूकने के लिए आपको 1,124 रुपए देने होंगे।

पता- अखाड़ा, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश

फोन नं- 09218550501

5- बैगपैकर्स इन

Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मैक्लोडगंज, Dharamshala, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

अगर आपकी जेब बिल्कुल तंग है और आप ज्यादा खर्च करने की हालत में नहीं हैं फिर भी यदि कमरा खोलते ही पहाडों का शानदार व्यू चाहिए तो मैक्लोडगंज का बैगपैकर्स इन होटल बढ़िया जगह है। होटल के कमरे से आपको धौलाधार पहाड़ी की रेंज दिखाई देगी। यहाँ से बस स्टैंड सिर्फ 1 किमी. की दूरी पर है और डल लेक 4 किमी. की दूरी पर है। बैगपैकर्स इन में एक रात रूकने का किराया 256 रुपए से शुरू होता है। होटल का कमरे में 2-3 बेड हैं जो आपको और लोगों के साथ शेयर करने पड़ेंगे। अगर आप किसी के साथ कमरा शेयर नहीं करना चाहते हैं तब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। खास बात ये भी है कि इस होटल में ब्रेकफास्ट फ्री है।

पता- जोगीवारा रोड, योंगलिंग स्कूल के पास, मैक्लोडगंज

संपर्क- 0988225511

6- पोस्सिविले मनाली

Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

बिल्कुल कम बजट का ठिकाना मनाली में खोज रहे हैं तो आपको पोस्सिविले मनाली आना चाहिए। मनाली में इस तरह के होटल बहुत कम हैं। ये होटल आपकी हिमाचल की यात्रा को यादगारर बना देगा। खूबसूरत लोकेशन और बेहतरीन सुविधाओं वाला ये होटल हर तरह से एकदम परफेक्ट है। इस होटल में एक रात रूकने का किराया 360 रुपए से शुरू होता है। होटल में गेस्ट किचन भी है जहाँ आप कुछ भी पका सकते हैं।

पता- हल्लन रोड, हल्लन 1, मनाली

मो. नं.- 09667097272

7- नोट ऑन मैप

Photo of खाज्जिअर, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of खाज्जिअर, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of खाज्जिअर, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev
Photo of खाज्जिअर, Himachal Pradesh, India by Rishabh Dev

बर्फ से ढंके पहाड़, जंगल और लेक का नजारा दिखाता है खज्जियर का नोट ऑन मैप होटल। ये होटल बेहतरीन लोकेशन पर है और वो भी बेहद कम दाम में। आपको इस होटल में एक रात ठहरने के सिर्फ 583 रुपए देने होंगे। इस होटल से दिखने वाला नजारा पैसा वसूल है। अगर आप खजियार जाते हैं तो नोट ऑन मैप में रूकना सही रहेगा।

पता- लेक के पास खज्जियर, हिमाचल प्रदेश

संपर्क- रूम बुक करने के लिए यहां क्लिक करें।

क्या आपने हिमाचल में किसी जगह की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads