गोआ बना ही है ट्रैवलर्स के लिए। वहाँ पर लोग सिर्फ़ मौज मस्ती करने ही आते हैं। आपने 2-3 बार गोवा के सपने तो देख ही लिए होंगे। लेकिन सिर्फ सपने देखने से काम नहीं चलेगा, उन दिनों को खास बनाने की तैयारी भी तो करनी पड़ेगी। दुनिया भर के घुमक्कड़ों के लिए हमारे पास हैं वो 16 होमस्टे, जहाँ आप अपने मन की छुट्टियाँ कम बजट में गुज़ार सकते हैं ।
1. होम अवे फ़्रॉम होम, अंजुना
ये होम स्टे अंजुना के प्रसिद्ध बीच पर एक पुराना पुर्तगाली घर है। इसमें पाँच बड़े कमरे हैं जो बाथरूम के साथ जुड़े हुए हैं। एसी की सुविधा के साथ एक बड़ा हॉल भी है। इस होमस्टे पर आप अपनी पसन्द की जितनी चाहें, छुट्टियाँ बिता सकते हैं।
क़ीमत- ₹1,029 प्रति दिन
2. हॉलिडे अपार्टमेंट, कैंडोलिम
एयरबीएनबी का ये होमस्टे उत्तरी गोआ के बागा बीच से महज़ 2 किमी0 दूर है। इस लग्ज़री और पूरी तरह से सुसज्जित होमस्टे में आपको कमरे के साथ दो बड़ी बालकनी मिलती हैं। इसके साथ ही आपको स्वीमिंग पूल और जिम की सुविधा भी दी गई है।
क़ीमत- ₹1,610 प्रति दिन
3. द परेरा विलेज विला, वास्को डि गामा
द परेरा विलेज विला, वास्को डि गामा पोर्ट टाउन, जो कि वास्को रेलवे स्टेशन से 3 किमी0 और हवाई अड्डे से 7 किमी0 दूर है; में बना है । इस सुन्दर होमस्टे में आप अकेले भी रह सकते हैं। किसी ज़माने में यहाँ परेरा परिवार की पाँच पीढ़ियाँ रह चुकी हैं। लेकिन उनके बाद अब इसे गाँव की सी शक्ल देकर बढ़िया सा होमस्टे तैयार किया गया है।
क़ीमत- ₹902 प्रति दिन
4. जैकफ़्रूट स्टूडियो अपार्टमेंट, कैंडोलिम
ये एयरबीएनबी का गोआ में ढेर सारी हरियाली से भरा हुआ होमस्टे है, जहाँ जब तक दिल चाहे, हवाओं में तैरो, आराम करो। इस होमस्टे में आपकी ज़रूरत की हर चीज़ मिलेगी। अगर आप एक लम्बे ट्रिप पर रुकने का प्लान कर रहे हैं तो वो अनुभव भी यहाँ शानदार होगा। कैंडोलिम चर्च के बगल में स्थित यह होमस्टे अगोड़ा क़िले से महज़ 10 मिनट की दूरी पर है।
क़ीमत- ₹1,031 प्रति दिन
5. बजट अपार्टमेंट, कैंडोलिम
कलंगुट बीच के काफ़ी नज़दीक है यह एयरबीएनबी होमस्टे। 1 BHK वाला यह अपार्टमेंट आपकी सारी सुविधाओं का ख़्याल रखते हुए बनाया गया है। टेलिविज़न, फ़्रिज, किचन, इंडक्शन, बर्तन और ज़रूरत की सारी चीज़ें आपको मिल जाएँगी। साथ ही एक स्वीमिंग पूल भी है।
क़ीमत- ₹1,159 प्रति दिन
6. हाइलैण्ड विलास, पैना डि फ्रैंका
यह होमस्टे गोआ के पोरवोरिम पर बना है, जो पणजी से 8 किमी0 और बागा बीच से 12 किमी0 दूर है। यहाँ की ख़ास बात हैं यहां बने हुए जंगल और ख़ूब सारी हरियाली। क़रीब 30 क़िस्म के पेड़-पौधों की प्रजातियाँ आपको यहाँ पर फलती फूलती मिलेंगी। इस होमस्टे में हर कमरे के साथ एक जुड़ा हुआ बाथरूम है। रोज़वुड का फ़र्नीचर है, टीवी, 24X7 बिजली, गर्म पानी, हाई स्पीड इंटरनेट, पॉवर बैकअप और रहने के लिए ढेर सारा स्पेस। किसी अच्छी जगह पर यही सब तो चाहिए होता है। किसी विला में रहते हुए गाँव की मिट्टी का स्वाद पता करना हो तो यह होमस्टे बहुत बढ़िया रहेगा।
क़ीमत- ₹837 प्रति दिन
7. स्टूडियो अपार्टमेंट, कलंगुट
कलंगुट बीच से बस कुछ कदमों की दूरी और आप पहुँच जाते हैं प्यारे से इस कोज़ी स्टूडियो अपार्टमेंट में। आपकी ज़रूरत की हर चीज़ के साथ ठहरने की उत्तम व्यवस्था है इस अपार्टमेंट में। साथ ही किचन की जगह जहाँ आप अपना मनपसन्द खाना बना सकें।
क़ीमत- ₹1,610 प्रति दिन
8. प्रिज़न, अंजुना
जैसा नाम से पता चलता है, किसी जेल जैसा बना है प्रिज़न होमस्टे। एक शानदार वास्तुकला का उदाहरण आपको किसी जेल का सा एहसास देता है, जहाँ से आप अपनी मर्ज़ी से बाहर जा सकते हैं।
क़ीमत- ₹1,413 प्रति दिन
9. मॉडर्न अपार्टमेंट, मापुसा
किसी अपार्टमेंट में बेहद ही कम क़ीमत में रहने का सुख मिलता है यहाँ। एक अपार्टमेंट, जहाँ पर आपकी हर सुविधा का ख़्याल रखा गया है। किचन से लेकर ड्रॉइंग रूम और ज़रूरत का हर सामान है यहाँ। इसके साथ ही एक बड़ा सा पूल, सन बेड, जकुज़ी, स्टीम रूम, जिम का भी आनन्द यहाँ लिया जा सकता है। एक शानदार अपार्टमेंट जहाँ आपको अपने परिवार के साथ ज़रूर आना चाहिए।
क़ीमत- ₹1,224 प्रति दिन
10. लूसियर हॉलिडे होम, पणजी
रहने के लिए किसी शान्त जगह की तलाश कर रहे हैं आप तो यहाँ ज़रूर आएँ। कैरनज़लेम बीच से यह होमस्टे कोई 10 मिनट की दूरी पर होगा। ढेर सारी जगह से भरे इस होमस्टे पर, जहाँ आप किसी अपने के साथ ढेर सारा वक़्त बिताना चाहें, बहुत अच्छी जगह रहेगी।
क़ीमत- ₹1,288 प्रति दिन
11. ब्लिस हॉलिडे इन, कलंगुट
कलंगुटेबीच से कुछ कदम दूर गोआ का यह एयरबीएनबी किसी भी मौसम में छुट्टियाँ बिताने के लिए परफ़ेक्ट जगह है। ठीक ठाक साइज़ के इन कमरों में आपको अपने काम की हर चीज़ मिलेगी। कमरों से जुड़ी हुई बालकनी में आप अपने दोस्तों के अच्छा समय बिता सकते हैं।
क़ीमत- ₹1,610 प्रति दिन
12. केज़ रिवरव्यू, अरपोरा
बागा बीच से काफ़ी पास में पड़ता है गोआ का यह एयरबीएनबी होमस्टे। बालकनी समेत इस होमस्टे में आपको अपनी ज़रूरत की हर चीज़ मिलेगी। हर शनिवार की शाम को अरपोरा में एक बड़ा बाज़ार लगता है, जहाँ पर आप अपनी ज़रूरत की कई चीज़ें ले सकते हैं। किसी होमस्टे के हिसाब से बढ़िया जगह है केज़ रिवरव्यू।
क़ीमत- ₹1,224 प्रति दिन
13. कोज़ी बोहेमियन अपार्टमेंट, पणजी
कार्नाजलेम बीच के पास स्थित कोज़ी बोहेमियन अपार्टमेंट गोआ के हवाई अड्डे से 29 किमी0 दूर है। बोहेमियन स्टाइल को ध्यान में रखकर इस अपार्टमेंट को बनाया गया है। हवादार कमरे और सबके साथ अटैच बाथरूम इस अपार्टमेंट में रहने लायक शानदार आशियाना बनाते हैं। और इसके साथ ही शहर और बीच का शानदार नज़ारा यहाँ की बालकनी पर खड़े होकर मिलता है।
क़ीमत- ₹1,482 एक दिन के लिए।
14. होमस्टे विद सी व्यू, पैना डि फ़्रैंका
डॉ0 सलीम अली बर्ड सैंचुरी के काफ़ी पास में ही है गोआ का यह एयरबीएनबी, पणजी से बहुत नज़दीक। प्यारे प्यारे और नए क़िस्म के पंछियों को सुबह सुबह बालकनी से देखने का आनन्द ही कुछ और है। हर कमरे में आपको ठहरने के लिए ज़रूरत की हर चीज़ मिल जाएगी। इसके साथ ही कुछ दूर आप मछली पकड़ने के लिए साल्वाडोर डो मुंडो, पोमबुरपा और पेन्हा गाँव जा सकते हैं।
क़ीमत- ₹1,224 प्रति दिन
15. पोर्टुगीस सूईट, असागाँव
यह गोआ के एक अलग ही प्रकार का एयरबीएनबी है। किसी पारम्परिक पुर्तगाली घर जैसा बना है यह, जो कि गोआ के चार बड़े बीचों अंजुना, वेगेटर, कलंगुट और बागा के पास में है। किसी ज़माने 1863 ई0 में बनी यह प्रॉपर्टी अपने दो सूईट में केवल दो से चार मेहमानों को ही अपनी सेवा देती है। इसको अब बिल्कुल गाँव के स्टाइल वाला बना दिया गया है।
क़ीमत- ₹1,546 प्रति दिन
16. बर्था रिवरव्यू होमस्टे, तिविम
यह बजट होमस्टे एक बेहद ही ख़ूबसूरत गाँव तिविम में बना हुआ है। सागर की लहरों की आवाज़ हमेशा ही इस होमस्टे पर आती रहती है। यहाँ की कॉटेज में एसी की व्यवस्था है, साथ ही प्राइवेट पोर्च और बगीचे भी हैं जहाँ से आप सामने ही नदी को देख सकते हैं। अपने होमस्टे में आप यहाँ पर मछली पकड़ने भी जा सकते हैं जो कि बहुत पास ही हैं।
क़ीमत- ₹1,417 प्रति दिन के लिए।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।