देहरादून में ठहरे इन होमस्टे में, 1500 रुपए से भी कम में हो जायेगा आपका काम, मिलेगा घर जैसा अनुभव।

Tripoto
6th Jun 2023
Photo of देहरादून में ठहरे इन होमस्टे में, 1500 रुपए से भी कम में हो जायेगा आपका काम, मिलेगा घर जैसा अनुभव। by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, जब भी हम कहीं बाहर घूमने के लिए बाहर जाते हैं, तो सबसे बड़ी दिक्कत जो हमें देखने को मिलती है, वो है किसी अच्छी और सुरक्षित जगह पर ठहरने की। अगर आप भी देहरादून में घूमने के लिए किसी ऐसी जगह पर रुकने का मन बना रहे हैं, जहाँ पर आपको घर जैसा अहसास हो, तो चलिए आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बेहतरीन होम स्टे के बारे में बताते हैं, जहाँ आपको उन 4 से 5 दिनों में घर की कमी महसूस नहीं होगी। साथ ही इन होम स्टे में रहने का खर्च आपको 1500 रुपए से भी कम में पड़ेगा। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं। कि वो बेहतरीन होमस्टे कौन से हैं।

1. होराइजन होमस्टे, देहरादून

Photo of देहरादून में ठहरे इन होमस्टे में, 1500 रुपए से भी कम में हो जायेगा आपका काम, मिलेगा घर जैसा अनुभव। by Smita Yadav

दोस्तों, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती है। इसलिए यहाँ हमेशा पर्यटको की भीड़ देखी जाती हैं। ऐसे में अगर ऐसी जगह पर बजट वाला और दिखने में शानदार होम स्टे हो तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। क्योंकि घूमने के दौरान बजट भी नहीं बिगड़ता। इसलिए आज हम बात करेंगे देहरादून के होराइजन होमस्टे की। देहरादून के इस होम स्टे में रेस्टोरेंट की सुविधा के साथ ही साथ आपको लाउंज और पर्सनल छत भी मिलेगी। जहाँ घंटों बैठकर आप पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं। देहरदून के होराइजन होमस्टे में आपको घर जैसी चीजें देखने को भी मिल जाएंगी। इस होमस्टे के कुछ सुइट्स में रसोईघर, फ्रिज और टेलीविजन सुविधाएं भी हैं। जो आप अपने बजट के अनुसार बुक कर सकते हैं। जब कभी देहरादून जाए इस बेहतरीन और बजट फ्रेंडली होम स्टे में ज़रूर रुकें।

प्रति रात किराया: INR 890 आगे (डबल-शेयरिंग के आधार पर)

स्थान: 194/3/2, राजपुर रोड, मसूरी डायवर्जन के पास, देहरादून, उत्तराखंड 248001

2. डिंड्याली होमस्टे, देहरादून

Photo of देहरादून में ठहरे इन होमस्टे में, 1500 रुपए से भी कम में हो जायेगा आपका काम, मिलेगा घर जैसा अनुभव। by Smita Yadav

दोस्तों, डिंड्याली होम स्टे आपको शहर के बेहद नजदीक उत्तराखंड के गांव और गांव के माहौल का एहसास कराएगा। यहाँ पर अगर आप कुछ समय बिताते हैं तो आपको अपने घर के माहौल जैसा ही अनुभव होगा।डिंड्याली होम स्टे में हर वह छोटी से लेकर बड़ी चीजें संजोने की कोशिश की गई है जिससे यहाँ पर असली उत्तराखंड को महसूस किया जा सकें। जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों को घर जैसा ही अनुभव हो सकें। डिंड्याली होम स्टे पर आपको उत्तराखंड का हर एक खाना उपलब्ध हो जाएगा। सामान्य तौर पर सच कहूं तो यहाँ आपको केवल पहाड़ी खाना ही खाने को मिलेगा। साथ में यहाँ पर माहौल बिल्कुल गांव का बना रहता है जहाँ पर आपको खाने के बर्तन से लेकर खाने को सर्व करने का तरीका भी पहाड़ की पारंपरिक तौर तरीके से देखने को मिलेगा। इस होमस्टे में पुराने समय में पहाड़ी घरों में इस्तेमाल होने वाला हुक्का, लकड़ी से बनाए जाने वाले बर्तन, लकड़ी का हल, सिलबट्टा आदि सब आपको इस होमस्टे में देखने को मिलेंगे। जब कभी आप देहरादून आए इस होमस्टे में ज़रूर रुकें।

प्रति रात किराया: INR 800 आगे (डबल-शेयरिंग के आधार पर)

स्थान: होमस्टे और पहाड़ी फूड, विलेज- सीरियों ,पोस्ट- थानों, एयरपोर्ट रोड, देहरादून, उत्तराखंड 248001

3. ऑक्सीजन होमस्टे, देहरादून

Photo of देहरादून में ठहरे इन होमस्टे में, 1500 रुपए से भी कम में हो जायेगा आपका काम, मिलेगा घर जैसा अनुभव। by Smita Yadav

दोस्तों, देहरादून में ऑक्सीजन होमस्टे प्रसिद्ध होमस्टे में से एक है। इस होमस्टे में आपको बेहतरीन कमरे मिल जाएंगे। जिनमें से कुछ कमरों में छत या बालकनी भी शामिल हैं। जहां से आपको अच्छा व्यू भी देखने को मिलेगा। यहाँ एक आउटडोर पूल भी है जहाँ आप घूमने के बाद आराम कर सकते हैं। देहरदून के ऑक्सीजन होमस्टे में आपको घर जैसी चीजें देखने को भी मिल जाएंगी। अगर आप यहाँ आते हैं तो आपको अन्य सुविधाओं जैसे वाईफाई, तैयार रसोईघर, बुफे नाश्ता और हवाई अड्डे के लिए शटल सेवा आदि का भी आनंद मिलेगा।

प्रति रात किराया: INR 1,500 आगे (डबल-शेयरिंग आधार पर)

स्थान: भारतवाला, सिगली रोड, देहरादून, उत्तराखंड 248141

4. दुग्गल होमस्टे, देहरादून

Photo of देहरादून में ठहरे इन होमस्टे में, 1500 रुपए से भी कम में हो जायेगा आपका काम, मिलेगा घर जैसा अनुभव। by Smita Yadav

दोस्तों, दुग्गल होमस्टे देहरादून का बजट फ्रेंडली आवास प्रदान करता है। चाहें आप कम समय के लिए घूमने आए या ज्यादा समय के लिए, यहाँ ठहरने वाले सभी यात्रियों के लिए यह होमस्टे एक बढ़िया सुविधा प्रदान करता हैं। इस होमस्टे के कमरे भी काफी बड़े हैं और हर कमरे में एक संलग्न शौचालय, पूरी तरह सुसज्जित रसोईघर, फ्लैट स्क्रीन टीवी और एक कपड़े धोने की मशीन भी है। इस प्रकार अगर आप यहां रुकने का प्लान बनाते हैं तो आपको यहाँ रुकने में कोई दिक्कत नहीं होगी बल्कि इस होमस्टे में रोककर आपको घर जैसा लगेगा।

प्रति रात किराया: INR 800 आगे (डबल-शेयरिंग के आधार पर)

स्थान: 457b (21/1, ऋषि आश्रम के पास, ब्लॉक IV, खुरबुरा मोहल्ला, देहरादून, उत्तराखंड 248001

5. गोरैया होमस्टे, देहरादून

Photo of देहरादून में ठहरे इन होमस्टे में, 1500 रुपए से भी कम में हो जायेगा आपका काम, मिलेगा घर जैसा अनुभव। by Smita Yadav

दोस्तों, यह देहरादून के बेहतरीन होमस्टे में से एक है । प्राकृतिक सुंदरता की गोद में बसे एक बेहतरीन होमस्टे के साथ गोरैया होमस्टे एक ऐसा घर भी है जहाँ किताबों, पुराने कैसेट्स, दीवारों पर पेंटिंग्स, और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इस होमस्टे की खास बात यह हैं कि गोरैया होमस्टे में आकर आप अपने घर जैसा ही महसूस करेंगे। अगर आप देहरादून घूमने आना चाहते हैं और किसी अच्छे होम स्टे की तलाश कर रहें है तो आपको इस बेहतरीन होमस्टे में एकबार ज़रूर रुकना चाहिए। यह होमस्टे बजट के अनुकूल भी है। जहाँ आपको सारी सुविधाएं भी मिल जायेंगी।

प्रति रात किराया: INR 1,500 आगे (डबल-शेयरिंग आधार पर)

स्थान: तुला का ग्रीन्स, सप्लाई रोड, जौहरी, मालसी, देहरादून 248003

क्या अपने भी हाल ही में कोई यात्रा की हैं, अगर हाँ! तो अपनी यात्रा का अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads