कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है

Tripoto

कच्छ के रण में अपनी यात्रा से पहले मैंने बहुत सारी ट्रेवल एजेंसीज से बातचीत की। यहाँ आने वाले यात्रियों के लिए ज्यादातर ट्रेवल एजेंसीज एक दिन की धोरडो से मांडवी की यात्रा का प्रबंध करते हैं। धोरडो से मांडवी कुछ ही घंटों की दूरी में है।

लेकिन इंटरनेट में कुछ देर समय बिताने के बाद मुझे सेरेना बीच रिसोर्ट के बारे में पता चला। इंटरनेट में देखकर मुझे ये जगह काफी पसंद आयी। उस समय मेरी सहेली का जन्मदिन भी था और मुझे लगा की यह अच्छा समय है की मैं अपनी सहेलियों के लिए एक सुन्दर होटल बुक करूँ और मेरा ये विचार सही साबित हुआ। इसीलिए मैं चाहती हूँ की कच्छ के रण में जो भी जाए, इस रिसोर्ट में एक दिन ज़रूर बिताये।

आईये देखिये हमारी यात्रा के दौरान इस आलिशान जगह में देखने को क्या क्या था।

Photo of Serena Beach Resort Mandvi, Mandvi, Gujarat, India by Kabira Speaking

स्वादिष्ट खाना

यहाँ पर रेस्टोरेंट में आप अंदर या बाहर, कहीं भी बैठ कर खा सकते हैं। बाहर बैठ कर खाना आपको एक रोमानी अनुभव देगा पर क्यूंकि जिस समय हम यात्रा कर रहे थे, तब सर्दियां थी इसलिए हमें अंदर बैठ कर खाने की सलाह दी गयी। यहाँ सिर्फ शाकाहारी खाना दिया जाता है लेकिन खाना इतना लाजवाब है की आपको शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा। मैंने कभी नहीं सोचा था की मेरे जीवन में मुझे इतना लाजवाब उत्तर भारतीय खाना यहाँ खाने को मिलेगा।

Photo of कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है by Kabira Speaking

सुन्दर और आलिशान कॉटेज

हम जिस कॉटेज में रह रहे थे वो बहुत ही बड़ा और आलिशान था। रेफ्रीजिरेटर के साथ साथ चाय कॉफ़ी मेकर भी था। कमरे में किंग साइज बेड था जो की काफी बड़ा और आरामदायक था। कमरे के अंदर की साज सज्जा भी देखने लायक थी। कॉटेज के बाहर हरियाली थी और रात के समय बिजली की रौशनी में ये और भी सुन्दर लगती थी।

Photo of कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है by Kabira Speaking

निजी बीच

कॉटेज ले समीप ही एक निजी बीच था। यहाँ आते ही ये पहली चीज़ थी जो हम देखने के लिए उत्सुक थे। ये बीच रिसोर्ट में आये मेहमानों के लिए देर रात तक खुला रहता है। यहाँ पर आरामदायक कुर्सियां भी रखी गयी हैं। ताकि आप समंदर के किनारे ेर तक बैठ कर ठंडी हवाओं का आनंद ले सकें।

Photo of कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है by Kabira Speaking
Photo of कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है by Kabira Speaking

बड़ा स्विमिंग पूल और बढ़िया नज़ारे

यहाँ पर आपको एक बड़ा स्विमिंग पूल भी मिलेगा। आप ज़रूर सोचेंगे की इसकी क्या ही ज़रूरत है क्यूंकि ये जगह समंदर के काफी नज़दीक है। पर यहाँ पानी इतना साफ़ है की आप ज़रूर इस स्विमिंग पूल का फायदा उठाएंगे। हम भी अपने आप को रोक नहीं पाए और ठण्ड होने के बावजूद कई बार पानी में कूद पड़े। पूल के साथ साथ यहाँ आपको बच्चों के लिए एक्टिविटी सेंटर और गेम्स रूम भी मिलेगा।

Photo of कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है by Kabira Speaking
Photo of कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है by Kabira Speaking
Photo of कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है by Kabira Speaking
Photo of कच्छ के रण से 150 किलोमीटर दूर ये होटल मानो किसी परीकथा से आया है by Kabira Speaking

प्रेमी जोड़ों और परिवारों के लिए अच्छी जगह

ये रिसोर्ट एक रोमानी छुट्टी के लिए बढ़िया तो है ही पर परिवार के साथ छुट्टियां मानाने के लिए भी सही है। यहाँ सभी के लिए सुविधाएँ हैं। यहाँ एक बड़ी जगह है जहाँ आप चल फिर सकते हैं, एक मिनी गोल्फ कोर्स है, गेम्स सेंटर है और रिसोर्ट का पूरा माहौल बढ़िया रहता है।

हम यहाँ पर बस एक दिन के लिए ही रुक पाए क्यूंकि दुसरे दिन हमारी कच्छ में बुकिंग थी। अगर हमारे बस में होता तो हम यहाँ ज़रूर लम्बी छुट्टियां बिताते। इस बात से हम काफी दुखी भी थे। बहरहाल भीड़ भाड़ से दूर इस जगह में आपको शान्ति और अच्छा अतिथि सत्कार मिलेग। जो भी मांडवी घूमने आये उनके लिए घूमने के लिए ये एक बहुत अच्छी जगह है।

यहाँ आने का उचित समय : नवंबर से फरवरी के बीच रण उत्सव के समय

दूरी : धोरडो गांव से  120 किलोमीटर

दो लोगों के लिए मूल्य : ४००० रुपये प्रति रात सुबह के नाश्ते के बिना

क्या आप भी अपने सफर के दौरान किसी सुन्दर होटल या रिसोर्ट में रहे हैं ? या फिर ये कहानी आपको किसी जगह की याद दिलाती है? Tripoto में लिखें और हमें अपने सफर के बारे में बताएं।

ये सफर की कहानी मूल रूप से विपुल खट्टर द्वारा लिखी गयी है। कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads