सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे

Tripoto

सिंगापुर, बीचों का देश, द्वीपों का देश, ख़ूबसूरती का देश। भारत का ये क्यूट सा पड़ोसी अपने भीतर कितनी सुंदरता समेटे है, उसका एहसास यहाँ आकर ही होता है। बीते कुछ सालों में इस देश ने जो तरक्की की है, यही कारण है कि पर्यटकों की एक बड़ी आबादी इसे अपने पहले विदेशी टूर के तौर पर देखती है। सिंगापुर की ख़ूबसूरती को देखें, तो यहाँ पर मरीना बे, सैंटोसा आइलैंड से लेकर तमाम सुन्दर जगहें बीते कुछ दशकों की देन हैं। लेकिन बीते कुछ समय में इस देश की ढेर सारी बातें लोगों तक यूँ पहुँची हैं, जिसके कारण इस सुन्दर से देश की विदेशों में ग़लत छवि जाती है।

आज हम ऐसी ही कुछ अफ़वाहों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें अभी तक आप सच मान रहे थे, लेकिन सच्चाई कुछ और है।

1. लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सोशल मीडिया ने इस अफ़वाह को इतना वायरल किया है, कि यह सच लगने लगती है, लेकिन आप कभी सिंगापुर घूमने वालों से उनके अनुभवों के बारे में पूछिए। आपको हमेशा ही बहुत अच्छे जवाब मिलेंगे। सिंगापुर हमेशा से पर्यटकों के लिए एक सुरक्षित देश रहा है।

2. यहाँ घूमना बहुत महँगा है

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

ये एक ऐसी अफ़वाह है, जो हर प्रसिद्ध जगह के लिए कही जाती है। अगर आप एक सच्चे और अनुभवी घुमक्कड़ हैं, तो आप अपने बजट में इस ख़ूबसूरत देश की यात्रा कर सकते हैं। Airbnb और काउचसर्फ़िंग दो ऐसे तरीक़े हैं, जिनसे आप सिंगापुर में कम पैसों में अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।

3. यहाँ सोलो ट्रैवल करना बहुत चुनौती भरा है

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सच मानिए, तो सोलो ट्रैवल सिंगापुर में ही नहीं, कहीं भी मुश्किल ही माना जाता है। सिंगापुर में सोलो ट्रैवल करना चुनौती भरा तो नहीं कहा जा सकता। सिंगापुर समेत पूरी दुनिया सोलो ट्रैवलर्स को बहुत भरोसे की नज़र से देखती है, लोग आपकी इतनी मदद करते हैं और न जाने ज़रूरत की कितनी ही चीज़ें ऑफ़र कर देते हैं, बस उन्हें आपसे चाहिए तो बस एक मुस्कुराहट।

4. यहाँ पर आपको भाषा की बहुत समस्या होगी

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सिंगापुर की प्रमुख भाषा सिंगापुरी है। इसे लोग सामान्यतः ख़राब अंग्रेज़ी बोलते हैं। लेकिन यह बातें पिछली पीढ़ी तक के लिए सही कही जा सकती हैं। इस समय सिंगापुर की अधिकांश जनता अंग्रेज़ी के साथ एक दूसरी भाषा (तमिल, मैंडेरिन, मलय) भाषा की अच्छी समझ रखते हैं।

5. सिंगापुर के क्रूज़ बोरिंग होते हैं

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सिंगापुर समुद्रों का देश है। समुद्र तटों से घिरे इस देश में क्रूज़ कभी भी बोरिंग नहीं हो सकते। किसी टाइम पर इन क्रूज़ में लोग आया करते थे, जिनके पास बेशुमार पैसा और ज़िंदगी जीने के लिए तमाम वक़्त हुआ करता था। अब हम जैसे सामान्य बजट वाले लोग भी इन क्रूज़ का हिस्सा बन सकते हैं और नए रोमांचक सफ़र का मज़ा ले सकते हैं।

6. यहाँ पर आपके लिए केवल सिंगापुरी खाना और समुद्र ही हैं

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है। किसी भी सफ़र में लज़ीज़ खाना तो उस जगह की पहली डिमांड होता है, लेकिन इसके साथ ही नई जगहें भी आपके ट्रिप को शानदार बनाती हैं। यहाँ पर आप अगर फ़ेमस जगहों के बजाय नई जगहों को एक्सप्लोर करना चाहेंगे, तो आपके देखने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। सिंगापुर के लोगों की ज़िंदगी, उनका रहन-सहन और उनके उत्सव, देखने को यहाँ बहुत कुछ मौजूद है।

7. यहाँ की जगहें केवल वन टाइम वॉच हैं

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

कई बार लोग घूमने के बजाय केवल फ़ोटोज़ के ऊपर अपना पूरा ध्यान लगाकर रखते हैं। सिंगापुर की ख़ूबसूरत जगहों में इतना नयापन है, कि आप यहाँ बार-बार आना चाहेंगे। चाहे सिंगापुर का प्रसिद्ध यूनिवर्सल स्टूडियोज़ हो, या फिर मरीना बे का सैंड्स, कुछ जगहें ऐसी हैं, जो आपको हर सीज़न में अलग ही आनन्द देती हैं।

8. दर्शन के लिए मंदिर नहीं हैं

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सिंगापुर अपने मंदिरों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ के मंदिरों में न केवल आप दर्शन कर सकते हैं, बल्कि बड़े त्यौहारों पर यहाँ संगीत और नाच-गाने के उत्सव भी मनाए जाते हैं। आप सिंगापुर आएँ, तो श्री मरियम मंदिर, श्री मुरुगन मंदिर, श्री सीवान मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर व श्री रामार मंदिर दर्शन ज़रूर करें।

9. वेज भारतीय खाना मिलना बहुत मुश्किल है

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सिंगापुर भारतीय सैलानियों के लिए एक चहीता टूरिस्ट स्पॉट है। हम आपकी इस अफ़वाह के बदले में ज़्यादा कुछ नहीं बताएँगे, बस इतना कहेंगे कि सिंगापुर में आपको वेज भारतीय खाना ही नहीं, बल्कि साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, देसी इंडियन खाना जैसी हर वैराइटी वो भी बिल्कुल घर के बने खाने जितनी स्वादिष्ट मिलेगी। चाहे गोकुल शाकाहारी रेस्टोरेंट हो या फिर MTR सिंगापुर, आपके वेज भारतीय खाने की डिमांड का पूरा ख़्याल रखेंगे।

10. नाइटलाइफ़ के नाम पर कुछ नहीं है

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सिंगापुर की नाइटलाइफ़ का ऐसा अनुभव रहा है भारतीयों पर, कि लोग भारत में आकर इसे ख़ूब मिस करते हैं। क्लार्क क्वे, मरीना बे, ऑरचर्ड रोड या क्लब स्ट्रीट इन फ़ेमस जगहों के नाम हैं, जहां की नाइटलाइफ़ बहुत शानदार होती है। सिंगापुर की कुछ जगहें तो ऐसी हैं, जहाँ आपको दिन में बहुत शोर शराबे से भरी भीड़ मिलेगी, लेकिन शुक्रवार की रात होते होते यहाँ का माहौल एकदम डिस्को वाला होने लगता है। सिंगापुर अपनी नाइटलाइफ़ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, केवल आपको यहाँ की ख़ूबसूरत तस्वीरें देखने की ज़रूरत है।

11. चांगी हवाई अड्डे में चीज़ें बहुत महँगी हैं

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा स्वर्ग से उतार कर लाया गया लगता है। अगर आप यहाँ पर शॉपिंग करने जाएँगे, तो लग्ज़री आइटम की कैटेगरी में आने वाली कई दुकानों पर आपको 25 प्रतिशत से भी ज़्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही हवाई अड्डे पर आपको GST का टैक्स नहीं देना पड़ता, तो आपको ये और भी सस्ती मिल जाएँगी।

12. यहाँ की अपनी कोई संस्कृति नहीं है

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

जैसे भारत की अपनी परंपराएँ और संस्कृति हैं, ठीक उसी तरह सिंगापुर की भी अपनी संस्कृति है। यह देश भारत जितना पुराना तो नहीं है, लेकिन आपको यहाँ पर मलेशिया, इंडोनेशिया और चीन की संस्कृतियों का मिला जुला मिश्रण मिलेगा। आप लिटिल इंडिया, चाइना टाउन और कैंपोंग ग्लैम में जाकर सिंगापुर की इन्हीं संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं।

13. यहाँ बच्चों के घूमने के लिए कुछ नहीं है

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सिंगापुर को हमेशा से युवाओं का, मौज-मस्ती पसंद करने वालों का या एडवेंचर प्रेमियों की जगह माना जाता है। लेकिन सिंगापुर में पिछले कुछ सालों में बहुत नया अनुभव जुड़ा है। बच्चों के देखने और घूमने के लिए तमाम जगहें हैं, जो सिंगापुर को आपके लिए परफ़ेक्ट टूरिस्ट स्पॉट बनाती हैं। आप बच्चों के साथ आएँ, तो सैंटोसा फ़न पास, गार्डन्स बाय द बे, एयरज़ोन सिंगापुर, किज़्टोपिया टिकट्स और यूनिवर्सल स्टूडियो देखने ज़रूर जाएँ। यहाँ पर इनके साथ और भी तमाम जगहें हैं, जहाँ पर आपका बच्चों के साथ मन लगा रहेगा।

14. यहाँ का लोकल फ़ूड भारतीयों को सूट नहीं करता

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

सिंगापुर का लोकल फ़ूड भारतीयों को ख़ूब रास आता है। तीन अलग संस्कृतियों ने यहाँ पर कई फ़्यूज़न डिशें पैदा की हैं, जिनका स्वाद आपको भी बहुत पसन्द आएगा। समुद्र के नज़दीक होने के कारण सी फ़ूड यहाँ बहुत पसन्द किया जाता है, जो आपको लोकल फ़ूड में भी देखने को मिलेगा। चिली क्रैब, लक्सा, हॉकिन प्रॉन मी, फ़िश हेड करी, ओएस्टर ऑमलेट, बाक कुट तेह जैसी डिशें यहाँ आपको ज़रूर चखनी चाहिए।

15. यह लड़कियों के लिए कम्फ़र्टेबल नहीं है

Photo of सिंगापुर की 15 अफ़वाहें, जिन्हें आप अभी तक सच मान रहे थे by Manglam Bhaarat

आप इंटरनेट पर खोजेंगे, तो आपको सिंगापुर में महिलाओं के घूमने के लिए अलग कॉलम में जगहें मिल जाएँगी, जहाँ पर वे टेंशन फ़्री होकर घूम सकती हैं। सिंगापुर चिड़ियाघर, सेंटोसा आइलैंड, रिवर क्वे, सिंगापुर गार्डन्स कुछ ऐसी जगहें हैं, जहाँ महिलाएँ पूरी आज़ादी के साथ सोलो ट्रैवल कर सकती हैं।

ऐसा नहीं है कि दुनिया में लोगों, जगहों को लेकर हमारे मन में तमाम अफ़वाहें नहीं फैली हैं, लेकिन कई बार हम बहुत सुन्दर जगहों, लोगों को केवल ऐसी ही किसी अफ़वाह के कारण छोड़ देते हैं। हम जानेंगे कि ये ख़ूबसूरत जगहें भी हमारे लिए उतनी ही ख़ास हैं, जितनी की बाक़ी दुनिया। सिंगापुर दुनिया के उन तमाम हिस्सों की सुंदरता अपने भीतर समेटे है, जिसे देखने का हक़ हम सभी को है।

सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से

Further Reads