अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा

Tripoto
21st May 2021
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Day 1

हर इंसान अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान होकर सुकून की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है। ऐसे में प्रकृति के साथ समय बिताकर हम अपने आप को तरोताजा और ऊर्जावान महसूस कर सकते हैं। यदि आप भी प्राकृतिक का छटा नजारा देखना चाहतें हैं तो हम आपकों कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताएंगे, जहां जाकर आप भी सुकून की प्राप्ति कर सकते हैं।

कुछ ऐसी जगहें जहां होगी अपार शांति की अनुभूति

Day 2

मेघालय की गुफाएं.
              मेघालय में करेम पूरी नाम की दुनिया की सबसे लंबी गुफा है। यह बलुआ पत्थर से बनी है। इसके अलावा यहां पर अन्य कई सारी गुफाएं हैं, जहां एकान्त में समय व्यतीत किया जा सकता है।

मुन्नार
हरे-भरे प्रकृति के साथ रहना किसे नहीं पसंद है? ऐसे लोगों के लिए मुन्नार बेहद खुबसूरत जगह है। यह विश्व में चाय के बगानों के लिए प्रसिद्ध है। हरियाली से भरें इन बागानों को देखकर मन तृप्त जो जायेगा।

अंडमान-निकोबार

यदि आप प्रकृति की गोद में फुर्सत के कुछ पल बिताना चाहतें हैं तो अंडमान-निकोबार बेस्ट ऑप्शन है। यहां के द्वीपों पर अलग प्रकार की शांति महसूस होगी, जो किसी अन्य जगहों पर नहीं होगी।

Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Day 3

लद्दाख

लद्दाख एक ऐसी जगह है जहां हर मौसम में लोग जानें के लिए तैयार रहते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां जाकर स्वर्ग में होने की अनुभूति होगी।

अलेप्पी

शांति और फुर्सत के पल बिताने के लिए अलेप्पी एक बहुत ही बढ़िया जगह है। इसे पूरब का वेनिस भी कहा जाता है।

मनाली

मनाली, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। हिमाचल के इस खुबसूरत हिल स्टेशन पर ट्रेकिंग का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा यहां सोलंग घाटी में पैराग्लाइडिंग का लुफ्त भी उठाया जा सकता ह।

Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Day 4

Dzongri Trek

डोंगरी ट्रेक सिक्किम से 13 किमी दूर स्थित है। यदि अपने क्षमता का आंकलन करना हो तो यहां के अनछुए जंगलों में ट्रेकिंग करना बहुत अच्छा ऑप्शन है।

फूलों की घाटी

चारों तरफ रंग-बिरिंगे फूल और बर्फ से ढके पहाड़। प्रकृति का ऐसा खुबसूरत नज़ारा देखने की ख्वाईश रखने वालें लोगों को उत्तराखंड की फूलों की घाटी में अवश्य जाना चाहिए।

कच्छ का रण

गुजरात में स्थित कच्छ का रण दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है। यहां जाकर शान्त वातावरण का अनुभव होगा।

Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Day 5

थार मरुस्थल

खुद के साथ समय बिताने के लिए थार रेगिस्तान बहुत ही शान्त जगह है। यह अरावली के पहाड़ी के पश्चिमी किनारे पर स्थित है। थार मरुस्थल बालू के टिब्बों से ढँका हुआ एक तरंगित मैदान है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

नेचर लॉवर और वाइल्ड लाईफ लॉवर के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां जंगल सफ़ारी का भी आनंद उठाया जा सकता है।

ऋषिकेश के आश्रम

यदि आप आध्यात्मिक शांति की चाह रखते हैं तो ऋषिकेश में गंगा के किनारे बसे आश्रम बहुत अच्छा विकल्प है।

Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Day 6

सिंधू दुर्ग किला

सागर के किनारे बसे सिंधू दुर्ग किला को छत्रपति शिवाजी महाराज ने बनवाया था। यह किला मुम्बई से दूर रत्नागिरी में बसा हुआ है।

कुर्गू

कुर्गू, जो बेहद खुबसूरत हिल स्टेशन है, इसे इंडिया का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। नेचर लवर्स और एडवेंचर के लिए यह जन्नत से कम नहीं है।

Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar
Photo of अगर कहीं टूर का प्लान कर रहे हैं तो इन 14 जगहों को देख लीजिए, कम बजट के साथ ही भरपूर सुकून मिलेगा by kapil kumar

Further Reads