भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय ने कल 15 राजधानी रूट की सुपरफ़ास्ट ट्रेनों को चलाने की मंज़ूरी दे दी है। पिछले 50 दिनों के बाद यह पहला मौक़ा होगा, जब कुछ ट्रेनें फिर से अपने काम पर लौटेंगी। आप इनकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कर सकते हैं।
कौन कौन से रूट होंगे शामिल
सरकार ने इन 15 रूट के लिए नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, राँची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलौर, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेन्ट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को चुना है।
सफ़र के लिए कौन सी गाइडलाइन ज़रूरी
लेकिन इस सफ़र के लिए हर किसी को जाने की अनुमति नहीं है। सरकार ने इसके लिए ताज़ा गाइडलाइन भी जारी की है, जिसके आधार पर ही आप यह सफ़र कर सकेंगे।
इस गाइडलाइन के मुताबिक़
- आपने अगर कुछ महीनों पहले इस सफ़र में ट्रेन की बुकिंग कर रखी है, तो आप यात्रा नहीं कर पाएँगे। 11 मई को शाम 4 बजे के बाद जिन्होंने टिकट की बुकिंग की है, केवल उनको ही जाने का मौक़ा मिलेगा। ट्रेनें 12 मई से चलना शुरू होंगी।
- इसमें तत्काल, प्रीमियम तत्काल की सुविधा नहीं है। साथ ही इस टिकट में कोई छूट भी नहीं दी गई है।
- आप रेलवे काउण्टर पर टिकट की बुकिंग नहीं कर सकते। इसके लिए आप सिर्फ़ ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
- आपको स्टेशन में आने के लिए अपना कन्फ़र्म टिकट दिखाना होगा।
- टिकट की जाँच के लिए आप स्टेशन में कम से कम एक घण्टा पहले पहुँचें।
- इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय की उन सभी गाइडलाइन का ध्यान रखें, जैसा कि पहले भी बताया गया है। जैसे चेहरा मास्क से ढक कर रखें। सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें।
- इस सफ़र में संभव है कि आपको गद्दा, तकिया आदि की सुविधा न मिले।
- इसके साथ ही एयरकंडीशन के कोच का तापमान भी औसत दिनों की तुलना में कुछ ज़्यादा होगा, ताकि कोरोना वायरस की संभावनाओं से बचा जा सके।
सरकार इसके पहले भी श्रमिकों को उनके घर पहुँचाने के लिए श्रमिक स्पेशल चला चुकी है। सरकार ने कोविड-19 का ख़तरा देखते हुए उपचार के लिए 20,000 कोच रिज़र्व किए हैं और बाक़ी कोचों का उपयोग कर 15 नए रूट पर ट्रेनें चला दी हैं।
ताज़ा सूचनाओं के साथ यह ख़बर समय समय पर अपडेट होती रहेगी।
कैसा लगा आपको हमारा आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।