
हम सोचते हैं कि समुद्र की दुनिया बेहद खूबसूरत दुनिया है। जहाँ आप कई दिनों तक घूम सकते हैं, समुद्र की लहरों का मजा उठा सकते हैं। लोग समुद्र के बीच पर यही सब करने जाते हैं। कहते हैं समुद्र से सूरज को डूबते हुए देखना बेहद खूबसूरत होता है। समुद्र किनारे चलना एक अलग एहसास होता है। ये सब कही-सुनी बातें हैं जो हमारे मन में समुद्र के लिए एक आकर्षण बना देता है लेकिन क्या सच में भारत के समुद्र तट ऐसे होते हैं?
असल में भारत के बीच ऐसे नहीं होते हैं। ये तो बस हमारे जेहन में एक एक छवि बना दी गई है। असल में समुद्र हमें कुछ घंटों में ही बोर कर देता है। पूरे दिन समुद्र एक जैसा बना रहता है। ये खूबसूरती की बात हो गई लेकिन समुद्र तट पर बहुत कुछ ऐसा है जिसे जानकर आपको बीचों से नफरत होने लगेगी। समुद्र बीच न जाने के या नफरत करने के बहुत सारी वजहें जिनको जानने के बाद आप इस खूबसूरत कहे जाने वाले जहाँ में जाने का सोचेंगे भी नहीं।
1. बीच बहुत ज्यादा गंदे होते हैं

बंगाराम बीच, लक्षद्वीप क्रेडिट: विकिपीडिया
2. पानी हमेशा लुभाता नहीं है

बीच नंबर 5, हैवलॉक, अंडमान द्वीप समूह क्रेडिट: 1ईव
3. यहाँ पार्टियों के अलावा कुछ नहीं होता है

सनबर्न फेस्टिवल, गोवा क्रेडिट: विकीपीडिया
कुछ भी नहीं!

सनबर्न फेस्टिवल, गोवा क्रेडिट: सनबर्न फेस्टिवल
4. बीच पर हमेशा भीड़ और शोर शराबा होता है

कावारत्ती आइलैंड, लक्षद्वीप श्रेय: इंडिया ट्रैवल्स
5. नजारा एक जैसा ही बना रहता है

अंडमान बीच पर डूबते सूरज का नजारा श्रेयः दमित्री सुमन।

6. रोमांच की कमी

एलीफैंट बीच, हैवलॉक आइलैंड श्रेयः एमएसडीएन होलिडे।
कभी भी नहीं होता!

सैंड स्कलपचर, कोणार्क, श्रेयः परषोत्तम लाल टंडन।
7. कोई पर्सनल स्पेस नहीं होता है

पालोलेम बीच, गोवा श्रेयः अरुंधति श्रीधर।
ऐसी कोई जगह नही जहाँ आप शांति से बैठ सकें।

8. अच्छी क्वालिटी के खाने की कमी

यहाँ आपको बढ़िया खाने की आपको एक ढंग की जगह नहीं मिलेगी।


9. बीच पर गाय-भैंस के साथ देखें नजारा

अंजुना बीच, गोवा श्रेयः अरुंधति श्रीधर।

दीयू, श्रेयः हरलील कालसी।
10. आपको यहाँ बढ़िया लोग नहीं मिलेंगे

एक भी नहीं!

11. यहाँ करने को कुछ नहीं है

कुछ भी नहीं!

मैं भारत के समुद्र तट के बारे में कमी बता रही हूँ तो इसका ये मतलब नहीं है कि मुझे भारत अच्छा नहीं लगता। मैं भी भारतीय हूँ और मुझे भारत से प्यार है लेकिन सच को सच की तरह कहा जाए तो सही रहता है। मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगा क्योंकि अब आपको समुद्र तट के बारे में वो बातें पता हैं जो आपको कोई नहीं बताता।
क्या आपने कभी भारत के किसी बीच की सैर की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।