11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं

Tripoto
Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं by Rishabh Dev

हम सोचते हैं कि समुद्र की दुनिया बेहद खूबसूरत दुनिया है। जहाँ आप कई दिनों तक घूम सकते हैं, समुद्र की लहरों का मजा उठा सकते हैं। लोग समुद्र के बीच पर यही सब करने जाते हैं। कहते हैं समुद्र से सूरज को डूबते हुए देखना बेहद खूबसूरत होता है। समुद्र किनारे चलना एक अलग एहसास होता है। ये सब कही-सुनी बातें हैं जो हमारे मन में समुद्र के लिए एक आकर्षण बना देता है लेकिन क्या सच में भारत के समुद्र तट ऐसे होते हैं?

असल में भारत के बीच ऐसे नहीं होते हैं। ये तो बस हमारे जेहन में एक एक छवि बना दी गई है। असल में समुद्र हमें कुछ घंटों में ही बोर कर देता है। पूरे दिन समुद्र एक जैसा बना रहता है। ये खूबसूरती की बात हो गई लेकिन समुद्र तट पर बहुत कुछ ऐसा है जिसे जानकर आपको बीचों से नफरत होने लगेगी। समुद्र बीच न जाने के या नफरत करने के बहुत सारी वजहें जिनको जानने के बाद आप इस खूबसूरत कहे जाने वाले जहाँ में जाने का सोचेंगे भी नहीं।

1. बीच बहुत ज्यादा गंदे होते हैं

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 1/20 by Rishabh Dev

बंगाराम बीच, लक्षद्वीप क्रेडिट: विकिपीडिया

2. पानी हमेशा लुभाता नहीं है

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 2/20 by Rishabh Dev

बीच नंबर 5, हैवलॉक, अंडमान द्वीप समूह क्रेडिट: 1ईव

3. यहाँ पार्टियों के अलावा कुछ नहीं होता है

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 3/20 by Rishabh Dev

सनबर्न फेस्टिवल, गोवा क्रेडिट: विकीपीडिया

कुछ भी नहीं!

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 4/20 by Rishabh Dev

सनबर्न फेस्टिवल, गोवा क्रेडिट: सनबर्न फेस्टिवल

4. बीच पर हमेशा भीड़ और शोर शराबा होता है

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 5/20 by Rishabh Dev

कावारत्ती आइलैंड, लक्षद्वीप श्रेय: इंडिया ट्रैवल्स

5. नजारा एक जैसा ही बना रहता है

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 6/20 by Rishabh Dev

अंडमान बीच पर डूबते सूरज का नजारा श्रेयः दमित्री सुमन।

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 7/20 by Rishabh Dev
श्रेयः फकेट।

6. रोमांच की कमी

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 8/20 by Rishabh Dev

एलीफैंट बीच, हैवलॉक आइलैंड श्रेयः एमएसडीएन होलिडे।

कभी भी नहीं होता!

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 9/20 by Rishabh Dev

सैंड स्कलपचर, कोणार्क, श्रेयः परषोत्तम लाल टंडन।

7. कोई पर्सनल स्पेस नहीं होता है

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 10/20 by Rishabh Dev

पालोलेम बीच, गोवा श्रेयः अरुंधति श्रीधर।

ऐसी कोई जगह नही जहाँ आप शांति से बैठ सकें।

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 11/20 by Rishabh Dev
गोवा श्रेयः अरुंधति श्रीधर।

8. अच्छी क्वालिटी के खाने की कमी

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 12/20 by Rishabh Dev
गोवा श्रेयः विकीपीडिया।

यहाँ आपको बढ़िया खाने की आपको एक ढंग की जगह नहीं मिलेगी।

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 13/20 by Rishabh Dev
गोवा श्रेयः स्टेफेन बार्बर।

9. बीच पर गाय-भैंस के साथ देखें नजारा

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 15/20 by Rishabh Dev

अंजुना बीच, गोवा श्रेयः अरुंधति श्रीधर।

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 16/20 by Rishabh Dev

दीयू, श्रेयः हरलील कालसी।

10. आपको यहाँ बढ़िया लोग नहीं मिलेंगे

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 17/20 by Rishabh Dev
गोवा, श्रेयः फ्लिकर।

एक भी नहीं!

Photo of 11 वजहें जो साबित करती हैं कि भारत के बीच खूबसूरत नहीं होते हैं 18/20 by Rishabh Dev
गोवा, श्रेयः फ्लिकर।

11. यहाँ करने को कुछ नहीं है

कुछ भी नहीं!

मैं भारत के समुद्र तट के बारे में कमी बता रही हूँ तो इसका ये मतलब नहीं है कि मुझे भारत अच्छा नहीं लगता। मैं भी भारतीय हूँ और मुझे भारत से प्यार है लेकिन सच को सच की तरह कहा जाए तो सही रहता है। मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगा क्योंकि अब आपको समुद्र तट के बारे में वो बातें पता हैं जो आपको कोई नहीं बताता।

क्या आपने कभी भारत के किसी बीच की सैर की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads