11 शानदार अनुभव, जो आपको सिंगापुर में देखने को मिलेंगे, कहीं और नहीं

Tripoto

सिंगापुर भारत के उन नज़दीकी देशों में एक है जिसकी तरफ़ भारतीय दिल लगाए रहते हैं। सिंगापुर दुनिया के उन दिलचस्प देशों में भी आता है जहाँ कुछ ऐसे अनुभव भी जीने को मिलते हैं जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसी ही रोचक जानकारियों से मिलाना चाहते हैं, जिनकी मदद से आप सिंगापुर के अपने ट्रिप को और भी यादगार अनुभव बना सकते हैं।

1. विंटेज वेस्पा पर शहर का चक्कर

शहरों को आप लोकल गाड़ियों से घूमते हुए देखने का भी आनंद ले सकते हैं लेकिन अगर आप सिंगापुर में हैं तो आपके पास मौक़ा है एक नई शानदार विंटेज वेस्पा में बैठकर शहर को घूमने का। अपनी इस विंटेज वेस्पा में बैठकर शहर घूमने का एक अलग रोमांचक अनुभव तो है ही, साथ में आप अपने इंस्टाग्राम के लिए ढेर सारी अनोखी तस्वीरों का कोलाज बनाएँगे, वो अलग।

2. सेल्फ़ी कॉफ़ी का अनोखा मज़ा

फ़र्ज़ करिए कि आप अपनी कैपेचीनो कॉफ़ी का आनंद लेने के लिए किसी रेस्तराँ में आते हैं। आप कॉफ़ी के लिए ऑर्डर करते हैं, जो कॉफ़ी आती है उसमें आपकी ही तस्वीर हो तो कैसा लगेगा? सेल्फ़ी कॉफ़ी एक बिल्कुल नया ट्रेंड है जिसे लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं। सिंगापुर के कॉफ़ी हाउस में आपको यह ट्रेंड ख़ूब देखने मिलेगा। यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ सेल्फ़ी कॉफ़ी का मजा ले सकते हैं।

3. दुनिया के सबसे बड़े ग्रीनहाउस में घुमक्कड़ी करें

यूँ तो सिंगापुर में सभी गार्डन्स बाइ द बे का नाम जानते हैं। सिंगापुर की इस मशहूर जगह में दुनिया का सबसे बड़ा पार्टी का उत्सव होता है। लेकिन इसी गार्डन्स बाइ द बे में एक ऐसी जगह भी है, जहाँ आप सुकून और शान्ति की खोज में फ़्लॉर डोम और क्लाउड फॉरेस्ट तक पहुँच ही जाएँगे। यहाँ पर दुनिया के कोने कोने से लोग आते हैं जहाँ आप सबसे ग्रीनहाउस से उगने वाले फूलों को निहार सकते हैं।

4. डोनट बोट में घुमक्कड़ी का मज़ा

सिंगापुर में घूमने का नया रोमांचक अनुभव आपको डोनट में घुमक्कड़ी का मिलेगा। आप इस तैरते हुए डोनट के आकार वाले इस बोट में डूबते हुए सूरज को देखने का आनंद ले सकते हैं। अगर आप सुबह के वक़्त आ रहे हैं तो दोपहर के खाने की भी बुकिंग कर सकते हैं। आपको डोनट में घूमने का यह अनुभव केवल यहाँ पर ही मिलेगा।

5. हॉकर में देसी स्वाद चखने का मज़ा

जैसा कि सब जानते हैं कि सिंगापुर में आपको सबसे शाही और आलीशान होटलों में रहने का मौक़ा मिल सकता है, लेकिन अगर आप सच में सिंगापुर के देसी स्वाद का मज़ा लेना चाहते हैं तो आपको यहाँ के हॉकर में आना चाहिए। हॉकर सेंटर सिंगापुर के स्ट्रीट फ़ूड स्टॉल हैं जहाँ पर आप एक ही जगह पर कई प्रकार के खाने का आनंद ले सकते हैं। हॉकर में देसी स्वाद चखने का एक अलग ही अनुभव होता है, जो आपको किसी शाही होटल या रेस्तराँ में नहीं मिलेगा।

6. पलाउ उबिन तक बंबोट क्रूज़ का मज़ा लें

पलाउ उबिन सिंगापुर का आख़िरी गाँव है जहाँ पर आने का अनुभव यहाँ के सबसे अलग अनुभवों में एक है। पानी से घिरे इस गाँव में आने का तरीक़ा है बंबोट क्रूज़। चांगी पॉइंट से पलाउ उबिन का 10 मिनट का सफ़र आपके जिए अब तक के सबसे रोमांचक सफ़र में एक होगा। पलाउ उबिन सिंगापुर की उन ख़ास जगहों में एक है, जहाँ पर अभी तक आपको गाँव और देसी प्राकृतिक जगहों को देखने का मौक़ा मिलेगा।

7. सिंगापुर के लज़ीज़ व्यंजन बनाना सीखें

सिंगापुर पूरी दुनिया में घूमने की जगहों के साथ ही अपने लज़ीज़ खाने के लिए भी विख्यात है। यहाँ पर आएँ और सिंगापुर के लज़ीज़ खाने का आनंद न लें, तो फिर जाने का क्या ही मतलब है? लेकिन सिंगापुर के खाने को आप घर बैठे भी तैयार कर सकते हैं। आप सिंगापुर में रहते हुए सिंगापुर के इन लज़ीज़ खाने को सीख भी सकते हैं। यहाँ पर इन्हें बनाने के लिए क्लास भी लगाई जाती हैं, जिनकी मदद से आप सिंगापुर से लौटने के बाद भी इस लज़ीज़ खाने को अपने घर पर बना सकते हैं।

8. एशियाई सभ्यता के संग्रहालय को देखने जाएँ

दुनिया को क़रीब से जानने की इच्छा रखने वालों के लिए यह संग्रहालय सच में स्वर्ग है। सिंगापुर और दक्षिण पूर्व एशिया के जन्म, उसकी सभ्यता और इतिहास से जुड़ी जो जानकारी आपको यहाँ मिलेगी, वह शायद ही कहीं और मिले। तीन तलों के इस संग्रहालय में 1,300 से अधिक कलाकृतियाँ मौजूद हैं। यहाँ पर कई बार ऐतिहासिक चीज़ों की प्रदर्शनी लगती है और दिन में दो बार फ़्री में गाइड के साथ टूर भी उपलब्ध कराया जाता है।

9. पेड़ों पर ऊपर घुमक्कड़ी का आनंद लें

अगर आप सिंगापुर में शहर से थोड़ा दूर किसी सुकून भरी जगह जाना चाहते हैं, तो पेड़ों पर बना ये 10 किमी0 लम्बा स्पेस काफ़ी अच्छा रहेगा। यह आपके लिए एक शानदार अनुभव होगा जब आप पेड़ों के बगल से होते हुए घुमक्कड़ी कर रहे होंगे। इस रास्ते पर आप हेंडरसन ब्रिज से होते हुए गुज़रेंगे, जो कि सिंगापुर का ससबसे ऊँचा पैदल चलने वाला ब्रिज है।

10. कैंपोंग ग्लैम में खोने का मज़ा लें

कैंपोंग ग्लैम, जितना इसका नाम विचित्र है, उतनी ही यह जगह भी। सिंगापुर में गार्डन्स बाइ द बे से भी ज़्यादा जीवंत इस जगह पर जब आप घूमने आएँगे, तो यहाँ का ग्लैमर आपको अलग ही रूप से आकर्षित करेगा। आप यहाँ पर अपने परिवार और दोस्तों के लिए गिफ्ट ख़रीद सकते हैं। यहाँ की रंग बिरंगी दुनिया आपको ख़ूब आकर्षित करेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।

इसके साथ ही यहाँ पर खाने के लिए भी कई क़िस्म के रेस्तराँ मिल जाएँगे। सूशी रेस्तराँ से लेकर टैको जॉइंट तक और कॉकटेल का भी आनंद यहाँ लिया जा सकता है।

11. एक्वेरियम में एक रात के लिए ठहरें

सिंगापुर के इस नज़ारे को देखकर आप यही सोचेंगे कि काश ये मौक़ा आपको भारत में भी मिल सकता। पानी के भीतर समुद्री जीवन से रूबरू कराता यह S.E.A. एक्वेरियम सैंटोसा में मौजूद है। किसी ख़ास के साथ समय बिताने के लिए आप ओशन ड्रीम्स पैकेज लें जिसमें आप पूरे एक दिन के लिए इस ख़ास मरीन होटल के अंदर ठहर सकते हैं। यहाँ पर पानी के जीवों की 100,000 से अधिक आबादी मौजूद है जिन्हें देखने के लिए आप पूरी रात जागना चाहेंगे।

सिंगापुर का ट्रिप आपको जीवन के कुछ ऐसे अनुभव सिखाता है, जो आपको केवल यहाँ पर ही जीने को मिलेंगे। इसलिए आप जब भी सिंगापुर आने का प्लान बनाएँ, तो इन ख़ास और रोचक अनुभवों को जीना बिल्कुल न भूलें। अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिलचस्प क़िस्से साझा करने का मौक़ा तो मिलेगा ही, साथ ही ऐसी यादें भी रहेंगी, जो आप जीवन भर याद रखना चाहेंगे।

सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें

Further Reads