भूल कर भी मत बनाना इन 10 जगहों पर घूमने जाने का प्लान

Tripoto
Photo of भूल कर भी मत बनाना इन 10 जगहों पर घूमने जाने का प्लान by Rishabh Dev

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि घुमक्कड़ी की दुनिया में कुछ बहुत अच्छी सूचियाँ हैं। इन सूचियों में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जगहों की सूचियों और टॉप-10 लिस्ट समेत कई सारी सूचियाँ हैं लेकिन हम आपको घूमने के लिहाज़ से दुनिया की सबसे ख़राब जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन जगहों को ख़राब इसलिए कहा गया है कि सैलानियों पर इन जगहों ने अच्छा प्रभाव नहीं डाला है। उम्मीद से कमतर, बहुत ज़्यादा भीड़ और सुरक्षा जैसे कई कारण हैं जिस वजह से इन जगहों को घूमने के लिए ख़राब कहा गया है।

दुनिया की इन ख़राब 10 जगहों में से 4 तो अमेरिका में ही हैं। सैलानियों के लिए ख़राब होने के बावजूद लाखों लोग इन जगहों का आनंद लेने आते हैं। हम आपको दुनिया की सबसे ख़राब जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन जगहों को आप देखने जा सकते हैं लेकिन बहुत ज़्यादा उम्मीद ना रखें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

1- वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड अबू धाबी

वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड अबू धाबी में स्थित है। अबू धाबी के वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड में आनंद लेने के लिए एयर कंडीशन वाला इंडोर थीम्ड पार्क है। इस पार्क में 29 लोग एक साथ बैठकर राइड को एंजॉय कर सकते हैं। वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड में हर साल 2 मिलियन से अधिक लोग आते हैं। इस पार्क में आने वाले सैलानियों में कुछ लोगों ने सकारात्मक समीक्षा दी है लेकिन ज़्यादातर लोगों ने नकारात्मक रिव्यू दिया है। इस वजह से वार्नर ब्रदर्स वर्ल्ड दुनिया की सबसे ख़राब जगहों में से एक है।

2- एफटेलिंग

एफटेलिंग यूरोप के सबसे लोकप्रिय थीम पार्कों में से एक है। एफटेलिंग थीम पार्क नीदरलैंड में स्थित है और इस पार्क को 31 मई 1952 में लोगों के लिए खोल दिया गया था। इस थीम पार्क में आकर आपको लगेगा कि आप किसी अलग दुनिया में आ गए हों। एफटेलिंग थीम पार्क को देखने के लिए हर साल 3 मिलियन से ज़्यादा लोग आते हैं। एफटेलिंग थीम पार्क के रिव्यू कई सारे अच्छे भी हैं लेकिन अधिकतर ख़राब रिव्यू की वजह से इसकी रेटिंग नीचे चली गई है।

3- यूरोपा पार्क

इस पार्क के नाम से ही समझ आ रहा है कि यूरोपा पार्क यूरोप के सबसे लोकप्रिय थीम पार्कों में से एक है। लगभग 95 हेक्टेयर में फैला यूरोपा थीम पार्क जर्मनी में स्थित है। इस थीम पार्क में 18 थीम्ड एरिया, 13 रोलर कोस्टर, सिनेमा, कैंपिंग साइट और 6 शानदार होटल भी हैं। इस थीम पार्क में इतना सब होने के बावजूद लोगों ने यहाँ के बारे में काफ़ी नकारात्मक रिव्यू दिए हैं। इस वजह से यूरोपा पार्क दुनिया की सबसे ख़राब जगहों की लिस्ट में हैं।

4- लिंकन मेमोरियल

अमेरिका में वाशिंगटन डीसी में स्थित लिंकन मेमोरियल को देखने के लिए हर साल 6 मिलियन से अधिक लोग आते हैं। लिंकन मेमोरियल अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की याद में बनवाया गया है। ज़रा सोचिए कि यहाँ आने वाले लोगों ने इस जगह को भी ख़राब रेटिंग दी है जिसमें बहुत ज़्यादा भीड़ और अच्छे से रखरखाव ना होने जैसे कई कारण अपनी समीक्षा में दर्ज किए हैं।

5- यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर

फ़ोटो क्रेडिट: पिक्साबे।

Photo of भूल कर भी मत बनाना इन 10 जगहों पर घूमने जाने का प्लान by Rishabh Dev

दुनिया की सबसे ख़राब जगहों वाली इस लिस्ट में सिंगापुर का यूनिवर्सल स्टूडियो का होना काफ़ी आश्चर्यजनक है। लाखों की संख्या में पर्यटक इस जगह को देखने के लिए आते हैं। सिंगापुर के सेंटोसा में स्थित हालीवुड केन्द्रित यूनिवर्सल स्टूडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने नेगेटिव रिव्यू दिए हैं। यहाँ आने वाले लोगों ने इसकी आलोचना की है, इसमें कई कारण हैं। नकारात्मक रिव्यू की वजह से यूनिवर्सल स्टूडियो को इस सूची में रखा गया है।

6- बुस्च गार्डन टाम्पा बे

पशु थीम पर आधारित बुस्च गार्डन टाम्पा बे अमेरिका के फ़्लोरिडा में स्थित है। 335 एकड़ में फैले इस पार्क में जानवरों की 200 से ज़्यादा प्रजातियाँ प्रदर्शित की गई हैं। ये जगह बच्चों के लिए बेहद शानदार जगह है लेकिन बड़े लोगों के लिए यहाँ पर ज़्यादा कुछ ख़ास नहीं है। अधिकांश लोगों ने इसे दुनिया के सबसे महँगे थीम पार्क होने की शिकायत की है।

7- टिवोली गार्डन

Photo of भूल कर भी मत बनाना इन 10 जगहों पर घूमने जाने का प्लान by Rishabh Dev

टिवोली गार्डन को आमतौर पर टिवोली के नाम से जाना जाता है। कोपेनहेगन में स्थित टिवोली गार्डन डेनमार्क की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। आम लोगों के लिए टिवोली गार्डन को 1843 में खोला गया था। ये दुनिया के सबसे पुराने थीम पार्क में से एक है। ज़्यादातर लोगों ने इस जगह की शिकायत ही की है।

8- ग्रेट वॉल ऑफ चाइना

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना सिर्फ़ चीन की ही नहीं दुनिया की सबसे फ़ेमस जगहों में से एक है। लाखों लोग ग्रेट वॉल ऑफ चाइना को देखने के लिए हर साल जाते हैं। ये आश्चर्य की बात की इस शानदार जगह को भी इस सूची में शामिल किया गया है। पर्यटकों ने भारी भीड़ और रखरखाव की कमी के कारण इस जगह को नापसंद किया है।

9- राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष संग्रहालय

Photo of भूल कर भी मत बनाना इन 10 जगहों पर घूमने जाने का प्लान by Rishabh Dev

राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष संग्रहालय अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित है। इस संग्रहालय की स्थापना 1946 में हुई थी और इसे आम लोगों के लिए 1976 में खोल दिया गया। हर साल 9 मिलियन से अधिक लोग राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष संग्रहालय को देखने के लिए आते हैं। यहाँ आने वाले अधिकतर पर्यटकों ने इसे अति व्यावसायिक और पुरानी प्रदर्शनी के रूप में नकारात्मक रिव्यू दिया है।

10- यूनिवर्सल आइलैंड्स ऑफ एडवेंचर

Photo of भूल कर भी मत बनाना इन 10 जगहों पर घूमने जाने का प्लान by Rishabh Dev

यूनिवर्सल आइलैंड्स ऑफ एडवेंचर अमेरिका के फ़्लोरिडा के ऑरलैंडो में स्थित है। इस थीम पार्क में हर साल 80 लाख लोग आते हैं। इस थीम पार्क में जुरासिक पार्क, हैरी पॉटर की दुनिया, स्पाइडर मैन और बैटमैन समेत कई शानदार आकर्षण देखने को मिलेंगे। यहाँ आने वाले 30% से अधिक लोगों को ये आकर्षण पसंद नहीं आया है।

क्या आप दुनिया की इन जगहों में से किसी जगह पर पहले गए हैं? आपका अनुभव कैसा था? क्या आपको लगता है कि यह सूची बिल्कुल सही है? अपनी राय कमेंट बॉक्स में शेयर करें।

ये अनुवादित आर्टिकल है, ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads