गोवा का नाम सुनते ही, लोगों की आँखों में एक अलग सी चमक आ जाती है, और आए भी क्यों ना, आखइर यूँ ही इसे देश की पसंदीदा बीच डेस्टिनेशन का खिताब नहीं मिला!
लेकिन गोआ इतना मशहूर है कि हर जगह एक बड़ी भीड़ पहुँच ही जाती है। ऐसे में अगर गोवा में शांति से वक्त गुज़ारना हो तो कहाँ घूमा जाए? ये सवाल गोवा की प्लानिंग करते वक्त आपके भी दिमाग में ज़रूर आया होगा। तो इस सवाल का जवाब देने का वक्त आ गया है।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
तो ये हैं गोवा की कुछ वो जगहें, जिनका पता उन यात्रियों को भी नहीं है, जो गोवा हर साल आते हैं!
मोल्लेम नेशनल पार्क और भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी गोवा में वनस्पतियों और जीवों के एक अहम केंद्र हैं, लेकिन फिर भी गोवा के छिपे खज़ानों में से एक हैं। मोल्लेम नेशनल पार्क जहाँ साँप और रेंगने वाले जीवों के लिए जाना जाता है वहीं महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी तेंदुए, गौर और स्लॉथ भालू के लिए मशहूर है। इन कुदरती आवासों के बीच समय बिताना गोवा टूरिज़म की सस्टेनेबल ग्रोथ को बढ़ावा देने का एक अच्छा तरीका है।
कम्बर्जुआ नहर
अगर आप किसी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में बैठकर मगमच्छों को देखने का इंतज़ार नहीं करना चाहते तो कम्बर्जुआ नहर में बोट लेकर पहुँच जाएँ और ये शानदार जानवार आपको अपने असली रूप और कुदरत में दिखजाएगा। इस संकरी सी नहर के बारे में गोवा में कुछ ही लोगों को पता है।
वेलकम हेरिटेज पंजिम इन
वेलकम हेरिटेज पंजिम इन फाउंटेनहस के लैटिन क्वार्टर के बीच बनी एक आकर्षक इमारत है। इमारत पुर्तगाली विरासत की है और आज भी नवीकरण के बावजूद अपनी पुरानी जड़ों और वास्तुकला को संजोए रखा है।
संगम तालुका का ये छोटा सा तालाब, वाकई में गोवा में छिपी एक अनोखी जगह है। अगर आप यहाँ ताली बजाते हैं या तेज़ कदमों से चलते हैं तो ये झील पर एक अजीब प्रकिया होती है और झील की सतह पर बुलबुले उठने शुरू हो जाते हैं, ये नज़ारा वाकई अनोखा है। जोर देते हैं, तो पानी से तत्काल प्रतिक्रिया होती है। सतह बुदबुदाती शुरू होती है और काफी आकर्षक दृश्य है।
इसका कारण झील के नीचे मौजूद वनस्पति में मौजूद मीथेन गैस है जो किसी भी हलचल से बाहर आने लगती है और बुलबुले बनने शुरू हो जाते हैं।
गोवा- कर्नाटक- महाराष्ट्र की सीमा के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित, चोरला एक शानदार, बादलों से घिरा ट्रॉपिकल फॉरेस्ट है। बीच पसंद लोगों के लिए गोवा में हरी घाटी का ये नज़ारा एक अच्छे सरप्राइज़ की तरह है।
हरवालेम वॉटरफॉल
ये 50 मीटर ऊँचा झरना शायद उन लोगों के लिए उतना मज़ेदार ना हो जिन्होंने दूधसागर झरने देखा है। लेकिन बहुत से लोग इस शांत और भीड़ से दूर, इस छोटे से झरने को नहीं जानते हैं जो पानी की आवाज़ के साथ कुछ शांत समय बिताने के लिए परफेक्ट हैं।
इस वॉटरफॉल के आसपास गोवा में रुद्रेश्वर मंदिर और अरवालेम गुफाओं जैसे अन्य छिपे हुए स्थान हैं।
अरवालेम गुफाएँ
गोवा में पांडवों और महाभारत के समय में पहाडड़ काटकर बनाइ गई गुफाएं पूर्व-ऐतिहासिक जीवन के स्मारक हैं। ये गुफाएँ हाल ही में खोजी गई हैं और कहा जाता है कि अपने अज्ञातवास के दौरान पांडव यहाँ रुके थे।
रिबंदर से एक फेरी राइड दूर ये पक्षी अभयारण्य चोराओ द्वीप पर स्थित है। प्रवासी महीनों के दौरान पक्षी साइबेरिया से यहाँ आते हैं, और इन्हें देखने का सबसे अच्छआ मौका सुबह का है।
क्वेरिम बीच
क्वेरिम बीच गोवा का सबसे उत्तरी समुद्र तट है। इसकी सुंदरता साफ सफेद रेत, तेज़ लहरों और इस बात में है कि आप यहाँ एक नदी को अरब सागर से मिलते हुए देख सकते हैं। कुछ शैक्स के साथ एक शांत समुद्र तट, यह गोवा में छिपी हुई उन जगहों में से एक है जिसकी तलाश हर एकान्त पसंद यात्री को रहती है।
नदी के उस पार तिरकोल किला खड़ा है जो अब एक रिज़ॉर्ट है।
यह 17 वीं शताब्दी का पुर्तगाली किला है जो हिंद महासागर पर एक चट्टान के ऊपर स्थित है। सात कमरों के साथ, जिनका नाम सप्ताह के एक-एक दिन के नाम पर रखा गया है, ये किला पूरे गोवा में सबसे शानदार नज़ारे पेश करता है। अगर आप एक कमरा किराए पर लेते हैं तो यहाँ एक स्वादिष्ट गोवन लंच के लिए तैयार रहें। कॉकटेल का सूर्यास्त का मज़ा और पेरों को सहलाती समुद्र की लहरें, ये अनुभव बेहद नायाब है।
तो अब तो आप मान गए होंगे कि गोवा में सिर्फ समुद्रतट और पार्टी ही नहीं, कई ऐसे नगीने भी हैं, जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ों की नज़रों से छिपे हुए हैं।
क्या आप कभी गोवा गए हैं? अपनी अनुभव और यात्रा के किस्से यहाँ लिखें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।